Bakwas News

मेनू Close
Close

अर्धवार्षिक परीक्षा पास करने वाले बच्चों को मिला रिजल्ट

आमस। धर्मेंद्र कुमार सिंह 

अर्धवार्षिक परीक्षा में पास करने वाले प्रखंड के सरकारी स्कूलों में पढ़ने वाले छात्र छात्राओं को प्रगति पत्र दिए गए। हमजापुर उर्दू मिडिल स्कूल के प्रधानाध्यापक डॉ विनोद कुमार ने बताया कि अभिभावकों की बैठक बुलाकर उनकी उपस्थिति में बच्चों को प्रगति पत्र दिए गए। पहली बार किसी परीक्षा की कंप्यूटराइड रिजल्ट पाकर बच्चों के चेहरे खिल उठे। अभिभावकों ने भी सरकार की इस व्यवस्था की खूब सराहना करते दिखे। कहा इस तरह की वयवस्था देखकर सरकारी शिक्षा के प्रति दिलचस्पी बढ़ रही है। डॉ निरंजन, मुरारी दास, महेंद्र राम, सत्येंद्र दास, सकलदीप राम, गणेश प्रसाद, विजय कुमार, डेजी कुमारी, सैनिक यादव आदि प्रधानाध्यापकों ने बच्चों को साज सवार कर हर दिन सकूल भेजने की अपील अभिभावकों की है।

 

कहा आपके सहयोग से ही बच्चों का सर्वांगीण विकास संभव है। स्कूल में शिक्षकों द्वारा पढ़ाए गए और होमवर्क का घर में जांच करें। अपने बच्चों की पढ़ाई पर कम से कम घंटे भर का समय जरूर दें। बीपीएम ओमप्रकाश ने बताया कि प्रखंड के 78 प्राइमरी व मिडिल स्कूलों के करीब 11 हजार बच्चे अर्धवार्षिक परीक्षा दी थी। जिन्हें अभिभावकों की बैठक बुलाकर रिजल्ट दिए जा रहे हैं। मौके पर मो. अली, राजकुमार, राजकिशोर यादव, अमित सिंह, अरविंद कुमार, राजेश, रंजय सिंह, करुण कुमार कंचन, नरेंद्र सिंह, कपिल पासवान आदि शिक्षक रहे।

Leave a Comment