Bakwas News

भारत की प्रथम अध्यापिका सावित्रीबाई फुले की मनाई गई जयंती

भारत की प्रथम अध्यापिका सावित्रीबाई फुले की जयंती शुक्रवार को सासाराम रोड स्थित मुन्नी सिंह मार्केट में श्रद्धापूर्वक मनाई गई। माली मालाकार कल्याण समिति जिला अध्यक्ष संतोष भंडारी द्वारा आयोजित जयंती समारोह में कई लोगों ने भाग लिया। इस दौरान माता सावित्रीबाई फुले एवं महान सामाजिक सचेतक महात्मा ज्योतिबा फुले के तैल चित्र पर लोगों ने पुष्प अर्पित किया। कार्यक्रम के दौरान उपस्थित लोगों को संदेश देते हुए अधिवक्ता जयराम प्रसाद ने कहा कि एक समय था जब शोषितो सहित महिलाओं को शिक्षा से वंचित रखा जाता था। सदियों से चली आ रही इस अमानवीय व्यवस्था को सावित्रीबाई फुले ने अपने पति ज्योतिबा फुले के साथ कम से कम मिलाते हुए संघर्ष के बल पर समाप्त करने का काम किया। परिणाम स्वरूप महिलाओं सहित शोषित वर्ग को शिक्षा ग्रहण करने का अधिकार प्राप्त हुआ। वहीं मौके पर उपस्थित अयूब खान, शिक्षक अरविंद कुमार सिंह ने फूले दंपति का जीवन वर्तमान में भी लोगों के लिए प्रेरणा स्रोत बताया। संतोष भंडारी ने कहा कि शिक्षा के लिए सावित्रीबाई फुले ने जो संघर्ष किया उसके सापेक्ष उन्हें भारत में सम्मान प्राप्त नहीं हुआ। इसके लिए सरकार द्वारा इन्हें भारत रत्न से विभूषित करना चाहिए। मौके पर द्विज राज, मंटू कुमार, राहुल कुमार, चिंटू यादव, चंदन कुमार कुंदन कुमार, विक्की यादव सलीम अली एवं मुन्ना शर्मा सहित कई लोग उपस्थित थे।

पेपर लेस निबंधन प्रणाली के विरोध में दस्तावेज नवीसों ने किया निबंधन कार्यालय में प्रदर्शन

बिक्रमगंज निबंधन कार्यालय में पेपर लेस निबंधन प्रणाली के विरोध में दस्तावेज लेखकों ने प्रदर्शन किया और काला बिल्ला लगाकर निबंधन कार्य किया। बिहार दस्तावेज नवीस महासंघ के आह्वान पर शुक्रवार को दस्तावेज नवीसों ने काला बिल्ला लगाकर निबंधन कार्यालय के सामने पेपर लेस निबंधन प्रणाली वापस लेने की मांग करते हुए प्रदर्शन किया व नारेबाजी की। दस्तावेज लेखकों ने पूरे दिन काला बिल्ला लगाकर विरोध करते हुए कार्य किया। महासंघ के प्रांतीय उपाध्यक्ष सह शाखा सचिव रामाकांत भारती ने इस कार्यक्रम का नेतृत्व किया। उन्होंने कहा कि पेपर लेस निबंधन प्रणाली में दस्तावेज लेखको की भूमिका स्पष्ट नहीं है। प्रदर्शन में अखिलेश कुमार सिन्हा, शम्भू प्रसाद सिन्हा, राम बिहारी सिंह, राधा मुनि सिंह, मुंद्रिका सिंह, अरुण कुमार, राजेन्द्र सिंह, लालधारी सिंह, कृष्णा सिंह सहित कई दस्तावेज लेखक, प्रशिक्षु और निबंधन कार्य से जुड़े लोगों ने भाग लिया।

राधिका रमण के पूण्यतिथि पर किया गया क्रिकेट टूर्नामेंट का आयोजन गरीबों के बीच कंबल, चुड़ा तिलकूट का किया गया वितरण

आर० आर० शर्मा सोसल एण्ड वेलफेयर ट्रस्ट के तत्वाधान में लघु उद्योग के अधीक्षक राधिका रमण शर्मा के 5वीं पूण्यतिथि पर उनके पैतृक गांव प्रखंड क्षेत्र के नोनहर में क्रिकेट टूर्नामेंट का आयोजन किया गया। इसके साथ हीं गरीबों के बीच कंबल, चुड़ा और तिलकूट का वितरण किया गया। ट्रस्ट के अध्यक्ष रविरंजन शर्मा ने बता कि प्रत्येक वर्ष की तरह इस वर्ष भी 50 गरीब कमजोर वर्ग के लोगों के बीच कंबल, चुड़ा और तिलकूट का वितरण किया गया। इसके साथ हीं क्रिकेट टूर्नामेंट का आयोजन किया गया। जिसमें नोनहर गांव के हीं पांच टीमों ने भाग लिया। टूर्नामेंट का फाइनल मैच मुंबई इंडियन और सीएसके के बीच खेला गया। सीएसके ने जीत दर्ज कर ट्रौफी पर कब्जा जमाया। संस्थान के द्वारा विजेता टीम के कप्तान मनजी कुशवाहा को ट्रौफी के साथ 15 सौ रुपये बतौर पुरस्कार के रूप में दिया गया। वहीं उपविजेता टीम के कप्तान प्रिंस कुमार को भी सम्मानित किया गया। टूर्नामेंट का मैन औफ द सीरीज गोलक साह, जबकि मैन औफ द मैच छोटक कुशवाहा रहे। एंपायर की भूमिका सुशील कुमार भारती और हरेंद्र राय ने निभाया। स्क्रोरर मनजी गुप्ता तथा कमन्ट्रेटर गोबिंदा राय रहे। मौके पर संस्थान के कोषाध्यक्ष राजेश रंजन, आशुतोष शर्मा, शत्रुधन शरण, कृत्ति राज, लक्ष्य राज, रमेश कुशवाहा, नोनहर के पैक्स अध्यक्ष अमन राज सहित कई लोग उपस्थित थे।

प्रशासन आपके द्वार कार्यक्रम के तहत ग्राम विकास शिविर का जमुहारी में किया गया आयोजन

प्रशासन आपके द्वार कार्यक्रम के तहत जमुहारी में विकास शिविर का आयोजन किया गया।  अरवल अंजनी कुमार 0 अन्य विभागों का स्टॉल लगाया गया था। इस मौके पर आए हुए प्रतिभागियों को काउंटर के माध्यम से ऑन द स्पॉट समस्याओं का निष्पादन किया जा रहा था। हालांकि कुछ पेचीदा मामलों को रिकॉर्ड करते हुए उसे अधीनस्थ कर्मचारी को निष्पादन के लिए आदेश भी दिया गया। वही संबंधित काउंटर के माध्यम से सरकार द्वारा संचालित विभाग के द्वारा जनहित में चलाया जा रहे सभी विकासात्मक कार्यों को आम जनता तक पहुंचने के लिए कवायद भी किया जा रहा था। मौके पर मनरेगा द्वारा पंचायत में चल रही कार्यक्रम को बारे में लोगों को बताया गया और इसका हिस्सा बनने के लिए जॉब कार्ड का भी निर्माण किया गया। वही जॉब कार्ड में कुछ त्रुटि थी उसे सुधार भी किया गया। राशन कार्ड में नाम जुड़वाने के लिए आए हुए प्रतिभागियों को त्वरित कार्रवाई करते हुए उन्हें इसका लाभ देने के लिए नए एवं पुराने जिनका नाम राशन कार्ड से कट चुका है उन्हें जोड़ा गया। इसी तरह आंगनवाड़ी केंद्र के द्वारा पोषक क्षेत्र में नवजात शिशु को अन्नप्राशन के अलावे कुपोषण से बचाने हेतु जो कार्यक्रम चल रही है उसकी जानकारी दी गई। वहीं स्वास्थ्य विभाग के काउंटर पर ज्यादातर महिलाओं को उनके स्वास्थ्य की जांच किया गया तथा उन्हें बंध्याकरण की जानकारी दिया गया। मौके पर गर्भवती माता को दवा की खुराक के साथ आयरन की गोली के अलावे उन्हें खान-पान के बारे में बताया गया। इस अवसर पर बिजली बिल में त्रुटि दाखिल खारिज जैसे मामले को लेकर लोगों से राजस्व अधिकारी के द्वारा आवेदन लिया गया। स्वास्थ्य विभाग के काउंटर पर सबसे ज्यादा भीड़ थी। शासन द्वारा लगाए गए ग्राम विकास शिविर में सबसे ज्यादा स्वास्थ्य विभाग के काउंटर पर भीड़ थी। खास करके महिलाएं अपने स्वास्थ्य की जानकारी के अलावे गर्भावस्था में खान-पान के अतिरिक्त बंध्याकरण को लेकर काउंटर पर पहुंची थी। इसके विपरीत राशन कार्ड में त्रुटि एवं उससे छटनी ग्रस्त किए हुए व्यक्ति भी राशन कार्ड में नाम जुड़वाने के लिए पहुंचे थे। इसके अलावे राजस्व से संबंधित लोग भी शिविर में पहुंचकर शिकायत करते हुए दिखाई दिए। जिसमें सबसे ज्यादा दाखिल खारिज का मामला लाया गया था। वहीं कुछ मनरेगा से जुड़े मजदूर भी थे जो काउंटर के माध्यम से शिकायत कर रहे थे कि जॉब कार्ड नहीं होने के कारण मनरेगा से काम नहीं मिलता है। निर्धारित विभाग के द्वारा वैसे लोगों को ऑन द स्पॉट मामले का निष्पादन किया गया। परंतु राजस्व से संबंधित त्रुटि दाखिल खारिज वंशावली के अतिरिक्त सीमांकन के मामले को रिकॉर्ड करते हुए जांचों जांचोंपरांत कार्रवाई करने के लिए आवेदन को रख लिया गया। बिजली विभाग की लापरवाही पर भी आवेदन दिया गया। इस्माइलपुर कोयल पंचायत के वार्ड नंबर 3 खुसडिहरा के ग्रामीण ने शिविर के माध्यम से बताया कि गांव में जो विद्युत तार लगाया गया है वह बिल्कुल ही जर्जर है। जिस कारण कई मवेशियों की मौत हो चुकी है यदि इसे जल्द नहीं बदला जाएगा तो जनहानि हो सकती है। वही इस्माइलपुर गांव के लोगों ने पदाधिकारीयों को बताया कि जल जीवन हरियाली को लेकर तालाब का निर्माण हो चुका है लेकिन उसके पानी का निकास नहीं होने के कारण परेशानी का सामना करना पड़ रहा है। मौके पर प्रखंड विकास पदाधिकारी ने त्वरित कार्रवाई करते हुए विभागीय आदेश को सूचित किया और कहा कि अभिलंब इसका निराकरण किया जाए। विद्यालय में शौचालय एवं बाउंड्री वॉल को लेकर राजकीय मध्य विद्यालय जमुहारी के प्रधानाध्यापक ने गुहार लगाया था। मौके पर प्रखंड विकास पदाधिकारी एवं संबंधित अधिकारियों ने एक सप्ताह के अंदर इसे दुरुस्त करने का निर्देश दिया। ऑनलाइन एवं ऑफलाइन की व्यवस्था से आवेदकों की संख्या कम रही। अर्थात ऐसा कहा जाए की जितने भी विकासात्मक कार्य एवं समस्या उत्पन्न हो रही है उसे शासन के द्वारा ऑनलाइन प्रक्रिया के तहत शिकायत दर्ज करने के लिए आदेश निर्गत किया गया है। परिणाम स्वरूप उपस्थित लोगों का कहना था कि ऐसी स्थिति में एक बार फिर से आवेदन देने के लिए शिविर में उपस्थित नहीं हो रहे हैं। हालांकि मौसम की मार से भी शिविर में लोगों की भीड़ नहीं जुट सकी। वही संबंधित विभाग के पदाधिकारी क्रमवार आते जाते रहे नतीजा यह रहा की जिस सकारात्मक सोच के साथ ग्राम शिविर का आयोजन किया गया था वह पूरी तरह सफल नहीं कहा जा सकता है। इस मौके पर प्रखंड विकास पदाधिकारी डॉ मनोज कुमार ने प्रशासन आपके द्वार कार्यक्रम के उद्देश्य के बारे में बताया कि सरकार के द्वारा जो भी योजनाएं चलाई जा रही है उसका लाभ प्रत्येक व्यक्ति को मिलना चाहिए इसलिए शासन के आदेश पर इस तरह के शिविर का आयोजन किया गया है। वही अंचल अधिकारी सर्वेश कुमार सिन्हा का मानना था कि ऑनलाइन एवं ऑफलाइन प्रक्रिया से लोग जूझ रहे हैं ऐसी अवस्था में पर्याप्त मात्रा में लोग शिविर में नहीं पहुंच रहे हैं। इस शिविर में विभिन्न विभागों के स्टाल लगाए गए थे जिसमें आईसीडीएस शिक्षा स्वास्थ्य कृषि विभाग, मनरेगा, आपूर्ति, आवास, पेंशन सहित अन्य विभागों के अधिकारियों कर्मी मौजद थे इस कार्यक्रम में वीडियो मनोज कुमार अंचल अधिकारी सर्वेश कुमार सिंह प्रखंड पंचायती राजपदाधिकारी रंजीतकुमार सीडीपीओ प्रतिमा कुमारी पंचायत सेवक कमलेश कुमार अकाउंटेड संतोषकुमार मुखिया आनंद सिंहा, उप मुखिया अजय दास स्वच्छता ग्राही शत्रुघ्नकुमार के अलावा सैकड़ो कीसंख्या में ग्रामीण मौजूद थे।

कृषि विज्ञान केंद्र अरवल में 10 दिवसीय मधुमक्खी पालन का दिया गया प्रशिक्षण

कृषि विज्ञान केन्द्र, अरवल में मधुमक्खी पालक विषय पर 10 दिवसीय कौशल प्रशिक्षण का हुआ आयोजन । अंजनी कुमार अरवल कृषि विज्ञान केन्द्र, लोदीपुर, अरवल के प्रांगण में बिहार कौशल विकास मिशन के अंतर्गत “मधुमक्खी पालक” विषय पर 10 दिवसीय कौशल उन्नयन प्रशिक्षण कार्यक्रम आयोजित किया गया । मालूम हो कि यह प्रशिक्षण 18 दिसम्बर से 30 दिसंबर 2024 तक लोदीपुर स्थित कृषि विज्ञान केन्द्र में आयोजित किया गया जिसमे जिले के कुल 30 युवक-युवतियों को मधुमक्खी पालन की तकनीक से अवगत कराया गया। । केन्द्र की वरीय वैज्ञानिक एवं प्रधान डॉ0 अनीता कुमारी ने बताया कि केन्द्र परिसर में “मधुमक्खी पालक” विषय पर रोजगरोन्मुखी कौशल प्रशिक्षण एक महत्वपूर्ण पहल है जिससे जिले के युवाओं/कृषकों को उद्यमी एवं स्वरोजगारी बनाने में सहायता मिलेगी । इस तरह के प्रशिक्षण से न केवल शहद उत्पादन को बढ़ावा मिलता है बल्कि यह ग्रामीण अर्थव्यवस्था को भी सुदृढ़ करता है और रोजगार के नए अवसर प्रदान करता है । साथ ही उन्होंने जानकारी दी कि केन्द्र परिसर में “केचुआ खाद उत्पादक” विषय पर भी 10 दिवसीय कौशल प्रशिक्षण जनवरी माह में आयोजित किया जाएगा । प्रशिक्षक एवं वैज्ञानिक डॉ0 उदय प्रकाश नारायण ने बताया कि उक्त कौशल प्रशिक्षण में मधुमक्खी पालन की मूल बातें यथा मधुमक्खी के जीवन चक्र, उनके घर बनाने की प्रक्रिया, मधुमक्खी पालन के उपकरण और उनके उपयोग, पोषण, देखभाल, शहद का संग्रहण, आर्थिक लाभ और विपणन के बारे मे प्रशिक्षणार्थियों को जानकारी दी गई ।

विराट शिव गुरु महोत्सव का किया गया आयोजन, हजारों शिव शिष्य हुए शामिल

बिक्रमगंज शहर के काशी घाट पर रविवार को विराट शिव गुरु महोत्सव का आयोजन किया गया। कार्यक्रम का शुभारंभ जागरण भजन एवं कीर्तन से हुआ। जैसे ही अभिनव आनंद उर्फ मनु भैया का आगमन हुआ श्रद्धालुओं ने पुष्प वर्षा कर उनका स्वागत किया। मंच पर पहुंचने पर अध्यक्ष प्रेम कुमार, अनिल कुमार, श्रवण, अनुज, विजय, नवीन चंद्र शाह ने पुष्प गुच्छ देकर उनका स्वागत किया। तत्पश्चात उन्होंने अपने शिव शिष्यों को संबोधित करते हुए शिव के मार्ग पर चलने का आह्वान किया। अपने चर्चा के क्रम में तीन सूत्र का पालन करने का भी आग्रह किया। इसके लिए उन्होंने दशरथ मांझी का उदाहरण भी दिया। शिष्यों द्वारा प्रश्न भी पूछे गए। जिसका जवाब उन्होंने बड़े ही सरल ढंग से दिया। लोगों ने ताली बजाकर उत्तर देने पर अभिनंदन किया। उन्होंने कहा प्रणाम करने से परिणाम भी बदल जाते हैं। अपने उद्बोधन से मानवीय चेतना को भी झकझोर दिया। कहा कि हम सबों का शरीर बड़े ही भाग से मिला है इसका हम सबों को सही ढंग से उपयोग करना चाहिए। महादेव तो सबसे मोहब्बत करते हैं। चंदा मामा सबके मामा, भोला बाबा सबके बाबा। कोई किसी भी पद्धति से पूजा पाठ करें, कोई एतराज नहीं, लेकिन महादेव को अपना गुरु बनाना चाहिए। महादेव आदि गुरु हैं। जिस स्थान पर यह आध्यात्मिक आयोजन हो रहा है यह महादेव को विशेष प्रिय है। शमशान देखने से लोगों को जीवन में बैराग उत्पन्न होता है। उपस्थित शिष्यों को अंत में मंगलमय भविष्य की कामना की। शिव गुरु महोत्सव के शुभ अवसर पर गुरु भाई सहित गुरु बहना बड़ी संख्या में उपस्थित थी। नगर परिषद बिक्रमगंज के पूर्व सभा पति गुप्तेश्वर प्रसाद, रंजू देवी, श्रवण, दुलारचंद, सुरेश, शंकर, मनोज, सुभाष, तोता, अनिल, जालंधर, रवि, जायसवाल, विक्रम, आरती, सत्येंद्र कुमार चौधरी, मनोज कुमार, कृष्ण कुमार राम, कामेश्वर, महेंद्र, गणेश चर्चा के क्रम में कैलाश, सीमा, मनोज, अजय, रानी, बेबी, पुष्पा, प्रज्ञा, संजय, ऋषि, विजेंद्र, संजय इत्यादि गणमान्य व्यक्ति के रूप में पूर्व अध्यक्ष गुप्तेश्वर प्रसाद गुप्ता, शिवनाथ प्रसाद अक्षयवर इत्यादि लोगों ने भाग लिया। कार्यक्रम का समापन आरती प्रार्थना के साथ हुआ।

बिक्रमगंज में आयोजित हुआ मास्टर एन्ड मिस बिक्रमगंज हैंडराइटिंग एक्ससेलेन्स 2024 कॉन्टेस्ट

बिक्रमगंज में पहली बार मास्टर एन्ड मिस बिक्रमगंज हैंडराइटिंग एक्सीलेंस कांटेस्ट का आयोजन किया गया।इस प्रतियोगिता को डिहरी रोड स्थित रिस्टार्ट रिमेडियल क्लासेज ने प्रायोजित किया।आयोजन समिति के संयोजक आफ़ताब अंसारी ने बताया कि इस प्रतियोगिता का आयोजन छात्र-छात्राओं को सुंदर और स्वच्छ लिखावट के प्रति प्रेरित करने के लिए किया गया।प्रतियोगिता में प्रथम स्थान प्राप्त करने वाले एक छात्र और एक छात्रा को मास्टर बिक्रमगंज और मिस बिक्रमगंज हैंडराइटिंग एक्सीलेंस अवार्ड-2024 से सम्मानित करते हुए एक-एक लैपटॉप प्रदान किया जाएगा।द्वितीय स्थान प्राप्त करने वाले एक छात्र या छात्रा को पुरस्कार – स्वरूप एक साइकिल तथा तृतीय स्थान से 50वें स्थान तक चयनित प्रतिभागी छात्र-छात्राओं को भी पुरस्कार के साथ प्रमाणपत्र प्रदान किये जायेंगे। आयोजन समिति की सह संयोजका स्नेहा ने बताया कि आज सम्पन्न हुए इस प्रतियोगिता में विभिन्न स्कूलों से 820 छात्र-छात्राओं ने भाग लिया।यह प्रतियोगिता कक्षा तृतीय से नवम वर्ग के छात्र-छात्राओं के लिए आयोजित की गई थी। विजेताओं के नामों की घोषणा और मास्टर व मिस बिक्रमगंज हैंडराइटिंग एक्सीलेंस 2024 का अवार्ड 2 फरवरी 2025 को एक विशेष सम्मान समारोह आयोजित कर दिया जाएगा।रिस्टार्ट रिमेडियल क्लासेज के निदेशक प्रकाश आनन्द ने बताया कि अगले माह में आयोजित होने वाली मास्टर एवं मिस बिक्रमगंज जी के कॉन्टेस्ट को भी रिस्टार्ट रिमेडियल क्लासेज ही प्रायोजित करेगा।यह कॉन्टेस्ट 14 जनवरी व 21 जनवरी 2025 को आयोजित किया जाएगा। इस प्रतियोगिता में भाग लेने हेतु आवेदन करने की प्रक्रिया 5 जनवरी से शुरू हो जाएगी।अभिभावक दीपक सिंह ने बताया कि समय-समय पर इस तरह के प्रतियोगिताओं के आयोजन से बच्चे बेहतर करने के लिए प्रेरित होते हैं।

पंचायत समिति की बैठक में 50 लाख की योजनाओं की मिली स्वीकृति

संझौली प्रखंड कार्यालय के सभागार में शनिवार की पंचायत समिति की बैठक हुई। बैठक की अध्यक्षता प्रखंड प्रमुख समीरचन्द ने किया। बैठक की शुरुआत बीडीओ प्रभा कुमारी के उद्घोघोषन से शुरू हुआ। बीडीओ ने अपने सम्बोधन में सबसे पहले सभी उपस्थित सदस्यों का अभिवादन करते हुए बैठक के मुख्य एजेंडा के बारे में विस्तृत रूप से बताया। सदन की कार्यवाही शुरू होने से पहले देश के पुर्व प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह के आकस्मिक निधन पर उपस्थित सभी सदस्यों, प्रखंड स्तरीय पदाधिकारियों ने दो मिनट मौन रख संवेदना व्यक्त की। प्रखण्ड स्तरीय सभी विभागों की समीक्षा व अन्य विषयों पर चर्चा किया गया। बैठक में 15 वित्त आयोग अंतर्गत कुल 50 लाख रुपये के योजनाओं की स्वीकृति सदस्यों ने मेज थपथपाकर दी। इस दौरान सदस्यों ने सदन में आवास की सूची उपलब्ध कराने, विभिन्न वार्डों में बंद पड़े नलजल योजना, जन्म-मृत्यु बनवाने में आमजनों को हो रही परेशानी, वार्डों में लगाए जा रहे घटिया स्ट्रीट लाइट, धान अधिप्राप्ति से लेकर स्मार्ट मीटर, विभिन्न वर्डों में खराब पड़े चापाकल सहित अन्य मुद्दा को उठाया। इस पर संबंधित विभाग के अधिकारियों ने जल्द समाधान किए जाने की बात कही। इस दौरान सदस्यों ने आमजनों को जन्म- मृत्यु प्रमाण पत्र में हो रही परेशानी और भ्रष्टाचार को लेकर सदस्यों ने जमकर हंगामा किया। इस पर बीडीओ ने सदस्यों को अवगत कराते हुए जन्म- मृत्यु प्रमाण पत्र बनवाने में आ रही परेशानी को लेकर इसे जल्द समाधान करने की बात कही। बैठक में मुख्य रूप से सीओ किशोर पासवान, बीपीआरओ श्वेता कुमारी, बीईओ परवेज आलम, मनेरगा पीओ रामा शंकर दुबे, प्रखंड सांख्यकी पदाधिकारी दीपक कुमार दीपांकर, जेई रेशमी कुमारी, उप प्रमुख इंद्रासनी देवी, बीडीसी सदस्य मनोज कुमार, मंटू कुमार उर्फ नरेंद्र सिंह, अरुण कुमार, मधु उपाध्याय, नेहा कुमारी, शैदा खातून, मुखिया संगीता देवी, कमला देवी, मिथलेश सिंह उप प्रमुख प्रतिनिधि वरुण सिंह, सहित अन्य कई अधिकारी व जनप्रतिनिधि उपस्थित थे।

भारी मात्रा में अंग्रेजी शराब के साथ एक कारोबारी धराया

बिक्रमगंज पुलिस भारी मात्रा में अंग्रेजी शराब के साथ एक कारोबारी को धर दबोचा । बिक्रमगंज थानाध्यक्ष ललन कुमार ने बताया कि शहर के डुमरांव रोड बस स्टैंड के पास पान गुमटी के समीप से पुलिस ने गुप्त सूचना के आधार पर 180 एमएल का 63 पीस एट पीएम के टेट्रा पैक शराब के साथ एक कारोबारी को गिरफ्तार कर लिया। उन्होंने बताया कि गिरफ्तार कारोबारी थाना क्षेत्र अंतर्गत मोरौना गांव निवासी स्वर्गीय दीनदयाल साह के पुत्र अखिलेश कुमार बताया जाता हैं। श्री कुमार ने कहा कि गिरफ्तार कारोबारी के विरुद्ध संबंधित मामला दर्ज करते हुए न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया।

पंचायत सरकार भवन में किया गया ग्रामसभा का आयोजन

प्रखंड पंचायत राज पदाधिकारी के श निर्देश पर ग्राम पंचायत नोनहर के पंचायत सरकार भवन के प्रांगण में मुखिया आभा कुमारी की अध्यक्षता में ग्राम सभा का आयोजन किया गया। ग्रामसभा में जीपीडीपी 2025 – 26 के लिए योजनाओं का चयन, सोलर स्ट्रीट लाइट अधिष्ठापन, स्वच्छता कार्यक्रम के संचालन, वित्तिय वर्ष 2024-25 हेतु अनुपुरुक योजना, आवास योजना, मनरेगा में विकास योजना, पैक्स गोदाम निर्माण, हेल्दी पंचायत थीम आदि पर चर्चा किया गया। ग्राम सभा में उपस्थित ग्रमीणों ने आवास सहायक पर मनमानी कर अयोग्य व्यक्ति को आवास दिये जाने की शिकायत की। सर्वसम्मति से प्रस्ताव लिया गया कि मुखिया आभा कुमारी आवास सहायक संजय सिंह के विरुद्ध अधिकारियों से शिकायत करेंगी। सभा के पूर्व पूर्व प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह के निधन पर दो मिनट का मौन रख उनके आत्मा की शांति के लिए ईश्वर से प्रार्थना की गई।