Bakwas News

अहीर रेजीमेंट जन जागृति महासम्मेलन का हुआ आयोजन

अरवल। कुर्था स्थानीय प्रखंड मुख्यालय में रविवार को अहीर रेजिमेंट जन जागृति महासम्मेलन कार्यक्रम का आयोजन की गई ।

 

कार्यक्रम की अध्यक्षता रमेश कुमार ने किया इस मौके पर मुख्य वक्ता के रूप में हरियाणा के अहीर रेजिमेंट जन जागृति महासम्मेलन के राष्ट्रीय नेता गगन यादव ने कहा कि अहीर रेजिमेंट जन जागृति महासम्मेलन का मुख्य उद्देश्य सभी लोग एकता बनाएं तभी हम लोग अपनी हक की लड़ाई के लिए आगे लड़ सकते हैं अधिक संख्या में होने के बावजूद भी राजनीतिक क्षेत्र में हम लोगों की अपनी हक नहीं मिल पा रही है।

 

उन्होंने सभी नौजवान साथियों से एक होने का ऐलान किया और अपनी भागीदारी में अधिक से अधिक आने वाले चुनाव में एकता चट्टान की तरह आगे आने की बात कही कहा कि तभी अपनी समाज को निर्णय मिल सकता है।

 

उन्होंने कहा कि हर जगह हमारे समाज आगे की ओर है सिर्फ आगे आने की जरूरत है एक होने की जरूरत है तभी हम लोग राजनीतिक में हमें पूर्ण रूप से भागीदारी मिलेगी इस मौके पर कई नेताओं ने अपनी-अपने विचार रखा

Rajnish Ranjan
Author: Rajnish Ranjan

Leave a Comment