कुर्था (अरवल) । दुर्गा पूजा पर्ब को लेकर कुर्था थाना परिसर में गुरुवार के शाम चौकीदार परेड का आयोजन किया गया। जिसमें कुर्था थाना क्षेत्र के विभिन्न क्षेत्रों के चौकीदारों ने हिस्सा लिया। परेड में अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी राजीव रंजन में चौकीदारों को कई आवश्यक दिशानिर्देश दिये।
एसडीपीओ श्री रंजन ने क्षेत्र के हरेक गतिविधियों पर पैनी नजर रखने की हिदायत दी। खासकर शराब के बिक्री पर पूर्ण पाबंदी रखने की बात कही। साथ ही पूजा पर्व के दौरान भ्रमणशील व गतिशील रहने की बात कहते हुये सतर्क रहते हुये हर सूचना वरीय अधिकारियों को देने की बात कही।
उन्होंने जेल से छूटे अपराधियो के विशेष नजर रखने की बात कही। मेला व भीड़ भाड़ वाले जगहों पर सजग व तत्पर रहने और अफवाह फैलाने वालों की सूचना थाना को देने की बात कही। एसडीपीओ ने कहाकि कर्तव्य के साथ लापरवाही करने वालो पर सख्त करवाई करने की बात कही।
चौकीदार परेड में पुलिस निरीक्षक अजय कुमार, उमाशंकर सिंह, थानाध्यक्ष सुरेंद्र कुमार, अपर थानाध्यक्ष विकास कुमार, एस आई दिनेश कुमार मंडल सहित कई पुलिस अधिकारी भी मौजूद थे।