बिक्रमगंज नगर परिषद के स्थानीय वीर कुंवर सिंह महाविद्यालय धारूपुर में आज शारदीय नवरात्रि के प्रारंभ होने पर विधि- विधान, मंत्रोचारण एवं धूम धाम से कलश स्थापित किया गया। भाजपा नेता डॉ मनीष रंजन ने बताया कि 11 बजकर 48 मिनट पर विधि विधान एवं मंत्रोचारण के साथ पंडित हरिशंकर मिश्रा के द्वारा कलश स्थापन एवं दुर्गा सप्तशती का पाठ प्रारंभ किया गया। डॉ रंजन ने कहा कि शारदीय नवरात्रि में नौ दिनों तक मां दुर्गा के अलग अलग स्वरूपों का पूजन किया जाता है। शास्त्रीय नवरात्रि नारी शक्ति का पर्व है। धार्मिक मान्यता के अनुसार, मां दुर्गा की आराधना का सबसे श्रेष्ठ समय नवरात्रि है। नवरात्रि के नौ दिनों के दौरान मां के अलग-अलग नौ स्वरूपों की आराधना की जाती है। नवरात्रि का हर दिन मां के विशिष्ट स्वरूप को समर्पित होता है और हर स्वरूप की अलग महिमा होती है।
आदिशक्ति जगदम्बा के हर स्वरूप से अलग-अलग मनोरथ पूर्ण होते हैं।उन्होंने कहा कि कलश स्थापना एवं पाठ का मुख्य उद्देश्य महाविद्यालय के सभी शिक्षक एवं कर्मचारियों की मंगल कामना हेतु तथा काराकाट विधानसभा की समस्त जनता के खुशियों की कामना हेतु किया जा रहा है। मां का आशीर्वाद हम सभी पर ऐसे ही बना रहे। पाठ के दौरान पूरा महाविद्यालय परिवार भक्ति रस में डूब गया है। डॉ रंजन ने कहा कि नौ दिनों तक मां का पाठ चलेगा और नवमी के दिन विधिवत रूप से हवन एवं पूर्णाहुति किया जाएगा। पूजा में मुख्य रूप से महाविद्यालय के प्राचार्य डॉ सुरेंद्र कुमार सिंह एवं अभय कुमार सिंह शामिल हैं। साथ ही वीर बहादुर सिंह, उमाशंकर सिंह, प्रियतम कुमार, रंजीत कुमार चौधरी, शशिभूषण प्रसाद, अनिल कुमार, रमेश कुमार, नरेंद्र कुमार सिंह, रोहित कुमार तिवारी, मंटू कुमार चौधरी, चंदेश्वर पांडेय, आलोक राम आदि उपस्थित थे।
I’ve never commented on a blog post before, but I couldn’t resist after reading yours. It was just too good not to!
Sabırla bekledim ve 5. Günde etkisini gördüm teşekkürler
We zijn erg blij. Godzijdank heeft hij mijn vader genezen. Mijn vader was erg slecht, we hebben hele moeilijke dagen gehad, we zijn genezen, je kunt met een gerust hart gaan.
Çok memnun kaldık gönül rahatlığıyla gidebilirsiniz.