दिनारा थाना क्षेत्र के धरकंधा में मामी द्वारा अपने दो भांजे की अलग अलग दिनों अलग अलग तरीके से हत्या किये जाने की पुलिस ने खुलासा किया है। इस मामले में मामी नेहा देवी और घटना की साजिश करने वाली चचेरी नानी गुलाबों देवी को गिरफ्तार कर लिया है। एसडीपीओ बिक्रमगंज कुमार संजय ने बताया कि कड़ाई से पूछताछ में दोनों ने अपनी संलिप्तता स्वीकार कर ली है। उन्होंने बताया कि भानस थाना क्षेत्र के पड़रिया निवासी शैलेन्द्र सिंह पिता सुरेश सिंह के लिखित आवेदन के आधार पर उनके के पुत्र सत्यम् कुमार को जहर देने के आरोप में प्राथमिकी अभियुक्त थाना क्षेत्र के धरकंधा निवासी नेहा देवी पति संतोष सिंह, संतोष सिंह पिता श्याम बिहारी सिंह के विरूद्ध दिनारा थाना में 15 फरवरी को प्राथमिकी दर्ज की गई। कांड अनुसंधान के क्रम में इस कांड के प्राथमिकी अभियुक्त नेहा देवी को तथा इनकी चाची गुलाबो देवी से कड़ाई एवं सख्ती से पूछताछ किया गया तो उनके द्वारा बताया गया कि इनका विवाद इनकी ननद खुशबु कुमारी से चलता है, जिस बात को लेकर गुलाबों देवी द्वारा बोला गया कि अगर तुम खुशबु कुमारी के दोनों बच्चे को मार दोगी तो, मैं तुम्हारे बच्चे एवं पति को कुछ नहीं करूगी। नहीं तो मैं तुम्हारे बच्चों को मार दूंगी। इसी बात पर नेहा देवी ने सोचा कि मेरा भी विवाद ननद खुशबु कुमारी से है और मैं उसके दोनों बच्चे को मार दूंगी तो मेरा भी विवाद खत्म हो जाएगा। इसी क्रम में 07 फरवरी को खुशबु कुमारी के 2 वर्षीय छोटे पुत्र को गोद में लेकर सर के बल कमरा में गिरा दी। जिससे उसकी मौत अगले दिन हो गयी। इसके बाद गुलाबों देवी ने बोला कि एक खाली शीशी दो, उसमें मैं जहर दूंगी। जिसे तुम सत्यम् को दूध में मिलाकर पिला देना जिससे सत्यम् मर जाएगा। 14 फरवरी को इन्होने एक खाली शीशी गुलाबो देवी को दी। जिसमें गुलाबों देवी ने जहर भर दिया और उस शीशी को इसने घर लाकर सत्यम् को अकेले पाकर उसको कमरा में लाकर शीशी के जहर को दूध में मिलाकर सत्यम् को पिला दिया। जिसमें इलाज के दौरान उसकी मृत्यु हो गई। नेहा देवी के निशानदेही पर गुलाबों देवी को निगरानी में लेकर कड़ाई एवं सख्ती से पूछताछ किया गया तो गुलाबों देवी ने अपनी संलिप्ता स्वीकार किया। पूछतछ के बाद दोनों को जेल भेज दिया।