Bakwas News

किसान नेता की गुहार – डीएम मैडम नगला अमृत सरोवर को देखें

अरवल। किंजर पंचायत मुख्यालय में जिला प्रशासन की ओर से सरकार आपके द्वार कार्यक्रम निर्धारित समयानुसार गत चार अक्टूबर को पुनपुन नदी तट पर होना था इस कार्यक्रम के लिए काफी पंडाल काउंटर आदि भी युद्ध स्तर पर बनाए गए थे लेकिन लगातार हो रही बारिश के चलते प्रशासनिक स्तर पर ही रद्द करने का फैसला ले लिया गया ।   लेकिन इस कार्यक्रम के अवसर पर इलाके के कई लोग अपनी और सार्वजनिक समस्या को लेकर डीएम मैडम को लिखित शिकायत देने वाले थे जो लोग फिलहाल तो काफी निराश हो गए हैं लेकिन उन्हें पूरा विश्वास है कि पुनः डीएम मैडम इस इलाके में इस कार्यक्रम का आयोजन कराएंगी और उसमें हम लोग अपनी बातें को सीधे-सीधे लिखित तौर पर उनके पास पहुंचाएंगे।   इस संबंध में किंजर इलाके के किसान नेता गोरख सिंह का कहना है की जिला अधिकारी मैडम एक बार नगला किंजर में लाखों रुपए की लागत से बना अमृत सरोवर का अवलोकन कर ले इस तालाब के निर्माण के वक्त यह बताया गया था कि इससे नगला किंजर आदि गांव के पशुपालकों को काफी फायदा होगा इलाके के बुजुर्ग इसी तालाब के किनारे किनारे सुबह सवेरे पैदल टहलकर अपना सेहत ठीक करेंगे।    लेकिन आज इस बरसात के मौसम में भी अमृत सरोवर का हालात देखकर रोना आ जाता है इस तालाब में मानव तो दूर पशु भी स्नान नहीं कर सकते हैं उसका जल ग्रहण नहीं कर सकते हैं किसान नेता ने कहा कि सरोवर के पास लगाया गया एक भी पौधा आज तक विकसित नहीं हो पाया इसका कारण क्या है।

किंजर सरकारी अस्पताल में एक्सरे की सुविधा नहीं

अरवल । किंजर ग्राम स्थित एनएच 110 पथ पर अतिरिक्त प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र स्थापित है लगभग दस वर्षों पूर्व यह सरकारी अस्पताल हेल्थ एंड वैलनेस सेंटर में भी उत्क्रमित कर दिया गया है यहां प्रतिदिन सैकड़ो रोगी न केवल किंजर इलाके के गांव से आते हैं।   बल्कि पटना जिले के पालीगंज प्रखंड एवं जहानाबाद जिले के रतनी फरीदपुर प्रखंड क्षेत्र के अनेकों गांव से आते हैं इसके अलावा एनएच 110 एवं एसएच 69 पथ पर ऑटो या बाइक सवार दुर्घटनाग्रस्त होता है तो उसे उठाकर स्थानीय पुलिस या पब्लिक सीधे इसी अस्पताल में फर्स्ट एड के लिए लाती है लेकिन सबसे बड़ी समस्या यहां यह है कि इस अस्पताल में एक्स-रे मशीन ही उपलब्ध नहीं है जिसके चलते दुर्घटनाग्रस्त रोगी को करपी या अरवल ले जाना पड़ता है।      जबकि आज से सात आठ वर्षो पूर्व एक्स-रे मशीन लगा हुआ था लेकिन उस वक्त एमबीबीएस कोई चिकित्सक पदस्थापित नहीं थे जिसके चलते एक्स-रे वाले संवेदक को घाटे का सौदा हो रहा था जिसके चलते वे अपना एक्स-रे प्लांट लेकर चले गए तभी से यहां फिर एक्स-रे प्लांट नहीं लगाया गया।   इस संबंध में शिक्षाविद डॉक्टर कमल विश्वकर्मा प्रोफेसर नरेंद्र सिंह चुन्नू प्रोफेसर मनोज शर्मा का कहना है की जिला प्रशासन किंजर सरकारी अस्पताल में एक्स-रे प्लांट लगाने की व्यवस्था करें ताकि इलाके के गरीब गुरवा मजदूरों किसानों को स्वास्थ्य सुविधा मिल सके उन्हें मात्र एक्स-रे कराने के लिए कुर्था करपी अरवल या जहानाबाद नहीं जाना पड़े।

किसी प्रकार का सांप्रदायिक दंगा ना फैलाएं एवं इस पर्व को हर्षोल्लास के साथ शांति से मनाएं : डीएम

अरवल। जिला पदाधिकारी श्रीमती वर्षा सिंह द्वारा दुर्गा पूजा महोत्सव के विधि व्यवस्था को लेकर रोहाई पंचायत के रोहाई ग्राम का निरीक्षण किया गया। निरीक्षण के क्रम में आम जनों से अपील की गई कि किसी प्रकार का सांप्रदायिक दंगा ना फैलाएं एवं इस पर्व को हर्षोल्लास के साथ शांति से मनाएँ।   पंडाल जाने वाले रास्ते की संकीर्णता को देखते हुए जिला पदाधिकारी द्वारा निदेशित किया गया कि ट्रैफिक का परिचालन सुचारू रूप से हो ताकि राहगीरों को किसी प्रकार का दिक्कत का सामना न करना पड़े।पंडाल के आसपास नंगी तारों को देखते हुए जिला पदाधिकारी द्वारा कार्यपालक अभियंता, विद्युत विभाग को निर्देशित किया गया कि नंगी तारों के जगह कवर्ड तार लगाएँ एवं तारों की ऊंचाई मानक मापदंडों के अनुसार कराना सुनिश्चित करें। बैठक में पुलिस अधीक्षक अरवल, अनुमंडल पदाधिकारी अरवल, अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी अरवल, प्रखंड विकास पदाधिकारी करपी, अंचलाधिकारी करपी के साथ अन्य पदाधिकारी मौजूद थे।

स्वच्छता अभियान पर कार्यशाला

करपी (अरवल) । दक्षिण बिहार ग्रामीण बैंक, क्षेत्रीय कार्यालय औरंगाबाद के तत्वावधान में मंगलवार को राजकीयकृत प्लस टू रामेश्वर उच्च विद्यालय, बम्भई, में विशेष स्वच्छता अभियान के तहत डी बी जी बी शाखा-उसरी के प्रबंधक अमित कुमार ने विद्यालय के बच्चों के बीच पधारकर “विशेष स्वच्छता” विषय पर एक महत्वपूर्ण व्याख्यान प्रस्तुत किया तथा स्वच्छता से होनेवाले दिब्य फायदों के बारे में विस्तारपूर्वक चर्चा की।   उन्होंने बच्चों से अपील की अपने विद्यालय प्रांगण के अलावा अपने घर और आसपास की भी साफ-सफाई पर पूरा ध्यान दें और लोगों को भी स्वच्छता के लिए प्रेरित व प्रोत्साहित करें, तभी स्वच्छ भारत मिशन के उद्देश्यों को भलि-भांति पूरा किया जा सकता है। इस कार्यक्रम में विधालय के विशेषकर यूथ क्लब के छात्र-छात्राओं ने बढ़-चढ़कर हिस्सा लिया। इस कार्यक्रम में शिक्षक डाॅ०ज्योति कुमार, राकेश रंजन एवं नेहरु युवा केंद्र, बम्भई पंचायत के अध्यक्ष रवि कुमार की सक्रियता प्रमुख रही।

बर्थडे पार्टी में हर्ष फायरिंग करने वाला युवक गिरफ्तार

अरवल‌ । पुलिस अधीक्षक मोहम्मद कासिम ने अपने कार्यालय में प्रेस कांफ्रेंस करके जानकारी देते हुए बताया कि बर्थ डे पार्टी में आर्केस्ट्रा का प्रोग्राम हो रहा था आर्केस्ट्रा प्रोग्राम का लुक उठाते हुए एक युवक ने हर्ष फायरिंग कर दिया।   इसकी सूचना गुप्त रूप से जनता ने करपी थाना अध्यक्ष को दिया करपी थाना अध्यक्ष तत्पर कार्रवाई करते हुए डॉक्टर दिनेश राम के घर पर पहुंच कर देखा कि आर्केस्ट्रा प्रोग्राम चल रहा है और नशे में मुकेश कुमार नर्तकी के साथ डांस कर रहा है,करपी थाना अध्यक्ष उमेश राम ने हर्ष फायरिंग करने वाले युवक को गिरफ्तार कर लिया।    उसके हाथ से एक देसी कट्टा और एक शराब की बोतल बरामद किया, पुलिस अधीक्षक मोहम्मद कासिम ने बताया था बर्थडे पार्टी करने वाले आयोजन पर भी कार्रवाई की जाएगी और मुकेश कुमार ने जिस से शराब खरीदा था उसकी भी गिरफ्तारी के लिए छापामारी की जा रही है , पुलिस अधीक्षक मोहम्मद कासिम में दो टूक कहां के बर्थडे पार्टी या अन्य कार्यक्रम में आर्केस्ट्रा एवं संस्कृति कार्यक्रम के लिए अनुमंडल पदाधिकारी से अनुमति लेना अनिवार्य है।   बिना अनुमति के आर्केस्ट्रा एवं कार्यक्रम करने वाले के खिलाफ कार्रवाई की जाएगी, आर्केस्ट्रा पार्टी एवं अन्य कार्यक्रम में शामिल होने वाले कलाकार अनुमंडल पदाधिकारी के अनुमति पत्र देखकर ही कार्यक्रम में शामिल हो अन्यथा उन लोगों के खिलाफ भी कार्रवाई की जाएगी।

देसी शराब के साथ पुलिस ने शराब तस्कर को किया गिरफ्तार

अरवल । कुर्था मानिकपुर ओपी की पुलिस ने एक शराब सप्लायर को देसी शराब के साथ गिरफ्तार किया है ।   इस संबंध में पुलिस निरीक्षक उमाशंकर सिंह ने मानिकपुर ओपी में प्रेस कॉम्फ्रेन्स कर बताया कि अरवल पुलिस को कई दिनों से गुप्त सूचना प्राप्त हो रही थी कि एक व्यक्ति नीतीश कुमार पिता बैजू चौधरी जो गया जिला के कोंच थाना अंतर्गत श्रगांव का रहने वाला है वह खटांगी में कई दिनों से आकर शराब बेच रहा है।   गुप्त सूचना का सत्यापन एवं अग्रतर कार्रवाई हेतु पूर्व में ही अरवल पुलिस अधीक्षक मोहम्मद कासिम के निर्देश पर अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी राजीव रंजन के नेतृत्व में एक टीम का गठन किया गया था जो उक्त शराब सप्लायर पर कड़ी निगरानी रख रही थी।   जैसे ही सोमवार को पुनः सूचना प्राप्त हुआ वह व्यक्ति खटांगी में शराब बेच रहा है तो प्राप्त सूचना पर त्वरित कार्रवाई करते हुए मानिकपुर ओपी अध्यक्ष अनवर अली पुलिस अवर निरीक्षक दीपक कुमार एवं मानिकपुर ओपी के सशस्त्र बलों के साथ खटांगी गांव में छापेमारी की गई परंतु छापेमारी के क्रम में अंधेरे एवं गांव के गली का फायदा उठाकर शराब सप्लायर नीतीश कुमार भागने में सफल रहा पुनः उक्त टीम द्वारा पुलिस अधीक्षक अरवल के निर्देशानुसार अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी अरवल के नेतृत्व में गया जिले के कोच थाना क्षेत्र स्थित श्रगांव में छापेमारी कर नीतीश कुमार पिता बैजू चौधरी को उसके घर से 10 लीटर देसी महुआ शराब के साथ गिरफ्तार कर लिया गया।   वहीं जहानाबाद जिले के काको थाना क्षेत्र स्थित भरथुआ गांव निवासी अश्विनी कुमार पिता उमेश यादव जो अपने ससुराल मानिकपुर ससुराल आया हुआ था और शराब पीकर हंगामा कर रहा था जिसे मानिकपुर पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया। इस मौके पर पुलिस अवर निरीक्षक अखिलेश कुमार, पुलिस अवर निरीक्षक महेश प्रसाद यादव मौजूद थे।

पिकअप वाहन ने एक बच्चा को कुचला, हुई मौत

अरवल। कुर्था स्थानीय प्रखंड क्षेत्र के मुबारकपुर गांव के समीप एक पिकअप वाहन ने एक बच्चे को धक्का मार दिया जिससे मौत हो गई प्राप्त जानकारी के अनुसार मुबारकपुर गांव के समीप रोड पर बसे मोहम्मद अनवर के 5 वर्षीय पुत्र आरिफ अपने घर से रोड पार् कर रहा था।   तभी तेजी से पिकअप वाहन बच्चों को धक्का मार दिया जिससे वह बुरी तरह से घायल हो गया आनन फानन में बच्चा को प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र उपचार हेतु लाया गया जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया घटना की खबर सुनते ही स्थानीय पुलिस अपने दल बल के साथ पहुंच पिकअप वाहन को अपने कब्जे में ले लिया घटना की खबर से परिवार वालों को रो-रो कर बुरा हाल है।

सर्प के डसने से 12 वर्षीय एक युवक का मौत

अरवल । इन दोनों विषैला कीड़ा मकोड़ा के संख्या बढ़ गया है जिसके कारण लोग काफी डरा शहमा रहता है करपी प्रखंड क्षेत्र के दोरा पंचायत अंतर्गत सर्प के डसने से 14 वर्षीये सुनील चंद्रवंसी के पुत्र शिवम कुमार का मौत हो गया।   ग्रामीणों द्वारा बताया जा रहा है की खाना पीना खाकर रात में सोने के लिए अपने पुराने मकान जो मिट्टी से निर्मित है इस घर में सो गया काफी ग़रीबी होने के वजह से जमीन पर ही एक बेडशीट बेचकर सो गया जिसे रात्रि में विषैला सर्प डंक मार दिया समय के बाद अपने घर वाले को जानकारी मिली तो घर वाले गांव वाले को जानकारी दिया ।   जिसे ग्रामीणों के सहयोग से सदर अस्पताल अरवल इलाज के लिए ले जाया गया जहां चिकित्सा को ना विशेष इलाज हेतु पटना पीएमसीएच रेफर किया तब तक बेहोश की स्थिति में आ गई थी तो डॉक्टर देखते हैं इस मृत घोषित कर दिया।    घर से लेकर गांव तक की मातम में बदल जाने के बाद भी लोग अपना धैर्य नहीं खो रहे थे काफी समय बीत जाने के बाद उसे दाह संस्कार ग्रामीणों के सहयोग से की गई l

गाजा में इजरायल द्वारा जारी बच्चों, महिलाओं व बेगुनाहो के बर्बर जनसंहार के खिलाफ प्रतिरोध मार्च

अरवल। भाकपा माले और इंसाफ मंच के द्वारा गाजा में इजरायल द्वारा जारी बच्चों महिलाओं व बेगुनाहों के बर्बर जनसंहार के खिलाफ मार्च निकाला गया। मार्च का नेतृत्व भाकपा माले जिला सचिव कॉ जितेंद्र यादव, किसान नेता कॉ राम कुमार वर्मा, कॉ गणेश यादव, कॉ गोपाल सिंह, महिला नेत्री कॉ लीला वर्मा, कॉ रामजी यादव, कॉ उपेंद्र राम, कॉ राजदेव राम, इंसाफ मंच के कॉ शाह शाद, सुएब आलम, युवा नेता नीतीश कुमार, शाह फराज और भाकपा माले राज्य कमिटी सदस्य कॉ रविंद्र यादव भी मार्च और सभा को संबोधित किया।   गाजा में जारी इजरायली जनसंहार में अब तक 2500 से अधिक बच्चों-महिलाओं और बेगुनाहों की बर्बर हत्या कर दी गई है. इसमें अकेले बच्चों की संख्या 750 बताई जा रही है. अस्पतालों, स्कूलों व घरों को बमबारी का निशाना बनाने के साथ ही खाद्य आपूर्ति, पानी, बिजली और ईंधन की आपूर्ति रोक दी गई है. दुनिया इस भयावह मानवीय त्रासदी से गुजर रही है. 20 लाख से अधिक लोग, जिनमें आधे से अधिक बच्चे हैं, एक खुले यातना गृह बनाये जा चुके गाज़ा में फंसे हुए हैं. उन्हें बचाने के लिए अंतर्राष्ट्रीय स्तर पर हस्तक्षेप वक्त का तकाजा है।   अंतर्राष्ट्रीय समुदाय द्वारा हमास के हमले की आलोचना को इजराइल गाज़ा में व्यापक जनसंहार के बहाने के तौर पर इस्तेमाल कर रहा है. भारत में भाजपा आतंकी हमलों और हमास के वर्तमान हमलों के बीच फर्जी समानता दिखलाकर मुस्लिमों के खिलाफ घृणा प्रचार अभियान में उतर गई है।   लंबे अरसे से भारत फिलिस्तीन मुक्ति संघर्ष का समर्थक देश रहा है, लेकिन मोदी सरकार ने फिलिस्तीन पर इजरायज के नाजायज कब्जे तथा फिलिस्तीनियों के विरुद्ध किए जा रहे अपराधों की तरफ से पीठ फेर लिया है।   भारतीय विदेशी नीति का तकाजा यह है कि सरकार तत्काल नागरिक हिंसा पर रोक लगाने, युद्धविराम व शांति स्थापित करने और फिलिस्तीनियों के संप्रभु होमलैण्ड के अधिकार को मान्यता देते हुए राजनीतिक समाधान को संभव बनाने की दिशा में काम करे. लेकिन, मोदी सरकार ऐसा कुछ नहीं कर रही है. मार्च और सभा की अध्यक्षता कॉम शोएब आलम ने किया।

रावण वध के आयोजन स्थल का डीएम और एसपी ने निरीक्षण किया

अरवल। जिला पदाधिकारी श्रीमती वर्षा सिंह द्वारा दशहरा उत्सव विधि व्यवस्था को लेकर माध्यमिक विद्यालय बैदराबाद के सामने पुरानी पुल के पास रावण वध के आयोजन स्थल का निरीक्षण किया गया।   निरीक्षण के क्रम में पाया गया कि पुल पुराना होने के कारण कमजोर है अतः जिला पदाधिकारी द्वारा निर्देश दिया गया कि नहर पुल पर वाहनों का परिचालन प्रतिबंधित रहेगा एवं आयोजक इस बात को सुनिश्चित करेंगे की पुल पर किसी प्रकार का भीड़भाड़ अथवा भगदड़ की स्थिति ना मचे।   उक्त स्थल नहर किनारे होने के कारण आयोजक को निदेशित किया गया कि नहर किनारे मजबूत बैरिकेडिंग की व्यवस्था कराना सुनिश्चित करेंगे।   ताकि किसी प्रकार की अप्रिय घटना घटित ना हो। यह भी निर्देशित किया गया कि आयोजन स्थल के आसपास पटाखे की दुकान नहीं लगाई जाएगी एवं सुरक्षा की पूर्ण व्यवस्था की जाएगी।   जिला पदाधिकारी श्रीमती वर्षा सिंह एवं पुलिस अधीक्षक मोहम्मद कासिम अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी राजीव रंजन सदर थाना अध्यक्ष अवधेश सिंह अपने लव लश्कर के साथ मौजूद थे।