Bakwas News

पुनपुन नदी से निकलने वाला पइन में पक्का बांध बनाने से पानी का रास्ता रुका, किसानों ने किया सड़क जाम

अरवल। किंजर थाना क्षेत्र के इब्राहिमपुर पंचायत के अंतर्गत खैराडीह ग्राम के दक्षिण पुनपुन नदी के मुहाने से निकलने वाला वर्षो पुराना पईन पर पक्का बांध बना देने से पानी का रास्ता रुका इलाके के आक्रोशित किसानों ने इकट्ठा होकर शुक्रवार को दोपहर किंजर कुर्था एसएच 69 पथ को सोहरईया मोड़ के पास सड़क जाम कर दिया।   सड़क जाम की सूचना पाकर कुर्था थाना किंजर थाना की पुलिस जाम स्थल पर पहुंचकर आक्रोशित किसानों से बातचीत की किसानों ने बताया कि वर्षो पुराना पईन से रतनी प्रखंड के दर्जनों गांव में पुनपुन का पानी नदी में बाढ़ आ जाने पर जाता था।   इससे किसानों को काफी फायदा होता था सिचाई के साथ-साथ इलाके का भूजलस्तर में भी सुधार हो जाता था लेकिन दो वर्षों बाद पुनपुन नदी में गत तीन-चार दिनों से काफी पानी बढ़ा है लेकिन पईन के मुहाने पर पक्का बांध बना देने से पानी का रास्ता पूरी तरह ब्लॉक हो गया है इस मुद्दे पर किसान जहानाबाद के विधायक के अलावा रतनी प्रखंड के वीडियो सीओ से बात कही गई है कुर्था के बीडीओ सीओ को भी समस्या से अवगत कराया गया है लेकिन कोई समस्या का समाधान नहीं हो पाया अंततः किसानों ने सड़क जामकर अपना आक्रोश जाहिर किया ।   जाम स्थल पर अरवल से एसडीएम रौशन कुमार डीपीआरओ मृत्युंजय कुमार पुलिस निरीक्षक कुर्था अजय कुमार अंचल अधिकारी अलका कुमारी कार्यपालक अभियंता सिंचाई विभाग जाम स्थल पर पहुंचे सबसे पहले अधिकारियों ने किसानों से बातचीत कर सड़क जाम हटाया एवं सभी अधिकारी बांध निर्माण स्थल पर जाकर मुआयना किया अधिकारियों ने कहा कि पईन में जो पक्का सीमेंटेड बांध बनाया गया है उसे अभिलंब हटाया जाएगा साथ ही दोषियों पर कार्रवाई भी की जाएगी सड़क जाम लगभग ढाई घंटे तक रहा इस दौरान जिउतिया पर्व को लेकर आने जाने वाले लोगों को कठिनाइयों का सामना भी करना पड़ा लेकिन जाम में किसान पिंडदानी यात्रियों परीक्षार्थियों एवं रोगियों एवं अति आवश्यक काम करने वाले कर्मियों को पूछ पूछ कर उन्हें जाम स्थल से निकालते रहे ताकि किसी को कोई तकलीफ नहीं हो।   इस मौके पर इब्राहिमपुर पंचायत के खैरा तथा रतनी प्रखंड क्षेत्र के बिशनपुरा पंडित विगहा साहरईया जेठियारा मालीचक महतपुरा आदि गांव के सैकड़ो किसान मौजूद थे किसानों का कहना था कि इस समस्या का प्रशासन की ओर से जल्द से जल्द निपटारा किया जाए नहीं तो फिर पुनपुन नदी में बाढ़ का पानी कम जाएगा तो फिर यह नवनिर्मित पईन का पक्का बांध हटा देने से भी कोई खास फायदा किसानों को नहीं होगा।

जिला पदाधिकारी ने सिंचाई अभियंताओं के साथ की बैठक

अरवल। जिला पदाधिकारी श्रीमती वर्षा सिंह की अध्यक्षता में सिंचाई अभियंताओं के साथ बैठक आयोजित की गई। बैठक में हर खेत को पानी संबंधित योजना पर चर्चा की गई।   जिला पदाधिकारी द्वारा कार्यपालक अभियंता खगौल प्रमंडल एवं दाउदनगर प्रमंडल को निदेशित किया गया कि वह ससमय अपना प्रतिवेदन कार्यालय में उपस्थित कराएँ। उन्हें अरवल जिले में सिंचाई की पूर्ण व्यवस्था करने हेतु भी निदेशित किया गया।   ज्ञात हो कि हर खेत तक पानी योजना अंतर्गत अरवल जिले में कुल 10 नहरों की परियोजना ली जानी है। इन सभी परियोजनाओं का क्षेत्र निरीक्षण करते हुए प्रतिवेदन विभाग में भेजा जाना है ताकि सारी परियोजनाएं ससमय पूर्ण कराई जा सके ।   जिला पदाधिकारी द्वारा कार्यपालक अभियंताओं को परियोजना समय पर पूर्ण करने हेतु भी निदेशित किया गया।   बैठक में जिला कृषि पदाधिकारी अरवल, निर्देशक ग्रामीण विकास विभाग, कार्यपालक अभियंता खगौल प्रमंडल, कार्यपालक अभियंता दाउदनगर प्रमंडल के साथ सहायक अभियंता एवं कनीय अभियंता मौजूद थे।

अपने बच्चों के लंबी उम्र के लिए जिउतिया व्रत रखती है महिलाएं: डॉ. नम्रता आनंद

अरवल। जीवित्पुत्रिका व्रत पूजा हिन्दू धर्म में मनाये जाने वाला एक महत्वपूर्ण त्यौहार है जो प्रतिवर्ष माताओं द्वारा मनाया जाता है। महिलायंअपने पुत्रों के लिए हर साल आश्विन महीने की कृष्णपक्ष की अष्टमी तिथि को उपवास रखती हैं और पूजा-पाठ करती हैं।   जीवित्पुत्रिका व्रत को सामान्य भाषा में “जिउतिया” व्रत भी कहा जाता है। कहीं-कहीं इसे लोग “जितिया” व्रत के नाम से भी जानते हैं। जीवित्पुत्रिका व्रत का पर्व तीन दिनों तक चलता है।पहला दिन नहाई-खायी के नाम से जाना जाता है।   अगले दिन मुख्य जीवित्पुत्रिका व्रत का दिन होता है और माताएं इस दिन भोजन पानी के बिना कठिन उपवास रखती हैं।व्रत के अगले दिन सुबह स्नान करने के बाद पूजा आदि करके नोनी का साग, मरुआ की रोटी और तोरी की सब्जी खाकर व्रत खोला जाता है।   जिउतिया व्रत एक माँ द्वारा अपने पुत्र की लंबी आयु और स्वस्थ जीवन का वरदान प्राप्त करने के लिए किया जाता है। कठिन तपस्या करके माताएं अपनी संतान के लिए व्रत रखती हैं और भगवान से बच्चों के लिए आशीर्वाद की कामना करती हैं   जीवित्पुत्रिका व्रत के दिन महिलाएं भगवान जिउतवाहन की पूजा की जाती है। भगवान जिउतवाहन के साथ-साथ देवी और भगवान श्री कृष्ण की आराधना की जाती है। जीवित्पुत्रिका व्रत के लिए भी लोगों की धार्मिक मान्यता है कि यह उपवास रखने और भगवान जिउतवाहन की पूजा करने से उनके बच्चों को स्वस्थ और लम्बी आयु का जीवन मिलेगा।

किंजर में उड़ रही है स्वच्छता अभियान की धज्जियांं, पुनपुन नदी किनारे सुबह शाम खुले में शौच करते नजर आते नजर आते हैं लोग

अरवल। करपी प्रखंड का किंजर पंचायत को ओडीएफ घोषित हुए लगभग चार वर्ष बीत गए स्वच्छता अभियान के तहत हर-घर शौचालय निर्माण योजना के तहत ₹12000 की सरकारी अनुदान से 90% घरों में शौचालय का निर्माण भी हो चुका है लेकिन कुछ लोगों की ऐसी आदत है कि बिना सुबह शाम खुले में शौच किये उन्हें मन ही नहीं भरता है।   किंजर पुनपुन नदी के उत्तर एवं दक्षिणी इलाके में खुले में शौच करने वालों की लाइन देखी जा सकती है वही स्थिति एसएच 69 के किंजर पाली पथ में भी सुबह सवेरे देखने को आसानी से मिल जाता है।   इस संबंध में वर्तमान किंजर पंचायत के स्वच्छता पर्यवेक्षक प्रमोद कुमार एवं स्वच्छता ग्राही रामदेव कुमार ने बताया कि पूर्व में स्वच्छता ग्राही वाले अहले सुबह सिटी बजाते हुए टॉर्च जलाते थे ताकि कोई खुले में शौच न करें उस वक्त उसका काफी असर पड़ा था सड़कों पर शौच करना बिल्कुल ही बंद हो गया था।   लेकिन अब पुन: खुले में लोग शौच करने लगे जिनके घरों में शौचालय बना हुआ है वह लोग भी घर के शौचालय में शौच नहीं कर खुले में शौच करना पसंद करते हैं।   अरवल किंजर पथ के कोहरौल ग्राम के पश्चिम एनएच 110 पर सड़क मार्ग पर काफी मात्रा में शौच किया आपको मिलेगा नाक का श्वास रोककर साइकिल एवं बाइक सवार उस क्षेत्र से गुजरते हैं कहनें का मतलब यह है कि करपी प्रखंड क्षेत्र में लाखों रुपए खर्च कर नुक्कड़ नाटक बैनर पोस्टर के माध्यम से हर पंचायत के हर गांव और टोला पर प्रचार किया गया था लेकिन सारी की सारी मेहनत अब बेकार नजर आती है।

मुस्लिम समाज के लोग पूरी तरह हैं जागरूक: हारून राशिद मल्लिक

अरवल। बिहार में हुये जातीय जनगणना के पश्चात आज कुर्था प्रखंड क्षेत्र के पैनाठी गाँव मे मुस्लिम समाज के बुद्धिजीवियों ने कॉंग्रेस पार्टी के प्रदेश प्रवक्ता हारून रशीद मल्लिक की अध्यक्षता में आयोजित बैठक के दौरान प्रदेश में मुस्लिम समाज के 17.70 प्रतिशत जैसी बड़ी आबादी को मद्देनजर रखते हुये राजनीति में समुचित भागीदारी की माँग की है।   इस दौरान लोगों ने एक स्वर में कहा कि इतनी बड़ी आबादी को अब तक किसी भी पार्टी ने गम्भीरता से नही लिया और इस समाज को नजरअंदाज करते रहे जो बेहद सोचनीय और विचारणीय है।   बैठक की अध्यक्षता कर रहे कॉंग्रेस नेता हारून रशीद मल्लिक ने कहा कि इतनी बड़ी आबादी को नजरअंदाज कर राजनीति करना अब किसी भी पार्टी या दल के लिये नाकाबिल ए बर्दाश्त होगा।   उन्होंने कहा कि अब मुस्लिम समाज के लोग पूरी तरह जागरूक हैं ऐसे में इस समाज की उपेक्षा कर राजनीति करने की मंशा रखने वालों को समय पर सबक सिखाया जायेगा।   बैठक के दौरान पूर्व जिला परिषद अध्यक्ष मशकूर अहमद, अखिल भारतीय किसान महासभा के जिलाध्यक्ष जनकदेव उर्फ गाँधी जी इंजीनियर सरवर आलम, अमीनुल हक उर्फ लड्डू मल्लिक, पूर्व मुखिया प्रतिनिधि आफताब आलम उर्फ मुन्ना, मो0 शाहिद आलम, विनय कुमार दारोगा यादव तथा हामिद खान एवं मुन्नन आलम सहित सैंकड़ो लोग उपस्थित थे।

प्रशासन का नींद टूटा किंजर पिंडदान स्थल पर हुई वेरीकेटिंग

अरवल। प्रशासन का नींद टूटपितृपक्ष के सातवें दिन जिला प्रशासन के पहल पर करपी के बीडीओ राजीव कुमार सीओ संजय कुमार ने किंजर पुनपुन नदी घाट पिंडदान स्थल पर पहुंचकर पुनपुन नदी पक्का सीढ़ी घाट के पास बांस से बैरीकेटिंग कराकर लाल रिबन लगा दिया गया।   इस स्थल पर पुनपुन नदी का जलस्तर लगातार बढ़ता जा रहा है।   प्रशासन ने जिउतिया पर्व एवं बाहर से आने वाले पिंडदानियों की सुरक्षा के लिए जबरदस्त बैरीकेटिंग कराया है ताकि अनजान व्यक्ति वारकेटिंग के अंदर ही रहकर स्नान करें।   इस मौके पर किंजर पंचायत के राजस्व कर्मचारी पूरे दिन पुनपुन नदी घाट पर उपस्थित रहकर वारकेटिंग का काम कराते रहे।   राजस्व कर्मचारी के साथ स्थानीय लोग धर्मेंद्र कुमार उर्फ सूरजभान सिंह सुनील सिंह सहीत कई लोग मौजूद थे।

डॉ नम्रता आनंद को मिला लाल बहादुर शास्त्री अवार्ड ऑफ एक्सीलेन्श

अरवल। इंटरनेशनल रियल मीडिया फाउंडेशन ने राजकीय-राष्ट्रीय सम्मान से अंलकृत समाज सेविका और दीदीजी फाउंडेशन की संस्थापक डॉ नम्रता आनंद को लाल बहादुर शास्त्री अवार्ड ऑफ़ एक्सीलेंस से सम्मानित किया।   डा. नम्रता आनंद ने यह सम्मान दिये जाने पर खुशी जाहिर की और इसके लिये अंतराष्ट्रीय रियल मीडिया फाउंडेशन के राष्ट्रीय महासचिव मनोज कुमार श्रीवास्तव का शुक्रिया अदा किया है।उन्होंने कहा यह मेरे लिये गौरव का क्षण है कि इंटरनेशनल रियल मीडिया फाउंडेशन ने मुझे लाल बहादुर शास्त्री अवार्ड ऑफ़ एक्सीलेंस से सम्मानित किया है।   जय जवान..जय किसान का नारा देने वाले शास्त्री जी ने देश की स्वतंत्रता में सहयोग करने के साथ ही प्रधानमंत्री रहते हुए किसानों को आत्मनिर्भर बनाने एवं सेना को मजबूत करने के लिए बहुत से प्रयास किये।लाल बहादुर शास्त्री जी सादा जीवन, सरल स्वभाव, ईमानदारी और अपनी दृढ़ता के लिए जाने जाते थे।लाल बहादुर शास्त्री पूरे देश के लिए पूज्यणीय हैं।   उनकी आजादी की लड़ाई में अहम भूमिका थी। युवाओं को उनके पदचिह्नों पर चलने की आवश्यकता है। राष्ट्र उनके योगदान को कभी भूला नहीं सकता। उनके जीवन से सबको सीख लेनी चाहिए। उनके बताए रास्ते पर चलने की जरूरत है।   उल्लेखनीय है कि डा.नम्रता आनंद को केन्द्रीय चयन समिति ने वर्ष 2004 में राष्ट्रीय विकास और सामाजिक सेवा में किये गये उत्कृष्ठ कार्य के लिये राष्ट्रीय यूथ अवार्ड सम्मान से सम्मानित किया। वर्ष 2019 में उन्हें मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने बिहार की सर्वश्रेष्ठ 20 शिक्षकों में सम्मानित किया। वर्ष 2020 में डा.नम्रता आनंद ने कुरथौल के फुलझड़ी गार्डेन में संस्कारशाला की स्थापना की। संस्कारशाला के माध्यम से गरीब और स्लम एरिया के बच्चों का नि.शुल्क शिक्षा, संगीत, सिलाई-बुनाई और डांस का प्रशिक्षण दिया जाता है।

पंचायती राज विभाग से संबंधित समीक्षात्मक बैठक का आयोजन

अरवल। जिला पदाधिकारी वर्षा सिंह के निर्देश पर अरवल विकास आयुक्त रविंद्र कुमार के नेतृत्व में समाहरणालय के सभा कक्ष में पंचायती राज विभाग से संबंधित समीक्षात्मक बैठक का आयोजन किया गया।   विकास आयुक्त एवं पंचायती राज पदाधिकारी के द्वारा जिले के सभी पंचायत का ब्यौरा लिया गया। तथा उपस्थित सभी पंचायत सचिवों को निर्देशित किया गया कि अपने-अपने पंचायत को जेम पोर्टल पर एक सप्ताह के अंदर रजिस्टर कराना सुनिश्चित करेंगे।   बैठक में उपस्थित सभी लोगों को बताया गया कि कोई भी खरीदारी जेम पोर्टल के जरिए किया जाएगा इसके लिए जेम पोर्टल पर प्राइमरी यूजर एवं सेकेंडरी यूजर के तहत पंजीकरण करना सुनिश्चित करेंगे। वही पंचायती राज पदाधिकारी मृत्युंजय कुमार द्वारा सभी पंचायत सचिव को निर्देशित किया गया कि पंचायत विकास सूचकांक पोर्टल पर सभी विभागों से समन्वय कर 31 अक्टूबर तक डाटा उपलब्ध करना सुनिश्चित करेंगे।   वही पेयजल से संबंधित नल जल योजना को पी एच ई डी विभाग को शीघ्र हस्तांतरित करने का निर्देश दिया गया। वही करपी पंचायत को अंकेक्षण से संबंधित लंबित मामले को अति शीघ्र निष्पादन करने का निर्देश दिया गया। सभी पंचायत सचिव को विकास आयुक्त के द्वारा पंचायत भ्रमण करने का निर्देश दिया गया। जिसमें पंचायत के समस्या से भली-भांति परिचित हो सके इसके साथ ही उप विकास आयुक्त द्वारा सभी पंचायत सचिव को निर्देशित किया गया कि जितने भी नवनिर्मित है उन्हें जल्द से जल्द चालू कराया जाए।   जिले में कुल नलकुप की संख्या 72 है जिसमें चालू नलकूप 41 एवं 31 नाल कुप बंद पड़े है। जो बंद नलकूप को जल्द से जल्द चालू कराने का निर्देश में दिया गया। तो वहीं पंचायती राज पदाधिकारी द्वारा सभी सचिवों को सलाह दी गई की वंशावली से संबंधित मामले को प्रमाणित करने का मामला अभी और अनिर्णित है इसलिए कोई भी पंचायत सचिव वंशावली प्रमाण पत्र को प्रमाणित नहीं करेंगे। इस तरह से पंचायत से संबंधित अनेक मामले की समीक्षा की गई एवं सक्षम पदाधिकारी द्वारा पंचायत सचिव को जरूरी निर्देश दिए गए |

मनोज कुमार श्रीवास्तव सम्मानित किए गए

अरवल । लाल बहादुर शास्त्री अवार्ड ऑफ़ एक्सीलेन्श से सम्मानित हुये मनोज कुमार श्रीवास्तव नयी दिल्ली इंटरनेशनल रियल मीडिया फाउंडेशन ने मनोज कुमार श्रीवास्तव को लाल बहादुर शास्त्री अवार्ड ऑफ़ एक्सीलेंस से सम्मानित किया।   मनोज कुमार श्रीवास्तव अंतराष्ट्रीय रियल मीडिया फाउंडेशन के राष्ट्रीय महासचिव हैं। मनोज कुमार श्रीवास्तव ग्लोबल कायस्थ कॉन्फ्रेंस संगठन के ग्लोबल उपध्यक्ष हैं। वह सामाजिक क्षेत्र में महत्वपूर्ण भूमिका निभाते हैं। उन्हें ग्लोबल कायस्थ कॉन्फ्रेंस ह्यूमन राइट्स समेत कई संस्था से कई इंटरनेशनल एवं राष्ट्रीय अवार्ड मिल चुका है।   मनोज कुमार श्रीवास्तव ने लाल बहादुर शास्त्री अवार्ड ऑफ़ एक्सीलेन्श दिये जाने पर रियल मीडिया फाउंडेशन के पदाधिकारी को साधुवाद देते हुए आभार व्यक्त किया है।   मनोज कुमार श्रीवास्तव को लाल बहादुर शास्त्री अवार्ड ऑफ़ एक्सीलेन्श दिये जाने पर उनके शुभचिंतक उन्हें बधाई दे रहे हैं।

आश्रय ओल्ड एज मे वृद्धजनों के बीच शाल एवं खाद्य सामग्री का वितरण

अरवल। आश्रय चैरीटेबल ट्रस्ट द्वारा संचालित वृद्धाश्रम आश्रय ओल्ड एज होम में जानेमाने स्पैनिश गिटारिस्ट प्रवीण कुमार बादल की बड़ी सुपुत्री सुरभि सिन्हा के जन्मदिन के अवसर पर वृद्धजनों के बीच शॉल और खाद्य सामग्री का वितरण किया गया।   कार्यक्रम का संयोजन अश्विनी कुमार सिन्हा और स्वर्गीय रत्नेश कुमारी के सुपुत्र प्रवीण कुमार बादल और दीदीजी फाउंडेशन की संस्थापिका-समाजसेवी डॉ नम्रता आनंद ने किया। इस दौरान वृद्धजनों के बीच शॉल और खाद्य सामग्री का वितरण किया गया।   इस अवसर पर डा. नम्रता आनंद ने कहा, सभी व्यक्ति को एक न एक दिन वृद्ध होना है। ऐसे में घर एवं समाज में वृद्ध लोगों के सम्मान में कोई कोर कसर नहीं बरतनी चाहिए। वृद्धजनों का सम्मान एवं सेवा करना, ईश्वर की सेवा करने के समान है। बुजुर्ग परिस्थिति में हमारा मार्गदर्शन करते हैं, हमें रास्ता दिखाते हैं बुजुर्ग ही हमें अच्छे संस्कार देते हैं, हर तरह से हमारी मदद करते हैं यदि हम वृद्धों की सेवा नहीं करते हैं तो ईश्वर हमसे बिल्कुल भी प्रसन्न नहीं होता।वृद्धाश्रम में रहने वाले वृद्ध माता-पिताओं को हमारी, हमसब की ज़रूरत है, इसलिए हमें भी उनके प्रति अपना दायित्वों को निभाना चाहिए।   प्रवीण कुमार बादल ने कहा,हम सभी का परम कर्तव्य है कि हम बुजुर्गों को पूरा मान सम्मान दें और उनके प्रति अपने हर एक कर्तव्य को निभाना तभी हम जीवन को सही ढंग से जी सकते हैं और जीवन में आगे बढ़ सकते हैं क्योंकि वृद्धों की सेवा ही ईश्वर की सेवा होती है।वरिष्ठजन घर की धरोहर है, वे हमारे संरक्षक एवं मार्गदर्शक है।वो हमारे लिए अनुभवों का ख़ज़ाना हैं।वृद्धजनों का हमें सम्मान करना चाहिए तथा उनके जीवन अनुभवों से युवा पीढ़ी को सीख लेनी चाहिए।   इस अवसर पर आश्रय चॉरिटेबल ट्रस्ट के कोषाध्यक्ष राकेश कुमार गाधी, प्रवीण कुमार बादल के बड़े भाई रवीश कुमार, भाभी शिवानी सिन्हा, पत्नी निधि सिन्हा, भतीजी सिल्की सिन्हा, पुत्री,श्रृष्टि सिन्हा ,भतीजा आयुष राज,पीयूष राज ,वरिष्ठ पत्रकार सुधीर मधुकर, चदू प्रिंस समेत कई लोग मौजूद थे।   मौके पर उपस्थित सभी गणमान्य लोगों को अंगवस्त्र देकर सम्मानित किया गया। राकेश कुमार गांधी ने बताया कि आश्रय ओल्ड एज होम में 25 बुजुर्ग महिला तथा पुरुषों की सेवा की जा रही है। उनकी देख रेख बहुत ही अच्छे तरीके से यहां रह रहे बुजुर्गों की सेवा की जा रही है।इस नेक पहल के लिये समाज के हर वर्ग के लोगों का सर्पोट मिल रहा है।