अरवल (कुर्था) । दशहरा पर्व को लेकर अवैध शराब के विरुद्ध,अरवल पुलिस कप्तान के निर्देश पर चलाए जा रहे समकालीन अभियान के तहत लगातार छापामारी की जा रही है जिसमें ,कुर्था पुलिस ने अलग अलग मामले के छःअभियुक्तों को गिरफ्तार किया है।
वही अरवल पुलिस अधीक्षक मो0 कासिम ने प्रेस कॉन्फ्रेंस कर पत्रकारों को बताया कि कुर्था थाना क्षेत्र के पैनाठी गांव से तीन लोगों को 10 लीटर देसी महुआ शराब के साथ मुसाढी गांव से तीन लोगों को 10 लीटर देसी शराब के साथ गिरफ्तार किया है।
उन्होंने कहा कि शराब कारोबार इस धंधे को छोड़कर अलग रोजगार करें अपने बच्चे एवं परिवार को शराब से दूर रखें तभी स्वच्छ गांव समाज बन सकती है शराब से परिवार में बिखराव पैदा होने सेसमाज परिवार में बदलामी केस दर्ज होने घर परिवार बर्बाद हो जाती है।
उन्होंने सरकार के निर्देशानुसार चलने की लोगों से अपील किया एवं लोगों से शराब बेचने एवं शराब पीने से लोगों को अपील किया इस मौके पर थानाध्यक्ष सुरेन्द्रकुमार उमाशंकर सिंह मौजूद थे