Bakwas News

पंचायत समिति के बैठक को किया गया बहिष्कार

करपी। अरवल प्रखंड के निर्वाचन सभागार में पंचायत समिति का बैठक आयोजित की गई थी इस बैठक में सभी सरकारी पदाधिकारी से लेकर जनप्रतिनिधि को भी बुलाई गई थी जिसमें जनप्रतिनिधि पहुंचे लेकिन सरकारी पदाधिकारी ना पहुंचने के कारण पंचायत समिति की बैठक स्थगित की गई ।   उन्होंने कहा कि अरवल जिला पदाधिकारी उप विकास आयुक्त -सह- मुख्य कार्यपालक पदाधिकारी जिला परिषद अरवल, जिला पंचायती राज पदाधिकारी,अनुमण्डल पदाधिकारी, प्रखंड विकास पदाधिकारी,अंचल अधिकारी, कार्यक्रम पदाधिकारी,थाना प्रभारी, करपी,किंजर, शहरतेलपा, रामपुरचौरम, प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी, बाल विकास परियोजना पदाधिकारी, प्रखंड पशुपालन पदाधिकारी, करपी,प्रखण्ड शिक्षा पदाधिकारी, करपी,प्रखंड कल्याण पदाधिकारी, प्रखंड आपूर्ति पदाधिकारी,प्रखण्ड कृषि पदाधिकारी,प्रखण्ड सहकारिता प्रसार पदाधिकारी, कनीय अभियंता, सहायक मनरेगा,पी०एच०ई०डी०, लघु सिंचाई, विद्युत विभाग,सहायक गोदाम अभियंता, प्रबंधक, करपी,सभी प्रखंड एवं अंचल के क्षेत्रीय पर्यवेक्षक,सभी तकनीकी सहायक, प्रखंड समन्वयक लोहिया स्वच्छ बिहार अभियान करपी एवं सभी पंचायत सचिव, को सूचना दी गई थी लेकिन नहीं आने की वजह से इसका विरोध करते हुए मीटिंग स्थगित कर दी गई l

मारपीट एवं गाली गलौज करने के मामले में एक अभियुक्त गिरफ्तार

बड्डी ओपी  12 जुलाई 2023 को राजेश कुमार, पे० – वाशिष्ट राम, सा०-डंडवाडीह, थाना-बड्डी ओपी, जिला-रोहतास के साथ गाली-ग्लौज / मारपीट एवं जाति सूचक शब्द का प्रयोग किया गया था। इस संबंध में वादी के लिखित आवेदन के आधार पर शिवसागर (बड्डी ओपी) थाना में एस०टी० एक्ट दर्ज किया गया हैं।   कांड में शामिल अपराधकर्मियों के गिरफ्तारी हेतु थानाध्यक्ष, शिवसागर (बड्डी ओ०पी०) थाना एवं अन्य पुलिस पदाधिकारी / कर्मियों द्वारा लगातार छापेमारी किया जा रहा था, इसी क्रम में गुप्त सूचना प्राप्त हुआ कि उक्त काण्ड में संलिप्त अपराधकर्मी बड्डी ओपी क्षेत्र के डंडवाडीह बाजार में छिपा हुआ है।   जहाँ सूचना के सत्यापन एवं छापेमारी के दौरान प्राथमिकी अभियुक्त बलि बिन्द, पे० – बिक्षा बिन्द, सा०—डंडवाडीह, थाना-बड्डी ओपी, जिला – रोहतास को गिरफ्तार किया गया।   उक्त अपराधकर्मी के द्वारा इस काण्ड में अपनी संलिप्ता स्वीकार किया गया है।   इस संबंध में अग्रेतर कार्रवाई किया जा रहा है। काण्ड में संलिप्त अन्य अपराधकर्मियों को जल्द ही गिरफ्तार कर लिया जायेगा। उक्त अपराधकर्मी का अपराधिक इतिहास पता किया जा रहा है।

भारतीय कम्युनिस्ट पार्टी के सांसद रेनू चक्रवर्ती ने सबसे पहले 1963 में संसद में महिलाओं का आरक्षण का मुद्दा उठाया था: नरेश पांडे

अरवल। भाकपा की कार्यकर्ता बैठक शाह जुहैर भवन अरवल में कॉमरेड मोईन अंसारी की अध्यक्षता में आयोजित हुई।   कार्यकर्ता को संबोधित करते सीपीआई के राज्य सचिव कॉमरेड रामनरेश पांडे ने कहा भारतीय कम्युनिस्ट पार्टी द्वारा लोकसभा और राज्य विधानसभा में महिला आरक्षण का मुद्दा उठाया गया था।   भारतीय कम्युनिस्ट पार्टी के सांसद रेनू चक्रवर्ती ने सबसे पहले 1963 में संसद में महिलाओं का आरक्षण मुद्दा उठाया था और सांसद एवं विधान मंडलों में महिला आरक्षण की मांग की थी लेकिन आज के मौजूदा नरेंद्र मोदी की सरकार ने महिलाओं को ठगने के लिए और 2024 के चुनाव जीतने के लिए इस तरह का बिल लाकर देश की महिलाओं को ठगने का काम कर रही है।   सीपीआई चाहती है की महिलाओं का आरक्षण 2024 के आम चुनाव में ही लागू हो लेकिन ये सरकार नहीं चाहती है साथ ही कॉमरेड पांडे कहा आगामी 2 नवंबर 2023 को पटना के गांधी मैदान में भाजपा हराओ देश बचाओ रैली होने जा रही है।   आप तमाम लोग रैली में पहुंच कर भाजपा को हटाने का संकल्प 2नॉम्बर 2023 को गांधी मैदान पटना से लेकर लड़ेगा भारत जीतेगा इंडिया इस कार्यकर्ता बैठक में जानकी पासवान, अखिलेश कुमार,जिला सचिव अरूण कुमार के आलवे सैकड़ों पार्टी कार्यकर्ता मौजुद थे

आंचल जीविका ने दूसरा वार्षिक आमसभा मनाया

करपी। अरवल प्रखंड में अवस्थित आँचल जीविका महिला स्वावलंबी सहकारी समिति लिमिटेड, अरवल का दूसरी वार्षिक आमसभा का आयोजन किया गया। जिसका विधिवत उद्घाटन जीविका जिला परियोजना प्रबंधक रागिनी कुमारी ने किया l   आंचल जीवीका महिला स्वावलंबी सहकारी समिति के अध्यक्षा रम्भा देवी, सचिव पूनम देवी, कोषाध्यक्ष सुमन देवी ने संयुक्त रूप से दीप प्रज्ज्वलित कर शुभारंभ किया गया। कार्यक्रम का सफल संचालन कोचहसा पंचायत के लेखपाल गजेंद्र सिंह के द्वारा किया गया | कार्यक्रम में आंचल जीविका महिला संकुल संघ करपी के पूरे वित्तीय वर्ष 2022-2023 का लेखा-जोखा प्रस्तुत किया गया एवं अगले वित्तीय वर्ष का कार्य योजना को प्रस्तुत किया गया।   इस कार्यक्रम में आंचल जीविका महिला स्वावलंबी सहकारी समिति लिमिटेड, करपी के प्रवर्तक सदस्य ,प्रखंडों कि संकुल संघो कि जीविका दीदियों ने अपने अपने उपलब्धियों एवं अनुभवों को साझा किया। जीविका दीदियों के द्वारा गीत संगीत कार्यक्रम भी प्रस्तुत किए गए।   जीविका जिला परियोजना प्रबंधक रागिनी कुमारी द्वारा सभी दीदियों को अपने अपने संगठनों में लेखा-जोखा सही रखने और नियमित बैठक कराने के लिए कहा । आंचल जीविका महिला स्वालंबी सहकारी समिति करपी में अच्छा कार्य करने वाले कैडरों को मेडल एवं प्रशस्ति पत्र भी दिया गया।   इस कार्यक्रम में प्रखंड परियोजना पदाधिकारी नारायण चौधरी, क्षेत्रीय समन्वयक शिशिर कुमार, सामुदायिक समन्वयक शबनम कुमारी, मुकेश कुमार, प्रखंड लेखपाल निर्मला कुमारी, स्वीटी कुमारी एवं कलावती कुमारी सभी SHG दीदी के साथ-साथ प्रखंड के सभी परियोजना कर्मी उपस्थित रहीं |

डा. सुधांशु शेखर भास्करन ने एएस कालेज के प्रभारी प्राचार्य पद पर किया योगदान

डा.सुधांशु शेखर भाष्कर ने एएस कालेज बिक्रमगंज के प्रभारी प्राचार्य के पद पर फिर से योगदान किया है।   ज्ञातव्य हो कि उन्होंने खुद को प्रभारी प्राचार्य के पद से हटाए जाने के बाद माननीय उच्च न्यायालय में मुकदमा दायर किया था। पहले निर्णय में कोर्ट ने महाविद्यालय में प्रशासक बहाल करने का आदेश दिया था और दो प्रशासक लगभग एक डेढ़ साल में बहाल हुए। इसके बाद अपने अंतिम निर्णय में माननीय उच्च न्यायालय ने उन्हें हटाए जाने की प्रक्रिया को उचित नहीं मानते हुए उनके स्थान पर नियुक्त प्रभारी प्राचार्य के पत्र को समाप्त करते हुए प्रशासक के पद को भी समाप्त कर दिया।   इसके बाद विश्विद्यालय ने महाविद्यालय के तीसरे वरीय शिक्षक प्रोफेसर प्रभात कुमार को महाविद्यालय का प्रभारी प्राचार्य नियुक्त कर दिया।   डॉक्टर भाष्कर ने न्यायालय के निर्णय के आलोक में पूर्व की स्थिति बहाल करते हुए स्वयं को फिर से प्रभारी प्राचार्य के पद पर बहाल रखने हेतु माननीय कुलपति के समक्ष गुहार लगाई। इसके बाद विश्वविद्यालय ने 26 सितंबर 2023 को एक अधिसूचना जारी कर डॉक्टर भाष्कर की पूर्व की स्थिति को बहाल करते हुए एक बार फिर से प्रभारी प्राचार्य नियुक्त किया।   जिसके आलोक में उन्होंने 27 सितंबर 2023 को अपराह्न में योगदान कर पदभार ग्रहण किया। प्राचार्य कक्ष में उनके योगदान के समय भारी संख्या में उनके शुभचिंतक विनय कुमार सिंह सहित महाविद्यालय के शिक्षक और शिक्षकेत्तर कर्मचारियों ने उन्हें फूल माला से स्वागत किया तथा बधाई दीं।

सुरक्षित तैराकी प्रशिक्षण के प्रथम बैंच का हुआ समापन, पुरस्कृत किये गये प्रशिक्षु

बिक्रमगंज प्रखंड क्षेत्र के नोनहर गांव के तालाब में आयोजित सुरक्षित तैराकी प्रशिक्षण के प्रथम बैंच का बुधवार को समापन किया गया।   प्रशिक्षण में शामिल सभी प्रशिक्षुओं को प्रमाणपत्र दिया गया। प्रशिक्षण के बाद प्रशिक्षुओं के बीच प्रतियोगिता कराई गई।   प्रतियोगिता में प्रथम, द्वितीय व तृतीय स्थान प्राप्त करने वाले प्रशिक्षुओं को मेडल देकर सम्मानित किया गया।   सीओ आलोक चंद्र रंजन ने बताया कि प्रथम बैच में 30-30 बच्चों के बैच को सुरक्षित तैराकी का प्रशिक्षण दिया गया। प्रशिक्षण के समापन पर समारोह आयोजित कर सभी प्रशिक्षुओं को प्रमाणपत्र और प्रतियोगिता में अव्वल आये प्रशिक्षुओं को मेडल देकर सम्मानित किया गया।   मौके पर राजस्व पदाधिकारी कुमारी पल्लवी, मुखिया आभा देवी, मिक्की राज मेहता, संजय सिंह कर्मयोगी, डब्लू पासवान, अरबिंद पासवान, पंचायत सेवक, प्रशिक्षक, प्रशिक्षु और काफी संख्या में ग्रामीण उपस्थित थे।

अपने लक्ष्य से पूरी तरह भटक गया किंजर का अमृत सरोवर योजना

अरवल। बिहार सरकार का अति महत्वाकांक्षी योजना जल जीवन हरियाली के तहत हर पंचायत में जल स्रोतों को विकसित करने के लिए अमृत सरोवर योजना बनाई गई थी जिसके तहत पंचायती राज की राशि से मनरेगा के तहत बड़े तालाब की खुदाई उसके आसपास वृक्षारोपण की भी योजना बनाई गई थी।   प्रखंड क्षेत्र के किंजर मुख्यालय के नगला ग्राम के पास एनएच 110 से सटे उत्तर और किंजर पुलिस थाना भवन से सटे पश्चिम अमृत सरोवर योजना के तहत तालाब का निर्माण बड़े ही तामझाम से किया गया था इसके निर्माण के समय लगातार तत्कालीन डीसी अरवल आते रहते थे फोटो सेशन होते रहता था तालाब की खुदाई हुई पौधे भी लगे लेकिन आज तालाब पूरी तरह बर्बाद है मनुष्य को स्नान करना उसका जल का उपयोग करना तो दूर पशु भी उक्त तालाब में पानी पीने स्नान करने नहीं जा पाते हैं।   पौधे लगाए जाने वाले बांस का बना ग्रेबियन जरूर है पर उसके अंदर के लगाएं गए पौधे कब के दम तोड़ चुके हैं यानी कहा जाए तो किंजर पंचायत का रोल मॉडल बनने वाला अमृत सरोवर योजना पूरी तरह फ्लॉप साबित हुई है।

साइकिल यात्रा कर हैदराबाद स्थित भाजपा के जिला कार्यालय पहुंचेंगे: पूर्व विधायक चितरंजन कुमार

अरवल। भाजपा प्रदेश अध्यक्ष सम्राट चौधरी के आगमन को लेकर तैयारी जोरों पर है । बिहार भाजपा का प्रदेश अध्यक्ष बनने के बाद सम्राट चाैधरी आज पहली बार अरवल पहुंचेंगे। इसको लेकर कार्यकर्ताओं ने भव्य अभिनंदन की तैयारी की है। अरवल इंडोर स्टेडियम आने के दौरान जगह जगह उनका भव्य स्वागत व अभिनंदन शुरू हाे जाएगा।   इस दौरान भाजपा के सभी प्रमुख कार्यकर्ता उपस्थित रहेंगे। पूर्व विधायक चितरंजन कुमार ने बताया कि प्रदेश अध्यक्ष सम्राट चौधरी के आगमन काे देखते हुए पूरे शहर में तोरण द्वार व पार्टी का झंडा लगाया जा रहा है। उनकाे प्रसादी इंग्लिश से अरवल इंडोर स्टेडियम तक आने के क्रम में स्वागत करते हुए लाया जाएगा।   यहां वह जनसंघ काल के वरिष्ठ कार्यकर्ताओं का सम्मान करने के बाद कार्यकर्ता सम्मेलन को संबोधित करेंगे। वहां से साइकिल यात्रा कर बैदराबाद स्थित भाजपा के जिला कार्यालय पहुंचेंगे ।   आगमी लोकसभा चुनाव के तैयारियों के लिए कार्यकर्त्ताओ में दम्भ और जोश भरने के लिए प्रदेश अध्यक्ष का सम्बोधन बेहद ही असरदार होगा ।

भारत शिक्षा यात्रा का हुआ अरवल में भव्य स्वागत

पुरानी पेंशन योजना लागू करवाने एवं पंचायती राज व्यवस्था के तहत नियुक्त शिक्षकों को राज्य कर्मी का दर्जा दिलवाने की मांग को लेकर जन जागृति के उद्देश्य से अखिल भारतीय प्राथमिक शिक्षक संघ के आह्वान पर पूरे देश भर में घूम रहे भारत शिक्षा यात्रा रथ का प्रवेश कल 26 सितंबर 2023 को देर शाम 7:00 बजे बिहार के जिला अरवल में प्रवेश हुआ जहां अरवल के बॉर्डर नगला पर सैकड़ो शिक्षकों ने रथ यात्रा में शामिल नेताओं का माल्यार्पण कर स्वागत किया।   वहां से सीधे सभी शिक्षक नेता अरवल के आनंद विहार होटल में पहुंचे जहां पहले से अरवल प्राथमिक शिक्षक संघ के अध्यक्ष श्री जिम्मेदार सिंह एवं प्रधान सचिव श्री गिरजेश कुमार के नेतृत्व में सैकड़ो शिक्षक वहां के हाल में उपस्थित थे।   रथ यात्रा का नेतृत्व कर रहे अखिल भारतीय प्राथमिक शिक्षक संघ के उपाध्यक्ष श्री राम अवतार पांडेय बिहार राज्य प्राथमिक शिक्षक संघ के कार्यवाहक अध्यक्ष श्री मनोज कुमार बिहार राज प्राथमिक शिक्षक संघ के महासचिव श्री नागेंद्र नाथ शर्मा उड़ीसा से आए शिक्षक साथी श्री लक्ष्मण बोहरा बिहार प्रदेश प्राथमिक शिक्षक संघ चुनाव आयोग मुख्य चुनाव आयुक्त श्री राम प्रवेश सिंह, बिहार राज्य प्राथमिक शिक्षक संघ महिला नेटवर्किंग की चेयरपर्सन श्रीमती सुनीता कुमारी बिहार राज प्राथमिक शिक्षक संघ के प्रवक्ता सह मीडिया प्रभारी प्रेम चंद्र गया जिला प्राथमिक शिक्षक संघ के अध्यक्ष दीपक कुमार प्रधान सचिव श्री सत्येंद्र कुमार मगध प्रमंडल प्राथमिक शिक्षक संघ के प्रधान सचिव श्री नरेश बाबू का मंच पर पुष्प गुच्छ एवं अंग वस्त्र देकर तथा माल्यार्पण कर सम्मानित किया गया।   कार्यक्रम सभा में तब्दील हो गया। जहां सभा को संबोधित करते हुए बिहार राज्य प्राथमिक शिक्षक संघ के कार्यवाहक अध्यक्ष श्री मनोज कुमार ने कहा कि भारत के प्रधानमंत्री हाउस में रहते हैं जो पुरानी पेंशन योजना का लाभ चाहता है वह बहुत बड़ा पापी है अगर पुरानी पेंशन योजना का लाभ चाहने वाले कर्मचारी और शिक्षक जो 60 बरस 62 वर्ष तक अपनी सेवा देते हैं उसके बाद सेवा निवृत्त होते हैं अगर वह जीवन निर्वाह के लिए पुरानी पेंशन मांगते हैं तो पापी हैं तो फिर प्रधानमंत्री यह बताएं जो मात्र 5 साल देश सांसद और विधायक के रूप में देश को सेवा देता है वह पुण्यवान कैसे हैं अगर पुरानी पेंशन योजना का लाभ लेना पाप है तो सबसे पहले संसद और विधायकों को पुरानी पेंशन योजना का लाभ लेना बंद करना चाहिए पर ऐसा नहीं है उन्हें तो सब कुछ चाहिए लेकिन 60 और 62 साल सेवा देने वाले कर्मचारियों को कुछ नहीं चाहिए ऐसी बेईमानी के विरुद्ध जन आंदोलन की आवश्यकता है।   इसी उद्देश्य से आम जन में जागृति पैदा करने के लिए बिहार शिक्षा यात्रा निकल गया है जो समूचे देश में 5 सितंबर शिक्षक दिवस से लेकर 5 अक्टूबर विश्व शिक्षक दिवस के उपलक्ष में दिल्ली पहुंचकर समाप्त होगा सभा को सभी नेताओं ने संबोधित किया एवं संकल्प लिया कि हर हाल में पुरानी पेंशन योजना का लाभ एवं राज्य कर्मी का दर्जा हम लेकर रहेंगे।   सभा को संबोधित करने वालों में मुख्य रूप से उपरोक्त नेताओं के अलावे श्री यशवंत कुमार श्री अमरेंद्र कुमार श्री जयप्रकाश जी श्री मिथिलेश कुमार श्री युगल किशोर सिंह शामिल थे। इस आशय की सूचना विज्ञप्ति जारी कर अरवल प्राथमिक शिक्षक संघ के अध्यक्ष श्री जिम्मेदार सिंह ने दी।

भाजपा सम्राट चौधरी को कठपुतली बनाकर घूमा रहा है – जदयू जिलाध्यक्ष रामकिशोर वर्मा

अरवल इंडोर स्टेडियम में प्रदेश अध्यक्ष के कार्यक्रम में आए हुए भिड़ इस बात का प्रमाण देता है कि सम्राट चौधरी को कुशवाहा समाज अपना नेता स्वीकार नहीं किया। रामकिशोर वर्मा में ने बीजेपी पर आरोप लगाते हुए कहा, कि भाजपा सम्राट चौधरी को कठपुतली बनाकर प्रदेश में घूमा रही है।   उनका असली चेहरा को कोइ और है। यह बात बिहार की जनता पूरी तरफ समझ चुकी है, जिस प्रकार उत्तर प्रदेश में केशव प्रसाद मौर्य को मुख्यमंत्री का चेहरा बता कर उत्तर प्रदेश में घुमाया था ।और सत्ता में जाने के बाद योगी आदित्यनाथ को मुख्यमंत्री बनाया गया। वही प्रयोग बिहार में सम्राट चौधरी को आगे करके बिहार के सत्ता को परिवर्तित करने का प्रयास कर रही है। यह प्रयास बिहार में कभी सफल होने वाला नहीं है , यह प्रयोग बिहार में नहीं चलेगा।   बिहार की जनता माननीय नीतीश कुमार के कार्य को अच्छा से देख रहा है। उनको नीतियों को समझा हैं, बिहार की जनता इंडिया गठबंधन के पक्ष में अपना मन बना लिया है। ऐसे में भाजपा का पूरे देश से विदाई होना तय है, बिहार की जनता अपना इतिहास जानती है, और बिहार फिर दोबारा इतिहास रचेगा। आगामी 2024 में लोकसभा चुनाव बिहार से40 सीट में 40 सिट इंडिया गठबंधन को मिलना तय है।