Bakwas News

सभी जरूरतमंदों को हर हाल में मिले उनका हक-मंजू अग्रवाल

आमस (गया) धर्मेन्द्र कुमार सिंह अज्ञात बीमारी से सात लोगों की हुई मौत के बाद से गया जिले के आमस प्रखंड की झरी पंचायत के बिहारी बिगहा व कोनारनगर में अधिकारी व नेताओं का हर दिन आना हो रहा है। इस वजह टोले के लोगों के लिए कई सरकारी सुविधाएं बाहल हुई है। इससे दोनों टोले के लोगों में बेहद खुशी है। मंगलवार को शेरघाटी विधानसभा की राजद विधायक मंजू अग्रवाल बिहारी बिगहा पहुंच मृतकों के परिजनों से मिलीं। उनके आश्रितों को मुआवजा व सभी सरकारी योजनाओं का लाभ दिलवाने का आश्वासन भी दिया। बीडीओ नीरज कुमार राय को छुटे हुए लोगों का नाम राशन कार्ड, पेंशन, आवास योजना आदि में जोडवा़ कर लाभ दिलाने का निर्देश दिया है। कहा आज भी गरीब-गुरबे लोग सरकारी योजनाओं के लाभ से वंचित हैं, यह अच्छी बात नहीं है। इस ओर ध्यान दीजिए। बेहतर शिक्षा के लिए टोले के बच्चों का आंगनबाड़ी व पास के स्कूल नामांकन कराने को भी कहा।   बता दें कि अज्ञात बीमारी से पांच दिनों के अंदर बिहारी बिगहा के 6 व कोनार नगर के 1 सहित कुल 7 महादलितों की मौत हो गई थी। विधायक कुएं में डूब कर मरी कुशा गांव की छात्रा के परिजन से भी मिलीं। इसके बाद प्रोजेक्ट व आमस हाई स्कूल का जांच किया। यहां शिक्षकों को बेहतर माहौल बना कर बच्चों को गुणवतापूर्ण शिक्षा देने का निर्देश दिया। आमस हाई स्कूल में करीब घंटे भर रूक कर शिक्षकों की उपस्थिति, विकास के काम, बच्चों की उपस्थिति और अन्य जानकारी शिक्षकों से ली। पूछने पर प्रभारी एचएम ने बताया कि प्रधानाध्यापक अजित कुमार पाठक छुट्टी में हैं। उनके आने पर ही विकास राशि की उपयोगिता के बारे में बताया जा सकता है। मौके पर राजद प्रखंड अध्यक्ष विनय यादव, राजेश प्रकाश यादव, विरेन्द्र यादव, इंद्रदेव यादव, अरविंद, मुलायम, रामनंदन मांझी आदि रहे।

भाई की कलाई पर बहनें राखी बांध मांगी रक्षा की दुआएं

आमस (गया) धर्मेन्द्र कुमार सिंह भाई-बहनों का पवित्र पर्व रक्षाबंधन सोमवार को प्रखंड क्षेत्र में काफी धूमधाम के साथ मनाया गया। शुभ मुहूर्त में बहनें भाई की कलाई पर राखी बांध सलामती की दुआएं मांगी। माथे पर चंदन-रोड़ी के टीका लगाने के बाद कलाई पर राखी बांध मीठाई खिलाई। साथ ही कुरीतिमुक्त समाज बनाने और पर्यावरण को बचाने का संकल्प भी लिया।   पर्व को लेकर बहनें काफी उत्साहित दिखीं। कई जगहों पर लोगों ने पेड़-पौधों को राखी बांध बचाने का संकल्प लिया। पर्व को लेकर प्रखंड के हाट-बाजारों में दिन भर चहल-पहल बनी रही। आमस निवासी मुकेश गुप्ता ने बताया कि पर्व को लेकर बच्चे काफी उत्साहित रहे।

चंडीस्थान गायत्री चेतना केन्द्र में एक कुंडीय यज्ञ का हुआ आयोजन

आमस (गया) धर्मेन्द्र कुमार सिंह गया जिले के आमस प्रखंड की करमडीह पंचायत के चंडीस्थान-सुग्गी गायत्री चेतना केन्द्र में सोमवार को एक कुंडीय गायत्री यज्ञ का आयोजन किया गया। डॉ. शतीस सिंह व आलोक कुमार ने बताया कि पूजा-पाठ के बाद संयुक्त रूप से दर्जनों लोगों ने गायत्री मंत्र का जाप किया। देश-दुनियां की सलामती व विश्व शांति हेतु हवन किया गया। इसके बाद एक-दूसरे की कलाई पर व नए भवन परिसर में लगे पेड़-पौधों को राखी बांध रक्षा का संकलप लिया। साथ ही सभी ने पर्यावरण को बचाने के लिए कम से कम एक पौधा लगाने की शपथ ली।   डॉ. सतीश सिंह ने बताया कि पूर्णिमा के शुभ मुहूर्त पर पूजा-पाठ व हवन करने से मन को शांति मिलती है। साकारात्मक उर्जा की प्राप्ति होती है और नाकारात्मक उर्जा का क्षय होता है। इस यज्ञ में माया देवी, गुड़िया सिंह, जगदेव प्रजापति, रामू गुप्ता, वृजरानी देवी, उर्मिला देवी, सुलेखा वर्मा, संजू, सुमन, अमृता आदि शामिल रहे।

मुखिया मनोज यादव की अध्यक्षता में आमस में लगा राजस्व शिविर, आए 40 आवेदन

आमस (गया) धर्मेन्द्र कुमार सिंह गया जिले के आमस पंचायत भवन में रविवार को मुखिया मनोज यादव की देखरेख में आयोजित राजस्व शिविर में किसान व रैयतों से आवेदन लिए गए। सीआई व राजस्व कर्मचारी विकास कुमार सिंह ने बताया कि शिविर में दाखिल खारिज के 8, आधार सीडिंग के 24, इभूमि विवाद के एक व परिमार्जन के छह सहित कुल 40 आवेदन आए। इनमें दाखिल खारिज के पांच, आधार सीडिंग के सभी व ईभूमि के आवेदनों को ऑन द स्पॉट निष्पादित कर दिए गए। कहा परिमार्जन के आए आवेदनों की जांच कर सप्ताह भर के अंदर निष्पादित कर देने का लक्ष्य रखा गया है।   सीआई ने बताया कि दादा-परदादा के नाम पर जमीन होने की वजह जमीन विवाद के मामले को सुलझाना मुश्किल हो रहा है। बटबारे के बाद कई रैयत जमीन के भूस्वामी हो गए हैं। जिनके बीच आपसी समंवय स्थापित कराना पड़ रहा है। मुखिया मनोज यादव ने सभी किसान व रैयतों से जमीन विवाद से संबंधित आवेदन लेकर शिविर में आने की पूर्व में अपील की थी। शिविर में अनुज सिंह, माधो यादव, विरेन्द्र पासवान, रविन्द्र मिश्रा, शिवपूजन राम, उमेश यादव, ललन पासवान, विंदेश्वरी, विनोद, गणेश पासवान आदि किसान व रैयत रहे।

जरूरतमंदों को मिले सभी सरकारी योजनाओं का लाभ-सीताराम यादव

आमस (गया) धर्मेन्द्र कुमार सिंह गया जिले के आमस प्रखंड की झरी पंचायत के बिहारी बिगहा महादलित टोला पहुंच मुखिया संघ प्रदेश संयोजक सीताराम यादव मृतकों के परिजनों से मिले। मृतकों के आश्रितों को अपनी ओर से हजारों रुपये आर्थिक मदद भी दी। साथ ही अधिकारियों से टोले के सभी जरूरतमंदों को सभी सरकारी योजनाओं का लाभ दिलाने की मांग की है। कहा आज के आधुनक समय में भी टोले के महादलित परिवार उपेक्षित हैं। समुचित इलाज के अभाव में मर रहे हैं। मुलभूत सुविधाओं से दूर ये लोग जैसे-तैसे गुजर बसर करने को विवश हैं। यह सरकार की नाकामी है। इन तक सरकारी योजनाओं का लाभ नहीं पहुंच पाना आखिर कौन जिम्मेवार है। कहा इसकी शिकायत जिले के वरीय अधिकारियों से करेंगे। इसक बाद सीताराम यादव अपने समर्थकों के साथ बलियारी गांव पहुंच एक मृतक के परिजन से मिल ढाढस बंधाते हुए आर्थिक मदद दी।   बता दें कि कुछ दिन पूर्व अज्ञात बीमारी से टोले के छह लोगों की मौत हो गई थी। टोले में अब तक नल-जल योजना नहीं लगी है। हालांकि केन्द्रीय मंत्री जीतराम मांझी के आने के बाद से अधिकारियों का हर दिन आना-जाना हो रहा है। 22 को जिलाधिकारी के आने का प्रोग्राम है। जिसे लेकर टोले की सुविधाएं दुरूस्त किए जा रहे हैं। मौके पर पूर्व मुखिया छोटन खां, बलिराम सिंह, शंकर सिंह, कौशल सिंह, महंदी हसन आदि रहे।

आमस के गंगटी फिल्ड पर आयोजित फुटबॉल टूर्नामेंट में बैदा की टीम ने ट्रॉफी पर जमाया कब्जा

आमस (गया) धर्मेन्द्र कुमार सिंह गया जिले के आमस ब्लॉक के सटे गंगटी प्ले ग्राउंड में रविवार को फुटबॉल टूर्नामेंट का फाइनल मैच आमस और बैदा टीम के बीच खेला गया। दोनों टीमों के खिलाड़ियों ने बेहतर खेल का प्रदर्शन करते हुए निर्धारित समय में कोई गोल नहीं होने दिया। इसके बाद पेनाल्टी शूट आउट में बैदा की टीम ने आमस को 3-1 के अंतर से हरा कर शानदार जीत दर्ज की। इसे अतिथियों ने विजेता घोषित किया। इससे पूर्व बैदा ने बेलबिगहा व आमस ने पतेज को हरा कर फाइनल में पहुंची। बिट्टू ने एक व नीतीश ने दो गोल किए। मैचों में रंजय सिंह व मो. बालो रेफरी की भूमिका निभाई और धर्मेन्द्र सिंह ने कमेंट्री की।   आयोजक अशोक कुमार व नन्दू कुमार ने बताया कि फुटबॉल को बढ़ावा देने व आपसी सौहार्द बनाए रखने के लिए हर वर्ष टूर्नामेंट का आयोजन कराया जाता है। जन सुराज नेता व आमस सरपंच संघ अध्यक्ष रामाधार सिंह, भाजयुमो नेता रविन्द्र शर्मा, प्रखंड प्रमुख लड्डन खान, शंकर यादव, शिवम, सत्यम, दीपक गुप्ता, मुकेश गुप्ता, युगल सिंह, हम नेता शैलेश मिश्रा, रामाशीष यादव ने विजेता टीमों को संयुक्त रूप से ट्रॉफी व मेडल देकर सम्मानित किया।  

आमस पंचायत भवन में मुखिया मनोज यादव व ब्लॉक में प्रखंड प्रमुख लड्डन खान ने फहराया झंडा

आमस (गया) धर्मेन्द्र कुमार सिंह आमस प्रखंड क्षेत्र में गुरुवार को बड़े ही धूमधाम से तिरंगा झंडा फहराया गया। ब्लॉक में प्रखंड प्रमुख लड्डन खां, व्यापारमंडल ऑफिस में अध्यक्ष गोरे सिंह, बाल विकास कार्यालय में सीडीपीओ मंजू सिंह, थाना में थानेदार इंद्रजीत कुमार, सीएचसी में चिकित्सा अधिकारी डॉ. महेश कुमार ने झंडोत्तोलन किया।   वहीं झरी पंचायत भवन में मुखिया चांदनी सिंह, पैक्स गोदाम में अध्यक्ष दीपू सिंह, आमस पंचायत भवन में मनोज यादव, सांवकला में चम्पा देवी, कलवन में जानकी चौहान, अकौना में किशोर मांझी, करमडीह में बेदमिया देवी, रामपुर पंचायत सरकार भवन में अनुराग रंजन, महुआवां में मोनिरा खातून, करमाइन मोड़ मिडिल स्कूल में एचएम गणेश प्रसाद, आमस में सकलदीप राम, लेंबुआ में सिकंदर प्रजापति, श्यामनगर नीमा में राजेन्द्र बैठा, कलवन में विजय कुमार, बलियारी में मुरारी दास, कोरमथु में बलिराम दास, राजपुर में कमला कुमारी, हरिदासपुर में शैलेन्द्र शर्मा, हरिहरपुर में डेजी कुमारी ने शिक्षक व बच्चों के साथ झंडोत्तोलन किया। मौके पर सरपंच संघ अध्यक्ष व जनसुराज नेता रामाधार सिंह, रौबिन सिंह, दीपू सिंह, अरविंद मिश्रा, बड़े सिंह, अजय सिंह, छोटन खां, मुन्ना खां, उमाशंकर सिंह, सीओ अरशद मदनी, पीओ विजय सिन्हा, बीपीआरओ सूरज प्रकाश भगत, कमल रजक, राजेन्द्र प्रसाद याद आदि रहे।  

गांधी आजाद पब्लिक स्कूल के बच्चों ने निकाली आकर्षक तिरंगा यात्रा, देखने को जुटे सैकड़ों लोग

आमस (गया) धर्मेन्द्र कुमार सिंह गया जिले के आमस प्रखंड क्षेत्र के बैदा गाँव में संचालित गाँधी आज़ाद पब्लिक स्कूल के छात्र छात्राओं ने स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर मनमोहक तिरंगा यात्रा निकाली जिसकी इलाके में खूब सराहना हो रही है। स्कूल के प्राचार्य जहीर अनवर व निदेशक शौकत अली ने बताया कि अपने हाथों में ढाई सौ फिट लम्बा तिरंगा लेकर स्कूल के बच्चों ने लगभग ढाई किलोमीटर तिरंगा यात्रा निकाल कर लोगों को देशभक्ति का पैगाम दिया.राष्ट्रीय गीतों की धुन पर देशभक्ति के जज़्बे से लबरेज़ तिरंगा यात्रा में शामिल छात्र छात्राओं का जगह जगह अभिनंदन किया गया.इस से पूर्व प्राचार्य जहीर अनवर ने झंडोत्तोलन किया और छात्र छात्राओं ने राष्ट्रगान के अलावा अनेकों राष्ट्रीय गीत प्रस्तुत किया।   इस तिरंगा यात्रा में स्कूल के शिक्षक शकील अहमद,शुभम राज,शाहिद शब्बीर, हसनैन हैदर, विशाल कुमार, मज़हर रज़ा, शाहीन परवीन, गज़ाला शाहीन, सुमन कुमारी, निदा शरमीन, खुशबु कुमारी, रफत खान, सफीना परवीन,सबा परवीन, रहमत परवीन, फौजीया खान,राइमा परवीन,संगीता यादव आदि शामिल थीं।  

रामाधार सिंह के नेतृत्व में जन सुराज संस्थापक प्रशांत किशोर का हुआ भव्य स्वागत

आमस (गया) धर्मेंद्र कुमार सिंह  आमस प्रखंड के हमजापुर-इमामगंज मोड़ पर शुक्रवार को पार्टी कार्यकताओं ने जन सुराज संस्थापक प्रशांत किशोर का भव्य स्वागत किया। सरपंच संघ अध्यक्ष व पार्टी नेता रामाधार सिंह की नेतृत्व में पार्टी से जुड़े दर्जनों युवा कार्यकर्ता ढोल-बाजे के साथ फूल-मालाओं से उनका जोरदार स्वागत किया। आमस में युवाओं का स्वागत पाकर प्रशांत किशोर बेहद गदगद दिखे। रामाधार सिंह ने कहा कि प्रशांत किशोर हम युवाओं के राजनीति पथदर्शक के रूप में उभर कर आए हैं। आज की राजनीति में उनके जैसे नेताओ की मांग है। अब तक सभी पार्टियां सूबे के युवाओं को छलने का काम किया है। जिसका बड़ा उदाहरण युवाओं की बेरोजगार है। कहा शेरघाटी विस क्षेत्र में पार्टी को मजबूत बनाने में वे दिन-रात काम कर रहे हैं।   कहा आने वाले दिनों में सूबे में जन सुराज पार्टी का जनाधार सबसे बड़ी होगी। रामाधार सिंह ने बताया कि पार्टी सुप्रिमो एक कार्यक्रम में शामिल होने रोड मार्ग से इमामगंज जा रहे थे। स्वागत करने वालों में पप्पू पासवान, राजनंदन पासवान, शिवशंकर दास, धीरज, रोबिंद, गौतम, आयुष, प्रियम, मनोज यादव, हनी सिंह आदि युवा शामिल रहे।

बिहारी बिगहा पहुंच मृतकों के परिजन से मिले जनसुराज नेता रामाधार सिंह

गया ब्यूरो। जन सुराज नेता व आमस प्रखंड के सरपंच संघ अध्यक्ष युवा नेता रामाधार सिंह मंगलवार को बिहारी बिगहा पहुंच मृतकों के परिजनों से मिले। अज्ञात बीमारी से मरने वाले टोले के सभी मृतकों के घर-घर जाकर परिजनों से मिलकर ढाढस बंधाया। इन्हें सभी सरकारी लाभ और आर्थिक मदद दिलाने आश्वासन भी दिया। साथ ही वरीय अधिकारियों से बात कर सभी मृतकों के आश्रितों को उचित मुआवजा देने की मांग की। वहीं बीडीओ नीरज कुमार राय व सीओ अरशद मदनी से टोले में कैंप लगवा कर छुटे हुए जरूरतमंदों को पेंशन, राशन, आवास, आंगनबाड़ी, शिक्षा, स्वास्थ्य आदि सरकारी योजनाओं के लाभ दिलवाने की अपील की है। कहा 21 वीं सदी में भी गरीब-गुरबों का यह हाल लोकतंत्र के लिए अच्छी बात नहीं है। अधिकारियों के साथ हम नेताओं को भी इस ओर ध्यान देने की जरूरत है।   इधर भावी विधायक के तौर पर आमस निवासी शंकर सिंह के पुत्र रामाधार सिंह को लोग खूब पसंद कर रहे हैं। सभी के सुख-दुखों में शामिल होना व सामाजिक क्रियाकलापों में बढ़-चढ़ कर भाग लेने आम जनमास को पसंद आ रहा है। इनके चाहने वाले कहते हैं कि देश के सभी नेताओं को रामाधार सिंह की जैसी सोच रखनी चाहिए। तभी सभी लोगों का विकास संभव हो सकेगा। बता दें कि अज्ञात बीमारी से आमस की झरी पंचायत के बिहारी बिगहा के 6 व कोनार नगर के 1 समेत कुल सात लोगों की मौत पांच दिनों के अंतराल में हो गई थी।