Bakwas News

आमस के गंगटी फिल्ड पर आयोजित फुटबॉल टूर्नामेंट में बैदा की टीम ने ट्रॉफी पर जमाया कब्जा

आमस (गया) धर्मेन्द्र कुमार सिंह

गया जिले के आमस ब्लॉक के सटे गंगटी प्ले ग्राउंड में रविवार को फुटबॉल टूर्नामेंट का फाइनल मैच आमस और बैदा टीम के बीच खेला गया। दोनों टीमों के खिलाड़ियों ने बेहतर खेल का प्रदर्शन करते हुए निर्धारित समय में कोई गोल नहीं होने दिया। इसके बाद पेनाल्टी शूट आउट में बैदा की टीम ने आमस को 3-1 के अंतर से हरा कर शानदार जीत दर्ज की। इसे अतिथियों ने विजेता घोषित किया। इससे पूर्व बैदा ने बेलबिगहा व आमस ने पतेज को हरा कर फाइनल में पहुंची। बिट्टू ने एक व नीतीश ने दो गोल किए। मैचों में रंजय सिंह व मो. बालो रेफरी की भूमिका निभाई और धर्मेन्द्र सिंह ने कमेंट्री की।

 

आयोजक अशोक कुमार व नन्दू कुमार ने बताया कि फुटबॉल को बढ़ावा देने व आपसी सौहार्द बनाए रखने के लिए हर वर्ष टूर्नामेंट का आयोजन कराया जाता है। जन सुराज नेता व आमस सरपंच संघ अध्यक्ष रामाधार सिंह, भाजयुमो नेता रविन्द्र शर्मा, प्रखंड प्रमुख लड्डन खान, शंकर यादव, शिवम, सत्यम, दीपक गुप्ता, मुकेश गुप्ता, युगल सिंह, हम नेता शैलेश मिश्रा, रामाशीष यादव ने विजेता टीमों को संयुक्त रूप से ट्रॉफी व मेडल देकर सम्मानित किया।

 

Leave a Comment