Bakwas News

आमस मुखिया मनोज यादव ने स्वच्छता कर्मियों को दिया दो माह का पारिश्रमिक, खुशी

आमस (गया) धर्मेन्द्र कुमार सिंह

गया जिले के आमस प्रखंड के आमस पंचायत के घरों से कचरा उठाव करने वाले स्वच्छता कर्मियों को मुखिया मनोज यादव ने दो माह का पारिश्रमिक दिया। दशहरा पूजा से पूर्व शुक्रवार को पारिश्रमिक मिलने से कर्मियों और उनके परिजनों में बेहद खुशी है। आमस पंचायत के मुखिया मनोज यादव ने बताया कि पंचायत के 13 वार्डों में काम करनेवाले ठेला व रिक्शा चालक समेत सभी 28 कर्मियों को पंचायत भवन में बुलाकर तीन तीन हजार रुपए का चेक दिया गया। मुखिया ने कर्मियों को घरों से नियमित रूप से कचरे का उठाव करने का निर्देश भी दिया है।

 

उपेंद्र पासवान, संतोष दास, छोटू, शंभू, कामदेव आदि स्वच्छता कर्मियों ने बताया कि समय पर पारिश्रमिक नहीं मिलने से घर परिवार चलाना मुश्किल हो जाता है। इन्होंने हर माह समय पर पारिश्रमिक देने की मांग मुखिया व पंचायत सचिव से किया है। बता दें कि कई माह से पारिश्रमिक नहीं मिलने के कारण स्वच्छता कर्मी घरों से कचरा का उठाव करना बंद कर दिया था। जिस वजह प्रखंड में घरों से महीनों से कचरा उठाव बंद था। मौके पर पंचायत सचिव अजीत कुमार, नीतीश, विरेंद्र पासवान, बब्लू चौधरी, गणेश पासवान, संतोष गुप्ता, श्याम यादव आदि रहे।

Leave a Comment