Bakwas News

स्वच्छता अभियान पर कार्यशाला

करपी (अरवल) । दक्षिण बिहार ग्रामीण बैंक, क्षेत्रीय कार्यालय औरंगाबाद के तत्वावधान में मंगलवार को राजकीयकृत प्लस टू रामेश्वर उच्च विद्यालय, बम्भई, में विशेष स्वच्छता अभियान के तहत डी बी जी बी शाखा-उसरी के प्रबंधक अमित कुमार ने विद्यालय के बच्चों के बीच पधारकर “विशेष स्वच्छता” विषय पर एक महत्वपूर्ण व्याख्यान प्रस्तुत किया तथा स्वच्छता से होनेवाले दिब्य फायदों के बारे में विस्तारपूर्वक चर्चा की।

 

उन्होंने बच्चों से अपील की अपने विद्यालय प्रांगण के अलावा अपने घर और आसपास की भी साफ-सफाई पर पूरा ध्यान दें और लोगों को भी स्वच्छता के लिए प्रेरित व प्रोत्साहित करें, तभी स्वच्छ भारत मिशन के उद्देश्यों को भलि-भांति पूरा किया जा सकता है। इस कार्यक्रम में विधालय के विशेषकर यूथ क्लब के छात्र-छात्राओं ने बढ़-चढ़कर हिस्सा लिया। इस कार्यक्रम में शिक्षक डाॅ०ज्योति कुमार, राकेश रंजन एवं नेहरु युवा केंद्र, बम्भई पंचायत के अध्यक्ष रवि कुमार की सक्रियता प्रमुख रही।

Rajnish Ranjan
Author: Rajnish Ranjan

Leave a Comment