Bakwas News

एएनएम प्रशिक्षण परीक्षा में बिक्रमगंज के छात्राओं ने लहराया परचम

बिहार नर्सिंग काउंसिल पटना द्वारा एएनएम प्रशिक्षण 2021-23 बैच के परीक्षा का रिजल्ट घोषित किया गया है। जिसमे एएनएम ट्रेनिंग स्कूल बिक्रमगंज में प्रशिक्षण छात्राओं ने परचम लहराया है।

93.375 प्रतिशत अंक प्राप्त शालू कुमारी प्रथम 91.875 % अंक प्राप्त कर प्रवीण द्वितीय स्थान प्रवीण तथा 91.78 % अंक प्राप्त कर खुशबू कुमारी तृतीय स्थान प्राप्त की है।

 

ए एन एम स्कूल बिक्रमगंज के प्रभारी प्रचार प्रीति गुप्ता ने बताया कि सभी छात्राएं अच्छे अंक प्राप्त की है। उन्होंने कहा कि परीक्षा परिणाम अच्छा होने का श्रेय प्रशिक्षक शिप कुमारी, पवन कुमार पाटीदार अनामिका सिंह, प्रवण कुमार और छात्राओं के संकल्प के साथ कठिन परिश्रम को जाता है।

परीक्षा के अच्छे परिणाम से छात्राओं उनके परिजन तथा प्रशिक्षण केन्द्र के सभी अधिकारियों व कर्मचारियों में अपार हर्ष है। सभी ने खुशी जाहिर करते हुए बधाई दिया है साथ हीं छात्राओं के उज्जवल भविष्य की कामना किया है।

 

गौरतलब हो कि बिहार सरकार के मान्यता प्राप्त रोहतास जिले में एक मात्र एएनएम स्कूल बिक्रमगंज में स्थित है।

Leave a Comment