अरवल। इन दिनों किंजर पुनपुन नदी में काफी जलस्तर बढ़ा हुआ है रविवार को भी केंद्रीय जल आयोग कैंप कार्यालय किंजर के अनुसार पुनपुन का जलस्तर खतरे के निशान से धिरे धिरे नीचे आ रहा है।
लेकिन पुनपुन नदी पुल पर इन दिनों टीन एजर लड़के बीच पुल पर यात्री बसों को रोककर उसके छत पर चढ़कर नदी में छलांग लगाते दिख जाते हैं।
कोई कोई यात्री बस वाले चालक और कंडक्टर अपनी वाहन को नहीं रोकना चाहते हैं तो ये टीन एजर लड़के उनके साथ बदतमीजी भी कर बैठते हैं एक यात्री बस चालक ने अपना नाम और अपने बस का नाम न छापने की शर्त पर बताया कि कहीं कोई अनहोनी हो जाने पर सारा का सारा दोष हम वाहन वालों पर ही मढ़ दिया जाता है ।
इसलिए हम लोग नहीं चाहते हैं कि यह होनहार बच्चे हमारे बस के छत पर चढ़ कर अपनी कला का प्रदर्शन करें ।
वही इस संदर्भ में पटना उच्च न्यायालय के वरीय अधिवक्ता डॉक्टर कौशलेन्द्र नारायण, पूर्व भाजपा जिला अध्यक्ष अजय पासवान, पीएलभी संजय शर्मा का कहना है की स्थानीय पुलिस इन करतब दिखलाने वाले युवकों पर शिकंजा कसे कहीं करतब दिखाने में धोखा न हो जाए।