अरवल (कुर्था)। उत्पाद अधीक्षक सीमा चौरसिया के निर्देश पर उत्पाद विभाग के टीम द्वारा मानिकपुर ओपी क्षेत्र के कैथालोदीपुर गांव में बुधवार को छापेमारी कर सात बोतल विदेशी शराब बरामद कर एक धंधेबाज को गिरफ्तार किया।
गुप्त सूचना के आधार पर उत्पाद निरीक्षक सुनील कुमार के नेतृत्व में किये गये छापेमारी में थाना मानिकपुर ओपी क्षेत्र के कैथा लोदीपुर गांव से राम प्यारे कुमार को सात बोतल विदेशी शराब के साथ गिरफ्तार किया।
इस संबंध में उत्पाद अधीक्षक सीमा चौरसिया ने बताया कि अरवल जिलाधिकारी के निर्देश पर दुर्गा पूजा को लेकर लगातार जिले के विभिन्न क्षेत्र में छापेमारी अभियान चलाई जा रही है।
छापेमारी अभियान में उत्पाद विभाग के पुलिस निरीक्षक के अलावे एस आई इरशाद अंसारी, धर्मेंद्र कुमार, अजीत कुमार, दिलीप कुमार समेत उत्पाद विभाग के कई अधिकारी व पुलिसकर्मी शामिल थे।