अरवल । इन दोनों विषैला कीड़ा मकोड़ा के संख्या बढ़ गया है जिसके कारण लोग काफी डरा शहमा रहता है करपी प्रखंड क्षेत्र के दोरा पंचायत अंतर्गत सर्प के डसने से 14 वर्षीये सुनील चंद्रवंसी के पुत्र शिवम कुमार का मौत हो गया।
ग्रामीणों द्वारा बताया जा रहा है की खाना पीना खाकर रात में सोने के लिए अपने पुराने मकान जो मिट्टी से निर्मित है इस घर में सो गया काफी ग़रीबी होने के वजह से जमीन पर ही एक बेडशीट बेचकर सो गया जिसे रात्रि में विषैला सर्प डंक मार दिया समय के बाद अपने घर वाले को जानकारी मिली तो घर वाले गांव वाले को जानकारी दिया ।
जिसे ग्रामीणों के सहयोग से सदर अस्पताल अरवल इलाज के लिए ले जाया गया जहां चिकित्सा को ना विशेष इलाज हेतु पटना पीएमसीएच रेफर किया तब तक बेहोश की स्थिति में आ गई थी तो डॉक्टर देखते हैं इस मृत घोषित कर दिया।
घर से लेकर गांव तक की मातम में बदल जाने के बाद भी लोग अपना धैर्य नहीं खो रहे थे काफी समय बीत जाने के बाद उसे दाह संस्कार ग्रामीणों के सहयोग से की गई l