Bakwas News

एसडीएम ने किया कई कार्यालय का जांच कई लोग पाए गए अनुपस्थित

करपी (अरवल)। दुर्गा पूजा को देखते हुए एसडीएम राजू रंजन ने जिले के सभी पूजा पंडालो मे शांति व्यवस्था के साथ पूजा अर्चना करने के लिए अपने-अपने पूजा पंडाल में सीसीटीवी का व्यवस्था किया जाए ताकि किसी भी प्रकार का लोगों के बीच कठिनाई का सामना न करना पड़ेl देखने के साथ – साथ पंचायत सरकार भवन को निरीक्षण करने के लिए निकले जैसे ही करपी प्रखंड कार्यालय पहुंचे तो प्रखंड विकास पदाधिकारी राजू सिन्हा को लेकर आपूर्ति कार्यालय पहुंचे।

 

जहां उन्होंने यह देखा कि कार्यालय में ताला बंद रही और वहां कोई भी पदाधिकारी नहीं थे इस संदर्भ में एसडीएम राजू रंजन ने कहा कि आपूर्ति विभाग में बहुत से कार्य लापरवाही के साथ वर्ती जा रही है l अपने समय पर ड्यूटी नहीं आ रहे हैं l

 

 इस संदर्भ में एम ओ अर्जुन कुमार ने कहा कि मैं अकेला तीन जगह का प्रभार में हूं कहीं एक जगह ही संध्या में रह सकता हूं अगर उच पदाधिकारी कहीं जाते हैं संध्या में तो सब जगह उपलब्ध में नहीं रह सकता हूं कहीं एक जगह ही रह सकता हूं l

 

 तो प्रखंड विकास पदाधिकारी राजू सिन्हा को लेकर आपूर्ति कार्यालय पहुंचे जहां उन्होंने यह देखा कि कार्यालय में ताला बंद रही और वहां कोई भी पदाधिकारी नहीं थे इस संदर्भ में एसडीएम राजू रंजन ने कहा कि आपूर्ति विभाग में बहुत से कार्य लापरवाही के साथ वर्ती जा रही है l अपने समय पर ड्यूटी नहीं आ रहे हैं l

इस संदर्भ में एम ओ अर्जुन कुमार ने कहा कि मैं अकेला तीन जगह का प्रभार में हूं कहीं एक जगह ही संध्या में रह सकता हूं अगर उच पदाधिकारी कहीं जाते हैं संध्या में तो सब जगह उपलब्ध में नहीं रह सकता हूं कहीं एक जगह ही रह सकता हूं l

Rajnish Ranjan
Author: Rajnish Ranjan

Leave a Comment