Bakwas News

शेरघाटी एएसपी डॉ. के रामदास को दी गई विदाई, नए एएसपी शैलेन्द्र सिंह का हुआ स्वागत

आमस (गया) धर्मेन्द्र कुमार सिंह

गया जिले के शेरघाटी डीएसपी कार्यालय में सोमवार को आयोजित एक कार्यक्रम में ट्रेनी एएसपी डॉ. के रामदास को विदाई दी गई। जबकि नए एएसपी के रूप में कार्यभार संभालने वाले शैलेन्द्र सिंह का भव्य स्वागत किया गया। डॉ. के रामदास को फूल-माला व बूके देकर विदाई दी गई। जबकि नए एएसपी शैलेन्द्र सिंह को फूल-माला व बूके देकर सम्मानित किये गए।

 

शेरघाटी इंस्पेक्टर नेयाज अहमद, गुरुआ थानाध्यक्ष सरफराज इमाम, आमस थानाध्यक्ष इंद्रजीत कुमार, शेरघाटी थानाध्यक्ष अजित कुमार, रौशनगंज थानाध्यक्ष अंगद पासवान इमामगंज थानाध्यक्ष सुरेन्द्र पाासवान, रवि कुमार पासवान, विक्रम कुमार, प्रभात कुमार, संतोष कुमार, प्रिति कुमारी आदि पुलिस अधिकारियों ने डॉ. के रामदास के कार्यकाल को बेहतर बताया।

 

कहा आपसी सहमति के साथ इनके साथ काम करना अच्छा लगा। वरीय अधिकारी के साथ इन्होंने अभिभावक की भी भूमिका निभाई। जरूरत पड़ने पर जरूरी अनुभव व बेहतर पुलिसिंग शेयर भी किया। इनकी कर्तव्य निष्ठा और ईमानदारी को कभी भूला नहीं सकते। बल्कि इनकी सीख जीवन भर याद रहेगी। बता दें कि प्रशिक्षु आईपीएस डॉ. के रामदास का प्रमोशन सीटी एसपी के रूप में होने के बाद यहां से तबादला हुआ है।

बैठक कर दिए निर्देश


नए एएसपी शैलेन्द्र सिंह प्रभार लेने के बाद शेरघाटी अनुमंडल के विभिन्न थानाध्यक्षों के साथ बैठक कर अपराध पर लगाम लगाने के निर्देश दिए हैं।

 

कहा किसी भी रूप में अपराध पर लगाम लगनी चाहिए। इसके लिए दिन-रात काम करने की जरूरत है। जहां जरूरी पड़े बेझिझक बात कर सकते हैं। चिहिंत अपराध कर्मियों पर नजर बनाए रखें। शिकायत लेकर थाना आने वाले शिकायतकर्ताओं का ससम्मान शिकायतें सुनें। साथ ही समय से मामले को निष्पादित भी करें। पेंडिंग केस को शीघ्र निपटारा करने का भी निर्देश दिया है।

Leave a Comment