भारतीय डाक विभाग के बिक्रमगंज डाक अनुमंडल के तत्वाधान में ढाई आखर पत्र लेखन प्रतियोगिता का आयोजन डी. ए. वी. पब्लिक स्कूल, सेमरा, बिक्रमगंज में किया गया जिसमें विद्यालय के छात्र छात्राओं ने भाग लिया ।
इस प्रतियोगिता का आयोजन 18 वर्ष तक के बच्चों के लिए किया गया । इस प्रतियोगिता में शामिल श्रेष्ठ पत्र लेखन करने वाले प्रतिभागियों को राज्य एवम राष्ट्रीय स्तर पर सम्मानित किया जाएगा ।
इस अवसर पर श्री विकास कुमार दूबे, डाक निरीक्षक, बिक्रमगंज अनुमंडल ने बताया कि इस प्रतियोगिता के माध्यम से बच्चे अपने अंदर छिपी हुई लेखन क्षमता को बढ़ाएंगे जिससे उनका सर्वांगीण विकास होगा ।
इसमें विद्यालय के प्रधानाध्यापक श्री प्रेमचंद्र त्रिपाठी जी एवम श्री प्रमोद कुमार चौबे जी शिक्षक का काफ़ी सराहनीय योगदान रहा। इस अवसर पर विद्यालय के शिक्षक एवम डाक कर्मी उपस्थित रहे ।