Bakwas News

पंचायती राज विभाग से संबंधित समीक्षात्मक बैठक का आयोजन

अरवल। जिला पदाधिकारी वर्षा सिंह के निर्देश पर अरवल विकास आयुक्त रविंद्र कुमार के नेतृत्व में समाहरणालय के सभा कक्ष में पंचायती राज विभाग से संबंधित समीक्षात्मक बैठक का आयोजन किया गया।

 

विकास आयुक्त एवं पंचायती राज पदाधिकारी के द्वारा जिले के सभी पंचायत का ब्यौरा लिया गया। तथा उपस्थित सभी पंचायत सचिवों को निर्देशित किया गया कि अपने-अपने पंचायत को जेम पोर्टल पर एक सप्ताह के अंदर रजिस्टर कराना सुनिश्चित करेंगे।

 

बैठक में उपस्थित सभी लोगों को बताया गया कि कोई भी खरीदारी जेम पोर्टल के जरिए किया जाएगा इसके लिए जेम पोर्टल पर प्राइमरी यूजर एवं सेकेंडरी यूजर के तहत पंजीकरण करना सुनिश्चित करेंगे। वही पंचायती राज पदाधिकारी मृत्युंजय कुमार द्वारा सभी पंचायत सचिव को निर्देशित किया गया कि पंचायत विकास सूचकांक पोर्टल पर सभी विभागों से समन्वय कर 31 अक्टूबर तक डाटा उपलब्ध करना सुनिश्चित करेंगे।

 

वही पेयजल से संबंधित नल जल योजना को पी एच ई डी विभाग को शीघ्र हस्तांतरित करने का निर्देश दिया गया। वही करपी पंचायत को अंकेक्षण से संबंधित लंबित मामले को अति शीघ्र निष्पादन करने का निर्देश दिया गया। सभी पंचायत सचिव को विकास आयुक्त के द्वारा पंचायत भ्रमण करने का निर्देश दिया गया। जिसमें पंचायत के समस्या से भली-भांति परिचित हो सके इसके साथ ही उप विकास आयुक्त द्वारा सभी पंचायत सचिव को निर्देशित किया गया कि जितने भी नवनिर्मित है उन्हें जल्द से जल्द चालू कराया जाए।

 

जिले में कुल नलकुप की संख्या 72 है जिसमें चालू नलकूप 41 एवं 31 नाल कुप बंद पड़े है। जो बंद नलकूप को जल्द से जल्द चालू कराने का निर्देश में दिया गया। तो वहीं पंचायती राज पदाधिकारी द्वारा सभी सचिवों को सलाह दी गई की वंशावली से संबंधित मामले को प्रमाणित करने का मामला अभी और अनिर्णित है इसलिए कोई भी पंचायत सचिव वंशावली प्रमाण पत्र को प्रमाणित नहीं करेंगे। इस तरह से पंचायत से संबंधित अनेक मामले की समीक्षा की गई एवं सक्षम पदाधिकारी द्वारा पंचायत सचिव को जरूरी निर्देश दिए गए |

Rajnish Ranjan
Author: Rajnish Ranjan

Leave a Comment