Bakwas News

आमस पुलिस ने जंगलों में तोड़ी कई शराब भट्ठियां, हजारों लीटर जावा महुआ किया गया विनष्ट



आमस (गया) धर्मेन्द्र कुमार सिंह

आमस थाने की पुलिस ने उत्पाद विभाग के साथ बघमरबा गांव के जंगल-पहाड़ों में मंगलवार को छापेमारी अभियान चला कर आधा दर्जन शराब भट्ठियों को ध्वस्त कर दिया। वहीं गड्ढे में छिपा कर शराब बनाने के लिए फुलाये जा रहे करीब चार हजार लीटर जावा महुआ व भारी मात्रा में शराब बनाने के उपकरणों को नष्ट कर दिया। हालांकि पुलिस की भनक लगते ही धंधेबाज जंगलों में भाग गए। जिस वजह यहां से किसी की गिरफ्तारी नहीं हो सकी। प्रभारी थानेदार प्रियनंदन आलोक ने बताया कि यह कार्रवाई ड्रोन कैमरे की मदद से की गई है।

 

बता दें कि गांव-टोले में चलाई गई लगातार शराब विरोधी छापेमारी अभियान के बाद धंधेबाज जंगल-पहाड़ों को अपना सुरक्षित ठिकाना बना लिया है। ये ठिकाने के आसपास कई सूत्र छोड़े रहते हैं। जो छापेमारी के लिए निकली पुलिस टीम पर नजर पड़ते ही धंधेबाजों को भनक दे देते हैं। जिस वजह वे जंगलों में छिप जाते हैं और छापेमारी कर लौटते ही फिर से धंधे को शुरू कर देते हैं। छापेमारी दल में एलएफटी प्रभारी दामोदर प्रसाद, एसआई नीतीश कुमार, रवि कुमार पासवान आदि पुलिस अधिकारी व जवान शामिल रहे।

 

Leave a Comment