कछवां पुलिस ने थाना क्षेत्र के मंगराव गांव के पास अवैध बालू लदे एक ट्रैक्टर को जब्त किया है तथा वाहन चेकिंग अभियान में 10 हजार रुपया जुर्माना वसूल किया है। थानाध्यक्ष मितेश कुमार ने बताया कि अवैध बालू के कारोबार के विरुद्ध चलाए जा रहे विशेष अभियान के तहत गुप्त सूचना के आधार पर पुलिस ने मंगराव गांव के पास एक अवैध बालू लदे ट्रैक्टर को जब्त कर लिया। जबकि पुलिस वाहन को आते देख ट्रैक्टर चालक ट्रैक्टर छोड़ कर फरार होने में सफल रहा। वहीं कछवां थाना मोड़ के पास पुलिस अवर निरीक्षक शालू कुमारी और सहायक अवर पुलिस निरीक्षक रामानंद चौहान के नेतृत्व में चलाए जा रहे वाहन चेकिंग अभियान में 10 हजार रुपये जुर्माना वसूल किया गया है।