अरवल। जिला पदाधिकारी श्रीमती वर्षा सिंह के द्वारा समाहरणालय परिसर में महिला शौचालय का उद्घाटन फिता काटकर किया उद्घाटन के क्रम में जिला पदाधिकारी के द्वारा बताया गया कि महिलाओं के मान सम्मान की सुविधा के लिए शौचालय होना अत्यंत आवश्यक है इसी को देखते हुए शौचालय का निर्माण किया गया है।
शौचालय ना सिर्फ बीमारियों से बचने के लिए जरूरी है बल्कि एक साफ सुथरे स्वच्छ वातावरण के लिए भी अत्यंत जरूरी है ज्ञातव्य हो कि कुछ समय पहले समाहरणालय के महिला कर्मियों के द्वारा शिकायत की गई थी कि पूरे परिसर में एक भी महिला शौचालय नहीं है जबकि बहुत सारे महिला कर्मी कार्यरत है जिसको समय-समय पर शौचालय से संबंधित परेशानियों का सामना करना पड़ता था।
इस बात को जब जिला पदाधिकारी श्रीमती वर्षा सिंह के द्वारा संज्ञान में लिया गया और आश्वस्त किया गया जल्द ही इसका समाधान किया जाएगा तथा बेहद कम समय में ही महिला शौचालय का निर्माण किया गया।
जिस पर महिला कर्मीयों द्वारा उद्घाटन के मौके पर अपार हर्ष एवं जिला पदाधिकारी को धन्यवाद दिया गया मौके पर विभिन्न कार्यालय के महिला कर्मी एवं पदाधिकारी के साथ अन्य जिला स्तरीय पदाधिकारी उपस्थित थे।