अरवल। जिला पदाधिकारी श्रीमती वर्षा सिंह की अध्यक्षता में सिंचाई अभियंताओं के साथ बैठक आयोजित की गई। बैठक में हर खेत को पानी संबंधित योजना पर चर्चा की गई।
जिला पदाधिकारी द्वारा कार्यपालक अभियंता खगौल प्रमंडल एवं दाउदनगर प्रमंडल को निदेशित किया गया कि वह ससमय अपना प्रतिवेदन कार्यालय में उपस्थित कराएँ। उन्हें अरवल जिले में सिंचाई की पूर्ण व्यवस्था करने हेतु भी निदेशित किया गया।
ज्ञात हो कि हर खेत तक पानी योजना अंतर्गत अरवल जिले में कुल 10 नहरों की परियोजना ली जानी है। इन सभी परियोजनाओं का क्षेत्र निरीक्षण करते हुए प्रतिवेदन विभाग में भेजा जाना है ताकि सारी परियोजनाएं ससमय पूर्ण कराई जा सके ।
जिला पदाधिकारी द्वारा कार्यपालक अभियंताओं को परियोजना समय पर पूर्ण करने हेतु भी निदेशित किया गया।
बैठक में जिला कृषि पदाधिकारी अरवल, निर्देशक ग्रामीण विकास विभाग, कार्यपालक अभियंता खगौल प्रमंडल, कार्यपालक अभियंता दाउदनगर प्रमंडल के साथ सहायक अभियंता एवं कनीय अभियंता मौजूद थे।