अरवल। दिल्ली पब्लिक स्कूल विद्यालय में विद्यालय के छात्राओं के द्वारा पवित्र पर्व दुर्गा पूजा के अवसर पर डांडिया और गरबा डांस प्रतियोगिता का आयोजन किया गया जिसमें विद्यालय के सभी छात्रों ने जोश खरोश के साथ ने लगन के साथ बढ़ चढ़कर भाग लिया।
इस मौके पर दिल्ली पब्लिक विद्यालय के प्रधानाचार्य धर्मेंद्र कुमार ने बताया कि आज हमारे विद्यालय में डांडिया एवं गरबा डांस प्रतियोगिता का आयोजन करके संस्कृति को बरकरार रखा जा रहा है जिसमें विद्यालय के सभी छात्र-छात्राओं काफी खुशी का इजहार करते हुए ने चढ़ बढ़कर अपने कला का प्रदर्शन कर रहे हैं।
विद्यालय के द्वारा छात्र-छात्राओं को मनोबान बढ़ाने के लिए विद्यालय परिवार मान सम्मान देते रहती है जिसे छात्राओं के चेहरे पर हमेशा मुस्कान रहती है सभी बच्चों के चेहरे पर खुशी का माहौल देखकर विद्यालय परिवार भी अपने आप को फक्र महसूस करती है धर्मेंद्र कुमार ने बताया कि बच्चों को पढ़ाई के साथ-साथ संस्कृति कार्यक्रम ,खेलकूद में भी बढ़ावा देने के लिए कोई कसर नहीं छोड़ते है खेलकूद शारीरिक मानसिक दोनों को ठीक रहता है।
इस मौके पर उपस्थित शारीरिक शिक्षक अविनाश कुमार, रोशन कुमार हरबंस कुमार शंकर कुमार सौरभ कुमार इत्यादि उपस्थित थे।