अरवल। करपी प्रखंड का किंजर पंचायत को ओडीएफ घोषित हुए लगभग चार वर्ष बीत गए स्वच्छता अभियान के तहत हर-घर शौचालय निर्माण योजना के तहत ₹12000 की सरकारी अनुदान से 90% घरों में शौचालय का निर्माण भी हो चुका है लेकिन कुछ लोगों की ऐसी आदत है कि बिना सुबह शाम खुले में शौच किये उन्हें मन ही नहीं भरता है।
किंजर पुनपुन नदी के उत्तर एवं दक्षिणी इलाके में खुले में शौच करने वालों की लाइन देखी जा सकती है वही स्थिति एसएच 69 के किंजर पाली पथ में भी सुबह सवेरे देखने को आसानी से मिल जाता है।
इस संबंध में वर्तमान किंजर पंचायत के स्वच्छता पर्यवेक्षक प्रमोद कुमार एवं स्वच्छता ग्राही रामदेव कुमार ने बताया कि पूर्व में स्वच्छता ग्राही वाले अहले सुबह सिटी बजाते हुए टॉर्च जलाते थे ताकि कोई खुले में शौच न करें उस वक्त उसका काफी असर पड़ा था सड़कों पर शौच करना बिल्कुल ही बंद हो गया था।
लेकिन अब पुन: खुले में लोग शौच करने लगे जिनके घरों में शौचालय बना हुआ है वह लोग भी घर के शौचालय में शौच नहीं कर खुले में शौच करना पसंद करते हैं।
अरवल किंजर पथ के कोहरौल ग्राम के पश्चिम एनएच 110 पर सड़क मार्ग पर काफी मात्रा में शौच किया आपको मिलेगा नाक का श्वास रोककर साइकिल एवं बाइक सवार उस क्षेत्र से गुजरते हैं कहनें का मतलब यह है कि करपी प्रखंड क्षेत्र में लाखों रुपए खर्च कर नुक्कड़ नाटक बैनर पोस्टर के माध्यम से हर पंचायत के हर गांव और टोला पर प्रचार किया गया था लेकिन सारी की सारी मेहनत अब बेकार नजर आती है।