Bakwas News

सरकारी जमीन पर मंदिर बनाने को लेकर दो गुटों में हुई झड़प

अरवल। कुर्था थाना क्षेत्र के पशु चिकित्सालय के सरकारी जमीन पर मंदिर बनाने को लेकर गुरुवार को दो पक्षो में टकराव के बाद हल्की झड़प हो गयी।

 

सूचना पाकर अंचलाधिकारी अलका कुमारी, पुलिस निरीक्षक अजय कुमार, उमाशंकर सिंह, थानाध्यक्ष सुरेंद्र कुमार दल बल के साथ घटना स्थल पर पहुँचे और मामला शांत कराया। इस दौरान सीओ अलका कुमारी ने राजकीय पशु अस्पताल की जमीन पर अवैध कब्जे को हटाने का निर्देश दोनों पक्षो को दी।

 

सीओ ने कहा कि सरकारी ज़मीनों पर किसी भी तरह का अवैध निर्माण कोई नही कर सकता है। अगर कोई सरकारी जमीन का अतिक्रमण करेंगे उनके खिलाफ कानूनी कार्रवाई करने की बात कही।

 

पुलिस व प्रशासनिक हस्तक्षेप के बाद मामला शांत हो गया।संवाद सम्प्रेषण तक इस मामले में कुर्था थाना में कोई प्राथमिकी दर्ज नही हुई थी।

Rajnish Ranjan
Author: Rajnish Ranjan

Leave a Comment