आमस (गया) धर्मेन्द्र कुमार सिंह
करीब सात साल बाद गया जिले के आमस सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में फिर से एक्सरे की सुविधा बहाल की जा रही है। सरकार की ओर से बहाल की जा रही इस सुविधा की जानकारी मात्र से आमस, गुुरुआ व बांकेबाजार प्रखंड के लोगों में खुशी है। जीटी रोड के किनारे तीस बेड वाले इस अस्पताल में तीनों प्रखंड के लोग इलाज कराने आते हैं। बांकेबाजार और गुरुआ ब्लॉक के दर्जनों गांव इस अस्पताल से महज कुछ किलोमीटर की दूरी पर है।
चिकित्सा अधिकारी डॉ महेश कुमार ने बताया कि तीन दिन पूर्व एक्सरे मशीन के पार्ट्स अस्पताल आ चुका है। इस सप्ताह में चालू होने की उम्मीद है। इसके बाद मरीजों को निःशुल्क एक्सरे की सुविधा मिलने लगेगी। बता दें कि 2017 में यह सुविधा बंद होने के बाद जरूरत पड़ने पर मरीजों को बाहर एक्सरे कराना पड़ रहा था। जहां संचालकों द्वारा मरीजों से मनमाने रुपए वसूल किए जाते थे। जीटी रोड के किनारे इस अस्पताल में हर दिन दुर्घटना में घायल मरीज आते रहते हैं। स्वास्थ्यकर्मी रूपेश कुमार ने बताया कि अस्पताल में इस सुविधा का लोगों को वर्षों से इंतजार था। मुखिया चांदनी सिंह, चम्पा देवी, मनोज यादव, दीपू सिंह, अर्जुन यादव, जानकी चौहान, महेंद्र पासवान, डब्लू पासवान, रौबीन सिंह, बीजेपी अध्यक्ष रौशन गुप्ता, दीपक गुप्ता, मुकेश गुप्ता, पप्पू सिंह, आदि ने खुशी व्यक्त की है।