Bakwas News

ऋण वितरण में लापरवाही बर्दाश्त नहीं किया जाएगा – रविंद्र कुमार

अरवल । जिला पदाधिकारी अरवल के निदेशानुसार उप विकास आयुक्त अरवल श्री रविन्द्र कुमार की अध्यक्षता में समाहरणालय सभा कक्ष में उद्योग विभाग एवं बैंकिंग से संबंधित समीक्षात्मक बैठक आयोजित की गई।

 

बैठक में जिले के सभी बैंकों के प्रतिनिधियों से केन्द्र एवं राज्य सरकार के कृषि, पशुपालन, मत्स्य एवं दुग्ध उत्पाद से जुड़े महत्वपूर्ण योजनाओं के ऋणों के वितरण से संबंधित मामले की समीक्षा की गई ।

 

समीक्षा के क्रम में उप विकास आयुक्त ने पाया कि ऋण वितरण के मामले में बैंकों के लिए जो लक्ष्य निर्धारित की गई है उसमें वे काफी पीछे है। अधिकांश आवेदन को बिना उपयुक्त कारणों के ही अस्वीकृत कर दिया जा रहा है एवं बहुत सारे आवेदन अभी भी लंबित है।

 

सभी बैंकों को निर्देशित किया गया कि अपने-अपने क्षेत्र के डी आर पी से सम्पर्क स्थापित कर एक सप्ताह के अन्दर शीघ्र ही आवेदन को स्वीकृत करें तथा अपना दायित्व का निर्वहन करें, नहीं करने वालों पर शीघ्र कार्रवाई की जायेगी। उप विकास आयुक्त के द्वारा अत्यंत रोष प्रकट करते हुए सभी बैंकिंग प्रतिनिधियों को सख्त चेतावनी दी गई। उनके द्वारा बताया गया कि अरवल के वासियों एवं अरवल का विकास सभी की जिम्मेवारी है, किसी भी तरह के विकास प्रगति में आर्थिक नीतियों का सबसे बड़ा योगदान होता है जिसको बैंकिंग क्षेत्रों की सहायता से पूरा किया जा सकता है, जो कि अपेक्षानुरूप बहुत ही दयनीय स्थिति में है। सरकार ने बहुत सारी कल्याणकारी योजनाएँ चला रखी है, आपको केवल उसे क्रियान्वित करने की जरूरत है। सभी बैंकों को निदेशित किया गया कि अभी तक 68 आवेदन पेंडिंग है, उसे शीघ्र स्वीकृत करें सभी बैंकों को निदेशित किया गया कि के सी सी परिपूर्णता अभियान 01 अक्टूबर से 31 दिसम्बर 2023 तक घर-घर अभियान पर जारी एस ओ पी के अनुसार चलाया जा रहा है। साथ ही इस अभियान में कैम्प का आयोजन कर शीघ्र ही डाटा उपलब्ध करायें। बैठक में जो भी बैंक प्रबंधक अनुपस्थित पाये गये उनपर कार्रवाई करने का निदेश दिया गया।

 

सभी प्रखण्ड विकास पदाधिकारी को निदेशित किया गया कि PMFME एवं PMEGP जैसे महत्वपूर्ण योजनाओं को लोगों के बीच प्रचारित करने की जरूरत है, योजना प्रतिनिधियों को लाभुकों के बीच जाकर जागरूकता अभियान चलाने की जरूरत है, ताकि लाभुकों को इस योजना का लाभ मिल सके। बैठक में वरीय कोषागार पदाधिकारी, जिले के रिजर्व बैंक ऑफ इंडिया के प्रतिनिधि, अग्रणी जिला प्रबंधक, नाबार्ड के पदाधिकारी, महाप्रबंधक जिला उद्योग केन्द्र, प्रखण्ड विकास पदाधिकारी के साथ जिला स्तरीय पदाधिकारी एवं बैंक प्रतिनिधि उपस्थित रहे।

Rajnish Ranjan
Author: Rajnish Ranjan

Leave a Comment