अंजबित सिंह कॉलेज के पूर्व प्राचार्य प्रो० सत्य नारायण सिंह की पांचवी पुण्यतिथि उनके आस्कामिनी नगर स्थित आवास पर मनाई गयी। इस दौरान महाविद्यालय परिवार, शिक्षाविदों व गणमान्य लोगों द्वारा उनके तैल चित्रपर श्रद्धासुमन अर्पित कर श्रद्धांजलि दी गई। लोगों उनके लगन, कर्मनिष्ठा एवं संघर्ष की यादों को साझा किया गया। श्रद्धांजलि व्यक्त करते हुए भाजपा नेता घनश्याम सिंह ने कहा कि प्रो० सत्य नारायण बाबू हम सभी के अभिभावक के साथ शिक्षा जगत के सशक्त हस्ती थे। अपने चार दशक के सेवाकाल में उन्होंने शिक्षा, शिक्षण एवं महाविद्यालय की बेहतरी के लिए कई कीर्तिमान स्थापित किए। शिक्षा जगत के इस महान पुरोधा ने अपना समस्त जीवन शिक्षा व् समाजसेवा के लिए समर्पित कर दिया था। उन्होंने कहा कि एक अर्थशास्त्री होने के बावजूद उनकी राजनीतिक सूझबूझ व् समाजिक चेतना के सभी कायल थे। वहीं अन्य वक्ताओं ने कहा कि महाविद्यालय की बेहतरी हेतु उनके कार्यों को कतई भुलाया नहीं जा सकता। इस महाविद्याल में बीसीए की पढ़ाई की शुरुआत उनकी पहल का परिणाम था। उनका सपना था कि यह महाविद्यालय वीर कुंवर सिंह विश्व विद्यालय के अग्रणी कॉलेजों में शुमार हो। वे अंतिम सांस तक इस महाविद्यालय की बेहतरी के लिए संघर्ष करते रहें। उनके पदचिह्नों पर चल, शिक्षा की मशाल को सदैव जागृत रखना ही सच्ची श्रद्धांजलि होगी। इस मौके पर उनके पुत्रों द्वारा जरूरतमंदों के बीच कंबल, वस्त्र एवं फल वितरित किया गया। श्रद्धांजलि सभा में मुख्य रूप से प्रोo कमलेश कुमार यादव, प्रशाखा पदाधिकारी मदन प्रसाद वैश्य, समाजसेवी कृष्णा सिंह, भाजपा नेता सतेंद्र सिंह, भूषण सिंह, चुन्नू सिंह, पंकज तिवारी, भाजपा नेत्री शशि देवी चौहान, विश्राम सिंह, भोला सिंह, प्रमोद सिंह, श्यामनाथ सिंह, कुंदन कुमार सिंह, हरेंद्र सिंह, पुत्र विनय कुमार सिंह, सुनील सिंह समेत अन्य गणमान्य शामिल हुए।