Bakwas News

सरकारी जमीन पर मंदिर बनाने को लेकर दो गुटों में हुई झड़प

अरवल। कुर्था थाना क्षेत्र के पशु चिकित्सालय के सरकारी जमीन पर मंदिर बनाने को लेकर गुरुवार को दो पक्षो में टकराव के बाद हल्की झड़प हो गयी।   सूचना पाकर अंचलाधिकारी अलका कुमारी, पुलिस निरीक्षक अजय कुमार, उमाशंकर सिंह, थानाध्यक्ष सुरेंद्र कुमार दल बल के साथ घटना स्थल पर पहुँचे और मामला शांत कराया। इस दौरान सीओ अलका कुमारी ने राजकीय पशु अस्पताल की जमीन पर अवैध कब्जे को हटाने का निर्देश दोनों पक्षो को दी।   सीओ ने कहा कि सरकारी ज़मीनों पर किसी भी तरह का अवैध निर्माण कोई नही कर सकता है। अगर कोई सरकारी जमीन का अतिक्रमण करेंगे उनके खिलाफ कानूनी कार्रवाई करने की बात कही।   पुलिस व प्रशासनिक हस्तक्षेप के बाद मामला शांत हो गया।संवाद सम्प्रेषण तक इस मामले में कुर्था थाना में कोई प्राथमिकी दर्ज नही हुई थी।

दिल्ली पब्लिक स्कूल में डांडिया और गरबा डांस प्रतियोगिता आयोजित

अरवल। दिल्ली पब्लिक स्कूल विद्यालय में विद्यालय के छात्राओं के द्वारा पवित्र पर्व दुर्गा पूजा के अवसर पर डांडिया और गरबा डांस प्रतियोगिता का आयोजन किया गया जिसमें विद्यालय के सभी छात्रों ने जोश खरोश के साथ ने लगन के साथ बढ़ चढ़कर भाग लिया।   इस मौके पर दिल्ली पब्लिक विद्यालय के प्रधानाचार्य धर्मेंद्र कुमार ने बताया कि आज हमारे विद्यालय में डांडिया एवं गरबा डांस प्रतियोगिता का आयोजन करके संस्कृति को बरकरार रखा जा रहा है जिसमें विद्यालय के सभी छात्र-छात्राओं काफी खुशी का इजहार करते हुए ने चढ़ बढ़कर अपने कला का प्रदर्शन कर रहे हैं।   विद्यालय के द्वारा छात्र-छात्राओं को मनोबान बढ़ाने के लिए विद्यालय परिवार मान सम्मान देते रहती है जिसे छात्राओं के चेहरे पर हमेशा मुस्कान रहती है सभी बच्चों के चेहरे पर खुशी का माहौल देखकर विद्यालय परिवार भी अपने आप को फक्र महसूस करती है धर्मेंद्र कुमार ने बताया कि बच्चों को पढ़ाई के साथ-साथ संस्कृति कार्यक्रम ,खेलकूद में भी बढ़ावा देने के लिए कोई कसर नहीं छोड़ते है खेलकूद शारीरिक मानसिक दोनों को ठीक रहता है।   इस मौके पर उपस्थित शारीरिक शिक्षक अविनाश कुमार, रोशन कुमार हरबंस कुमार शंकर कुमार सौरभ कुमार इत्यादि उपस्थित थे।

दुर्गा पूजा पर्व को लेकर चौकीदार का हुआ परेड

कुर्था (अरवल) । दुर्गा पूजा पर्ब को लेकर कुर्था थाना परिसर में गुरुवार के शाम चौकीदार परेड का आयोजन किया गया। जिसमें कुर्था थाना क्षेत्र के विभिन्न क्षेत्रों के चौकीदारों ने हिस्सा लिया। परेड में अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी राजीव रंजन में चौकीदारों को कई आवश्यक दिशानिर्देश दिये।   एसडीपीओ श्री रंजन ने क्षेत्र के हरेक गतिविधियों पर पैनी नजर रखने की हिदायत दी। खासकर शराब के बिक्री पर पूर्ण पाबंदी रखने की बात कही। साथ ही पूजा पर्व के दौरान भ्रमणशील व गतिशील रहने की बात कहते हुये सतर्क रहते हुये हर सूचना वरीय अधिकारियों को देने की बात कही।   उन्होंने जेल से छूटे अपराधियो के विशेष नजर रखने की बात कही। मेला व भीड़ भाड़ वाले जगहों पर सजग व तत्पर रहने और अफवाह फैलाने वालों की सूचना थाना को देने की बात कही। एसडीपीओ ने कहाकि कर्तव्य के साथ लापरवाही करने वालो पर सख्त करवाई करने की बात कही।   चौकीदार परेड में पुलिस निरीक्षक अजय कुमार, उमाशंकर सिंह, थानाध्यक्ष सुरेंद्र कुमार, अपर थानाध्यक्ष विकास कुमार, एस आई दिनेश कुमार मंडल सहित कई पुलिस अधिकारी भी मौजूद थे।

नाबालिक से दुष्कर्म के आरोपी को 20 साल का कारावास

अरवल । नौ वर्षीय नाबालिक से दुष्कर्म के आरोपी अरवल जिला के बैदराबाद निवासी सुनील गुप्ता के सजा के बिंदु पर गुरुवार को अभियोजन एवं बचाव पक्ष की ओर से सुनवाई पूरा करने के उपरांत पाॅकसो अदालत की विशेष न्यायाधीश रश्मि ने सुनील गुप्ता को पाॅकसो की धारा 6 के तहत के तहत 20 साल का कठोर कारावास और ₹15000 अर्थदंड की राशि भुगतान करने का फैसला सुनाया।   अर्थ दंड की राशि का भुगतान नहीं करने पर 1 साल का साधारण कारावास अतिरिक्त भुगतना होगा। इतना ही नहीं आरोपी को पाॅकसो की धारा 4 के तहत 10 साल का कठोर कारावास और ₹10000अर्थदंड की राशि का भुगतान करने का फैसला सुनाया। अर्थ दंड की राशि का भुगतान नहीं करने पर 1 साल का साधारण कारावास भुगतना होगा। साथ हीं आरोपी को पाॅकसो की धारा 8 के तहत 3 साल का कठोर कारावास भुगतना होगा एवं ₹5000 अर्थ दंड की राशि का भुगतान करना होगा ।   अर्थ दंड की राशि का भुगतान नहीं करने पर छह महीने का साधारण कारावास भुगतना होगा। साथ ही न्यायालय ने जिला विधिक सेवा प्राधिकार को पीड़िता के राहत एवं पुनर्वास के लिए ₹400000 सहायता राशि पीड़िता को प्रदान करने का निर्देश दिया है। उक्त आशय की जानकारी पााॅकसो के विशेष लोक अभियोजक मुकेश नंदन वर्मा ने दी है ।   उन्होंने बताया कि इस मामले में पीड़िता नाबालिक के पिता ने अरवल महिला थाना में आरोपी सुनील गुप्ता को नामजद कर प्राथमिकी दर्ज कराया था। दर्ज प्राथमिकी में सूचक ने आरोप लगाया था कि आरोपी ने 18 मई 2022 को रात्रि में मेरी नाबालिक लड़की को पॉर्न वीडियो दिखाकर दुष्कर्म किया साथ ही दुष्कर्म का वीडियो क्लिप भी तैयार किया था । जिसे अन्य लोगों पर प्रेषित भी कर दिया था। इस मामले में अभियोजन की ओर से सूचक ,पीड़िता, चिकित्सक, अनुसंधानकर्ता समेत 8 लोगों की गवाही कराई गई थी।

एसडीएम ने किया कई कार्यालय का जांच कई लोग पाए गए अनुपस्थित

करपी (अरवल)। दुर्गा पूजा को देखते हुए एसडीएम राजू रंजन ने जिले के सभी पूजा पंडालो मे शांति व्यवस्था के साथ पूजा अर्चना करने के लिए अपने-अपने पूजा पंडाल में सीसीटीवी का व्यवस्था किया जाए ताकि किसी भी प्रकार का लोगों के बीच कठिनाई का सामना न करना पड़ेl देखने के साथ – साथ पंचायत सरकार भवन को निरीक्षण करने के लिए निकले जैसे ही करपी प्रखंड कार्यालय पहुंचे तो प्रखंड विकास पदाधिकारी राजू सिन्हा को लेकर आपूर्ति कार्यालय पहुंचे।   जहां उन्होंने यह देखा कि कार्यालय में ताला बंद रही और वहां कोई भी पदाधिकारी नहीं थे इस संदर्भ में एसडीएम राजू रंजन ने कहा कि आपूर्ति विभाग में बहुत से कार्य लापरवाही के साथ वर्ती जा रही है l अपने समय पर ड्यूटी नहीं आ रहे हैं l    इस संदर्भ में एम ओ अर्जुन कुमार ने कहा कि मैं अकेला तीन जगह का प्रभार में हूं कहीं एक जगह ही संध्या में रह सकता हूं अगर उच पदाधिकारी कहीं जाते हैं संध्या में तो सब जगह उपलब्ध में नहीं रह सकता हूं कहीं एक जगह ही रह सकता हूं l    तो प्रखंड विकास पदाधिकारी राजू सिन्हा को लेकर आपूर्ति कार्यालय पहुंचे जहां उन्होंने यह देखा कि कार्यालय में ताला बंद रही और वहां कोई भी पदाधिकारी नहीं थे इस संदर्भ में एसडीएम राजू रंजन ने कहा कि आपूर्ति विभाग में बहुत से कार्य लापरवाही के साथ वर्ती जा रही है l अपने समय पर ड्यूटी नहीं आ रहे हैं l इस संदर्भ में एम ओ अर्जुन कुमार ने कहा कि मैं अकेला तीन जगह का प्रभार में हूं कहीं एक जगह ही संध्या में रह सकता हूं अगर उच पदाधिकारी कहीं जाते हैं संध्या में तो सब जगह उपलब्ध में नहीं रह सकता हूं कहीं एक जगह ही रह सकता हूं l

समकालीन अभियान में छ: अभियुक्तों को पुलिस ने किया गिरफ्तार

अरवल (कुर्था) । दशहरा पर्व को लेकर अवैध शराब के विरुद्ध,अरवल पुलिस कप्तान के निर्देश पर चलाए जा रहे समकालीन अभियान के तहत लगातार छापामारी की जा रही है जिसमें ,कुर्था पुलिस ने अलग अलग मामले के छःअभियुक्तों को गिरफ्तार किया है।   वही अरवल पुलिस अधीक्षक मो0 कासिम ने प्रेस कॉन्फ्रेंस कर पत्रकारों को बताया कि कुर्था थाना क्षेत्र के पैनाठी गांव से तीन लोगों को 10 लीटर देसी महुआ शराब के साथ मुसाढी गांव से तीन लोगों को 10 लीटर देसी शराब के साथ गिरफ्तार किया है।   उन्होंने कहा कि शराब कारोबार इस धंधे को छोड़कर अलग रोजगार करें अपने बच्चे एवं परिवार को शराब से दूर रखें तभी स्वच्छ गांव समाज बन सकती है शराब से परिवार में बिखराव पैदा होने सेसमाज परिवार में बदलामी केस दर्ज होने घर परिवार बर्बाद हो जाती है।   उन्होंने सरकार के निर्देशानुसार चलने की लोगों से अपील किया एवं लोगों से शराब बेचने एवं शराब पीने से लोगों को अपील किया इस मौके पर थानाध्यक्ष सुरेन्द्रकुमार उमाशंकर सिंह मौजूद थे  

विदेशी से शराब के साथ एक शराब माफिया हुआ गिरफ्तार

अरवल (कुर्था)। उत्पाद अधीक्षक सीमा चौरसिया के निर्देश पर उत्पाद विभाग के टीम द्वारा मानिकपुर ओपी क्षेत्र के कैथालोदीपुर गांव में बुधवार को छापेमारी कर सात बोतल विदेशी शराब बरामद कर एक धंधेबाज को गिरफ्तार किया।   गुप्त सूचना के आधार पर उत्पाद निरीक्षक सुनील कुमार के नेतृत्व में किये गये छापेमारी में थाना मानिकपुर ओपी क्षेत्र के कैथा लोदीपुर गांव से राम प्यारे कुमार को सात बोतल विदेशी शराब के साथ गिरफ्तार किया।   इस संबंध में उत्पाद अधीक्षक सीमा चौरसिया ने बताया कि अरवल जिलाधिकारी के निर्देश पर दुर्गा पूजा को लेकर लगातार जिले के विभिन्न क्षेत्र में छापेमारी अभियान चलाई जा रही है।   छापेमारी अभियान में उत्पाद विभाग के पुलिस निरीक्षक के अलावे एस आई इरशाद अंसारी, धर्मेंद्र कुमार, अजीत कुमार, दिलीप कुमार समेत उत्पाद विभाग के कई अधिकारी व पुलिसकर्मी शामिल थे।

जिले के सभी डीजे वाले के साथ डीएम ने बैठक किया

अरवल । जिला पदाधिकारी, अरवल श्रीमती वर्षा सिंह के अध्यक्षता में जिले के सभी डी जे वालों के साथ बैठक आयोजित की गई। बैठक में डी जे वालों को निदेषित किया गया कि दूर्गापूजा के अवसर पर डी जे का उपयोग पूर्णतः वर्जित है। लाउडस्पीकर का उपयोग रात 10ः00 बजे अपराह्न से सुबह 06ः00 बजे पूर्वाह्न तक विभागीय निदेशानुसार निषिद्ध है।   अगर किसी भी आयोजक द्वारा डी जे का प्रयोग किया जाता है तो डी जे वालों को पहचान कर उनपर कानूनी कार्रवाई की जायेगी। अंत में जिला पदाधिकारी द्वारा सभी को पूजा की हार्दिक बधाई देते हुए पूजा हर्षोल्लास के साथ मनाने को कहा गया। बैठक में पुलिस अधीक्षक मो कासिम उप विकास आयुक्त रविंद्र कुमार, जिला आपूर्ति पदाधिकारी प्रभात कुमार झा, अनुमंडल पदाधिकारी राजीव रौशन, अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी राजीव रंजन जिला पंचायती राज पदाधिकारी मृत्युंजय कुमार एवं अन्य उपस्थित थे।

बिहार की डॉ. नम्रता आनंद को नागपुर में मिला ऑरेंज सिटी आईकॉन अवार्ड

अरवल। राजकीय-राष्ट्रीय सम्मान से अंलकृत दीदीजी फाउंडेशन की संस्थापक और समाजसेवी डॉ नम्रता आनंद को सामाजिक क्षेत्र में उल्लेखनीय योगदान के लिये ऑरेंज सिटी आईकॉन अवार्ड से सम्मानित किया गया।   महिमा बहउद्देशीय सामाजिक संस्था,नागपुर ने वसंतराव नाइक सभागृह,धरमपेठ नागपुर में ऑरेंज सिटी आईकॉन अवार्ड का आयोजन किया। इस अवसर पर अलग-अलग क्षेत्र में बेहतर कार्य करने वाले लोगों को सम्मानित किया गया।   डॉ नम्रता आनंद को सामाजिक क्षेत्र में उल्लेखनीय योगदान के लिये ऑरेंज सिटी आईकॉन अवार्ड से सम्मानित किया गया।डा. नम्रता आनंद को यह सम्मान गौ सेवा आयोग महाराष्ट्र के अध्यक्ष शेखर मुन्द्रा ने दिया।उन्हें मोमेंटो, सटिफिकेट और अंगवस्त्र देकर सम्मानित किया गया।डॉ नम्रता आनंद ने इस सम्मान के लिये महिमा बहउद्देशीय सामाजिक संस्था की संसथापक अध्यक्ष शीतल अमित पाटिल का शुक्रिया अदा किया है।   इस अवसर पर डॉ नम्रता आनंद ने कहा, जीवन में समाजसेवा से बड़ा कोई कार्य नहीं है। समाज के प्रत्येक नागरिक को अपने सामाजिक एवं पारिवारिक दायित्वों के साथ-साथ समाजसेवा के लिए भी समय अवश्य निकालना चाहिए। जीवन में संस्कारों का बड़ा महत्व है। ऐसा ही एक संस्कार है समाजसेवा का भाव। निस्वार्थ भाव से यथासंभव जरूरतमंद की मदद और समाजसेवा करना हमारे संस्कारों की पहचान कराता है। हमारा कर्तव्य बनता है कि सच्चे दिल से समाज की सेवा करें। हमारी कोशिश रहती है कि लोगों के बीच अधिक से अधिक मदद पहुंचायी जा सके।   जरूरतमंदों तक मदद पहुंचाया जाना बेहद जरूरी है। हमारा कर्तव्य बनता है कि सच्चे दिल से समाज की सेवा करें।सच्चे हृदय से की गयी समाज सेवा ही इस देश एवं इस पूरे संसार का कल्याण कर सकती है। हमारी कोशिश रहती है कि लोगों के बीच अधिक से अधिक मदद पहुंचायी जा सके। समाज सेवा का जज्बा यदि इंसान के अंदर हो तब वह किसी भी मुश्किल का सामना कर सेवा कर ही लेता है। हम तन-मन धन सभी तरह से समाज की सेवा कर सकते है।   उल्लेखनीय है कि डॉ नम्रता आनंद को केन्द्रीय चयन समिति ने वर्ष 2004 में राष्ट्रीय विकास और सामाजिक सेवा में किये गये उत्कृष्ठ कार्य के लिये राष्ट्रीय यूथ अवार्ड सम्मान से सम्मानित किया। वर्ष 2019 में उन्हें मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने बिहार की सर्वश्रेष्ठ 20 शिक्षकों में सम्मानित किया।   वर्ष 2020 में नम्रता आनंद ने कुरथौल के फुलझड़ी गार्डेन में संस्कारशाला की स्थापना की। संस्कारशाला के माध्यम से गरीब और स्लम एरिया के बच्चों का नि.शुल्क शिक्षा, संगीत, सिलाई-बुनाई और डांस का प्रशिक्षण दिया जाता है।

अरवल जिले में अभी तक कुल 35 मामले डेंगू के पाए गए

अरवल। जिला प्रशासन अरवल द्वारा जनहित में जारी- डेंगू बीमारी वर्षा के पानी एवं अन्य जलजमाव से उत्पन्न मच्छरों के काटने से फैलने वाली एक बहुत ही खतरनाक बीमारी है। डेंगू बीमारी भी उन्हीं में से एक है, जो बहुत ही खतरनाक एवं जानलेवा मच्छर जमे हुए साफ पानी में भी उत्पन्न होते हैं।   यह मच्छर ज्यादा पुराने पानी में नहीं बल्कि तीन-चार दिन तक एक स्थान पर रखे पानी में भी पनपता है। अभी मॉनसून का समय चल रहा है, जिस कारण इसके फैलने की संभावना ज्यादा है। हाल के रिपोर्ट के अनुसार बिहार में अभी डेंगू के मरीजों की संख्या में लगातार वृद्धि हो रही है, जो बहुत ही चिंताजनक है।   अरवल जिले में अभी तक कुल 35 मामले डेंगू के पाए गए है, जिसमें तीन मामलें अन्य जिलों से संबंधित है। ऐसे में हमें खुद को सतर्क, सावधान रखकर इस जानलेवा बीमारी के प्रकोप में आने से बचा जा सकता है। ये मच्छर रात में काटने के बजाय दिन में भी काटते हैं। ऐसे में रात से ज्यादा सुबह इन मच्छरों से बचना आवश्यक है। पूरे शरीर को ढकने वाले कपड़े पहने एवं आसपास जहाँ भी जल जमाव हो वहाँ कीटनाशी दवाओं या केमिकल का छिड़काव करें, घर को साफ सुथरा एवं हवादार बनाए रखें।   अभी तक रिपोर्ट के अनुसार जिले में चार व्यक्ति संक्रमित पाया गया है जिसका सफलता पूर्वक इलाज कर डिस्चार्य कर दिया गया। नगर परिषद अरवल व नगर पंचायत कुर्था में डेंगू से बचाव हेतु फॉगिंग नियमित रूप से कराई जा रही है। इस क्रम में स्वास्थ्य विभाग द्वारा कुल 22 स्थानों पर फॉगिंग की गई है एवं नगर पंचायत व परिषद द्वारा 08 स्थानों पर फॉगिंग का कार्य किया गया है। जिले के स्वास्थ्य केन्द्र एवं सदर अस्पताल अरवल में 52 जाँच किट, एक फॉगिंग मषीन, 26 बेड एवं मच्छरदानी इसके रोकथाम के लिए वर्तमान में मौजूद हैं।