Bakwas News

जदयू नेता ने मृतक के परिजनों से मिलकर दी सांत्वना

कूर्था ,अरवल | स्थानीय प्रखंड क्षेत्र के मंगरा मेला के समीप विगत दिन मोटरसाइकिल दुर्घटना में एक युवक की मौत हो गई थी जिसकी खबर सुनकर जद यू के सदस्य बिहार प्रदेश राजनीतिक सलाहकार समिति मिथिलेश कुमार यादव पहुंचकर मृतक के परिजनों से मिलकर सांत्वना दिया ।   इस मौके पर उन्होंने कहा कि इब्राहिमपुर पंचायत के कमरिया टोला बिजरुख गांव निबासी पूर्व मुखिया प्रतिनिधि भान यादव के 22 वर्षीय पुत्र सचिन कुमार की विगत दिन मोटरसाइकिल दुर्घटना में मौत हो गई थी मृतक युवा बहुत ही सुशील व्यवहार का लड़का था तेज तजार युबक की मौत होने से परिवार वाले काफिर दुखी है भगवान इस दुख के घड़ी में सहने की की क्षमता प्रदान करें उन्होंने कहा कि सड़क दुर्घटना में मौत होने पर मृतक के परिजनों को मिलने वाले लाभ को दिलाने का हर संभव प्रयास करूंगा।

गांजा लदे ट्रक को अरवल पुलिस ने सहार पुल के पास से किया बरामद, ट्रक ड्राइवर और खलासी गिरफ्तार

अरवल। गुप्त सूचना के आधार पर डीएसपी राजीव रंजन के नेतृत्व में अरवल सहार पुल के समीप से गंजा से भरा ट्रक को बरामद किया है इस पर सवार ड्राइवर और खलासी को भी पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है सूचना के आधार पर तत्काल पुलिस अधीक्षक विद्यासागर के निर्देश पर अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी राजीव रंजन के नेतृत्व में एक टीम का गठन किया गया। जैसे ही सहार पुल के समीप ट्रक को रोककर जांच की गई जिसमें 19 पैकेट गांजा बरामद किया गया है इस गांजे की कीमत लगभग 1.25 करोड़ बताया जा रहा है ट्रक पटना की ओर से भोजपुर जिले में प्रवेश करने से पूर्व महुआबाग टीओपी पुलिस की मदद से गिरफ्त में ले लिया इस मामले में दोनों ही गिरफ्तार लोगों से कड़ी पूछताछ के बाद बिहार के कई जिलों में गांजा की तस्करी किए जाने का मामला सामने आया है।   बारामद ट्रक को नगर थाने की कैंपस में लाकर गांजे का मजिस्ट्रेट के नेतृत्व में वजन कराया गया प्रत्येक पैकेट में लगभग 30 किलो गांजा भरा हुआ था ट्रक को निबंधन संख्या के आधार पर परिवहन विभाग से भी जांच कर रही है पुलिस के द्वारा पूछताछ के क्रम में ट्रक के चालक कोईलवर थाना क्षेत्र के सोनहता का निवासी हरीभजन यादव खलासी साधपुर साहेबपुरकमाल का बताया है तथा नशे की सरगना को भी डीएसपी के नेतृत्व में उसकी तलाश की जा रही है उन्होंने पूछताछ के क्रम में बताया कि पटना के रास्ते उसे भोजपुर के में नशे की बड़ी खेप को शहर थाना क्षेत्र के खैरा बाजार में पहुंचना था इस सम्बंध में अरवल थाने एंडिपीएस एक्ट दर्ज केस दर्ज किया गया है। इसके पास से 19पैकेट गांजा, दो स्मार्टफोन बरामद की गई है। गिरफ्तार दोनों अभियुक्त को जेल भेज दिया गया। जप्त गांजे को विधि विज्ञान प्रयोगशाला में जांच के लिए भेजा जाएगा।

फर्जी निकासी के मामले में एएनएम पर प्राथमिकी दर्ज,जांच में जुटी पुलिस

अरवल। जिले के करपी प्रखंड अंतर्गत वाजिदपुर स्वास्थ्य केंद्र में सामुदायिक केंद्र करपी के प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी के सहयोग से गबन किए जाने का मामला सामने आया है। इस मामले में बहादुरपुर अतिरिक्त प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र में प्रतिनियुक्ति एएनएम चंचला कुमारी के बयान पर नगर थाने में प्राथमिक की दर्ज कराई गई है।   दर्ज प्राथमिकी के अनुसार कहा गया है कि प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी द्वारा लिखित आदेश दी गई कि अपना संपूर्ण प्रभार एएनएम पिंकी कुमारी को देने का आदेश प्राप्त हुआ है। आदेश के बाद राष्ट्रीय ग्रामीण स्वास्थ्य मिशन के तहत अप बाजितपुर अस्पताल के बैंक आफ इंडिया अरवल में खाता पर 90 हजार गलत तरीके से ट्रांसफर करने निकासी कर ली गई है। जिसमें एएनएम किरण कुमारी प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र बख्तरी एवं सीता कुमारी का तस्वीर बैंक अकाउंट में गलत तरीके से हस्ताक्षर और करपी के सामुदायिक केंद्र के प्रभारी द्वारा अभी प्रमाणित कर खाते का संधारण किया गया है। दिलचस्प बात तो यह है कि खाता का संधारण में वार्ड के अध्यक्ष सीता कुमारी जो वर्तमान में कभी पंचायत प्रतिनिधि के रूप में विजई भी नहीं हुई और उनके नाम से खाता का संधारण कर दी गई। यह मामला तब उजागर हुआ जब प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र बहादुरपुर से एएनएम को निर्मित किया गया की गई और खाता का संधारण करने के लिए बैंक आफ इंडिया शाखा पहुंची। इस मामले में एएनएम किरण कुमारी प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र बख्तारी सीता कुमारी वार्ड सदस्य पर प्राथमिक दर्ज कर ली गई है। थानाध्यक्ष ने बताया कि चंचला कुमारी के दिए गए आवेदन के बयान पर सरकार की राशि के गबन किए जाने का मामला दर्ज कर लिया गया है और आरोपी पर कार्रवाई भी की जा रही है। जिले के कई ऐसे प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र है जहां इस प्रकार की निकासी फर्जी तरीके से कर ली गई है।

फरवरी माह से शुरू होगा भाजपा का गांव चलो अभियान, सफल बनाने में जुटे कार्यकर्ता

अरवल।  भाजपा कार्यकर्ताओं द्वारा गांव चलो अभियान की सफलता को लेकर संस्कृत विद्यालय मेहंदिया में बैठक का आयोजन किया गया।बैठक कि अध्यक्षता मंडल अध्यक्ष गौरव कुमार ने किया।इस मौके पर मंडल अध्यक्ष ने कहा कि कहा कि मंडल के सभी बूथों में आगामी 4 फरवरी से 11 फरवरी तक कार्यकर्ताओं को 24 घंटे प्रवास के माध्यम से ग्रामीणों से संपर्क करना है। उन्होंने कहा कि भाजपा की गरीब कल्याण की नीतियों का प्रचार करना, बूथ समिति का सत्यापन, मतदाता सूची का निरीक्षण, लाभार्थी से संपर्क, युवाओं, किसान समूह, छात्र, खिलाड़ी, से संवाद आदि कार्य करना है।   भाजपा नेता दीपक र्शमा ने कहा कि इस बार फिर भाजपा सरकार अबकी बार चार सौ पार” का लक्ष्य पुरा करना है। इसके लिए हम सभी स्तर के कार्यकर्ताओं को अतिरिक्त उर्जा लगाना होगा।इसके लिए सभी प्रखंड कमिटी अपने स्तर से हर पंचायत के लिए एक टोली बनाकर हर गांव जायेगी तथा केन्द्र सरकार के योजनाओं की जानकारी देगी। बैठक में जिला उपाध्यक्ष आनंद चंद्रवंशी ,किसान मोर्चा अध्यक्ष जिला संतोष सिंह ,आलोक शर्मा ,संतोष सिंह रौशन यादव, वेंकटेश द्विवेदी, अमन सिंह ,राजीव लोचन ,नंदलाल यादव मिथलेश साव, अमरकांत कुमार, वकील पासवान मौजूद थे।

ऑटो पर भारी मात्रा में लेकर जा रहे थे शराब, पुलिस ने तीन लोगों को पकड़ा

मेहंदिया थाने की पुलिस गश्ती के दौरान देर रात्रि को जांच के क्रम में ऑटो पर शराब लेकर जा रहे चालक समेत तीन लोगों को गिरफ्तार किया है।   मेहंदिया प्रभारी थानाध्यक्ष चंदन कुमार ने बताया कि पुलिस अधिकारी शाहनवाज के द्वारा गस्ती की जा रही थी तभी अरवल की ओर से आ रहे ऑटो की तलाशी मेहंदिया पुल के समीप ली गई. जिस पर तीन व्यक्ति सवार थे. गिरफ्तार लोगों में अमन कुमार, आशीष कुमार और टेंपो चालक रोहित कुमार शामिल हैं. इस मामले में तीनों लोगों को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया गया है. वहीं ऑटो को भी बरामद कर लिया गया है. थानाध्यक्ष ने बताया कि तीनों पर संशोधित उत्पाद अधिनियम के तहत मामला दर्ज किया गया है।

बैठक कर एमएलसी ने विकास योजनाओं की ली जानकारी, नल जल योजना पर भी चर्चा

अरवल । सोनभद्र वंशी सूर्यपर प्रखंड मुख्यालय स्थित राजद कार्यालय में शनिवार को एमएलसी नागेंद्र कुमार उर्फ रिंकू यादव कार्यकर्ताओं के साथ बैठक कर सरकार की ओर से चलाए जा रही योजनाओं पर चर्चा किया। इस बैठक की अध्यक्षता राजद प्रखंड अध्यक्ष महाराणा सिंह यादव ने किया । बताते चले की कार्यकर्ताओं ने एमएलसी का भव्य स्वागत करते हुए फूल मालाओं से लाद दिया। कार्यकर्ताओं की इस उत्साह के कारण एमएलसी प्रफुल्लित दिखे ।   बैठक में उपस्थित कार्यकर्ताओं को संबोधित करते हुए एमएलसी नागेंद्र कुमार उर्फ रिंकू यादव ने क्षेत्र की नल जल योजना गांव-गांव में पक्की नाली फेवर ब्लॉक पीसीसी योजना पर विस्तार से चर्चा किया।इन्होंने कहा कि क्षेत्र की समस्याओं का शीघ्र निदान किया जाएगा।इन्होंने किसानों के खेतों तक पानीं पहुचाने के लिए नेनुआ नाला के अधूरे कार्य को पूरा करने पर भी चर्चा की।वही बैठक कार्यकर्ताओं ने प्रखंड मुख्यालय में मनोरंजन भवन बनाने की भी मांग की । इस पर कार्यकर्ताओं को आश्वासन देते हुए यथासिक प्रखंड मुख्यालय में मनोरंजन भवन देने का भी वादा किया । कार्यकर्ताओ ने बताया कि मनोरंजन भवन के लिए जमीन का चुनाव कर लिया गया है। अंत में उन्होंने कार्यकर्ताओं से अपने क्षेत्र और अपनी समस्याओं से भी रूबरू होते हुए उसकी निदान यात्रा सेक्स करने का वादा किया इसके बाद वंशी प्रखंड के बलौरा मैं कार्य करता हूं कि शायद बैठक करेंगे तत्पश्चात खडासीन में भी कार्यकर्ता के बैठक करते हुए प्रस्थान करेंगे। इस मौके पर बैठक में बैजनाथ सिंह अशोक कुमार यादव मनोज सिंह सुनील कुमार पप्पू कुमार महेंद्र देवनारायण वर्मा मनोज यादव समेत दर्जनों रजत कार्यकर्ता उपस्थित रहे।

बुझ गया घर का इकलौता चिराग, परिवार पर टूटा दुखों का पहाड़

अरवल। उत्पाद विभाग की गाड़ी पर हमले के बाद निजी चालक आनंद कुमार की मौत के उपरांत घर का इकलौता चिराग पूरी तरह से बुझ गया सदमे में फूट-फूट कर पत्नी मां और बच्चे का रो रो कर बुरा हाल है।   पत्नी लवली कुमारी रह रह कर बेहोश हो जाती है पुत्र की सड़क हादसे में मौत के बाद सदमे में पत्नी के उनकी पुरानी यादों को याद कर बेहोश हो जा रहे हैं वही नन्हे बच्चे अनन्या आर्य और पुत्र ओमराज को यह पता नहीं की दरवाजे पर इतनी भीड़ क्यों इकट्ठी हो रही है घटना के उपरांत परिवार पर दुखों का पहाड़ टूट गया है उनके शिक्षक पिता अवधेश शर्मा की लंबी बीमारी के कारण मौत हो गई है वहीं पिता के मौत के तुरंत बाद वहन प्रियंका कुमारी की भी मौत से सबको झकझोर दिया है इन सभी की घटना पर विराम भी नहीं लगा था कि बीती रात उत्पाद विभाग की गाड़ी पर हमले किए जाने के उपरांत इकलौते आनंद कुमार हमले का शिकार हो गए घटना के बाद समूचे परिवार टूट गया और सर्वाधिक उनकी मां को इकलौते पुत्र खोने और पत्नी को पति खोने का गम उन्हें भीतर तक लील गया है उनके पैतृक गांव बेलखरी में हृदय विधायक घटना के बाद लोगों के आंखों से आंसू रुकने का नाम नहीं ले रहा है उनके परिवार को अभी भी विश्वास नहीं हो पा रहा है कि आनंद कुमार इस दुनिया से विदा हो चुके हैं   शिक्षक पिता अवधेश शर्मा की मौत के बाद घर संभालने के लिए आनंद ने जिम्मेवारी उठाई थी तब थोड़ी मां को राहत मिली थी 20 दिन पूर्व उत्पाद विभाग में अपनी निजी गाड़ी को देखकर वह खुद ही चलाते थे और इसी माह में उनके पिता की मौत के बाद अनुकंपा पर नौकरी भी मिलनी थी जहानाबाद के राजा बाजार में रह रही अपनी विधवा मां ,पत्नी और बेटी अनन्या और आर्य व पुत्र ओमराज को भी टॉफी लाने का वादा कर गए थे लेकिन उनकी लाश देर रात्रि को घर पहुंच गई।

सच्चे कर्तव्यपथ हमेशा सुखों का द्वार खोलता है- प्रभंजनानंद

समय के बदलते परिवेश में पूंजीवाद के चक्कर में लोग सच्चे सुख को छोड़कर क्षणिक सुख के पथ पर चलने लगते हैं जिसके फलस्वरूप उनका लौकिक जीवन भले ही कुछ देर के लिए सुखी हो लेकिन पारलौकिक जीवन कभी सुखी नहीं रहता है। मनुष्यों को अपने कर्मों का फल भोगना पड़ता है। इसलिए सभी को चाहिए कि सच्चे कर्म पथ पर चले। क्योंकि इससे आत्म संतुष्टि मिलती है। आत्म संतुष्टि से मनुष्य का मन स्वस्थ रहता है तथा अच्छे विचार दिमाग में आते रहते हैं। जिससे जीवन सुखमय हो जाता है। मानव के आदर्श चरित्र का यथार्थ वर्णन अगर कहीं जानना है तो श्रीमद् भागवत कथा को अवश्य सुनना चाहिएं |   भौतिक वस्तुओं को हम महत्व देते हैं लेकिन उन भौतिक वस्तुओं का एक ही काम है कि वह परमात्मा से हमें दूर रखने का कार्य करती है। संसार मेहंदी के पत्ते की तरह ऊपर से तो हरा दिखता है लेकिन परमात्मा की लाली से परिपूर्ण है।दुख भगवान के द्वारा दिया गया कोई दंड नहीं है बल्कि यह हमारे कर्मों का फल है। यदि सच में सुखी होना चाहते हैं तो फिर उन रास्तों का त्याग करें जिन रास्तों पर चलने से दुख होता है। मन में कोई बोझ मत रखिए, मस्त रहिए, अस्त व्यस्त नहीं रहिए ,खुश रहिए और मुस्कुराते रहिए।   करपी,अरवल: प्रखंड क्षेत्र के बंभई गांव में आयोजित श्रीमद् भागवत सप्ताह ज्ञान यज्ञ में उपस्थित श्रद्धालुओं को संबोधित करते हुए अयोध्या के प्रसिद्ध कथा वाचक श्री प्रभंजनानंद जी महाराज ने कहां की सच्चा कर्तव्य पथ हमेशा सुखों का द्वार खोलता है। श्रीमद् भागवत गीता में इसी सच्चे कर्तव्य पथ पर चलने की प्रेरणा मनुष्यों को दी गई है।समय के बदलते परिवेश में पूंजीवाद के चक्कर में लोग सच्चे सुख को छोड़कर क्षणिक सुख के पथ पर चलने लगते हैं जिसके फलस्वरूप उनका लौकिक जीवन भले ही कुछ देर के लिए सुखी हो लेकिन पारलौकिक जीवन कभी सुखी नहीं रहता है। मनुष्यों को अपने कर्मों का फल भोगना पड़ता है।   इसलिए सभी को चाहिए कि सच्चे कर्म पथ पर चले। क्योंकि इससे आत्म संतुष्टि मिलती है। आत्म संतुष्टि से मनुष्य का मन स्वस्थ रहता है तथा अच्छे विचार दिमाग में आते रहते हैं। जिससे जीवन सुखमय हो जाता है। मानव के आदर्श चरित्र का यथार्थ वर्णन अगर कहीं जानना है तो श्रीमद् भागवत कथा को अवश्य सुनना चाहिए।   भौतिक वस्तुओं को हम महत्व देते हैं लेकिन उन भौतिक वस्तुओं का एक ही काम है कि वह परमात्मा से हमें दूर रखने का कार्य करती है। संसार मेहंदी के पत्ते की तरह ऊपर से तो हरा दिखता है लेकिन परमात्मा की लाली से परिपूर्ण है।दुख भगवान के द्वारा दिया गया कोई दंड नहीं है बल्कि यह हमारे कर्मों का फल है। यदि सच में सुखी होना चाहते हैं तो फिर उन रास्तों का त्याग करें जिन रास्तों पर चलने से दुख होता है। मन में कोई बोझ मत रखिए, मस्त रहिए, अस्त व्यस्त नहीं रहिए ,खुश रहिए और मुस्कुराते रहिए।

अंतरिम बजट से आम लोगों में निराशा किसान भी मायूस- कुमार वैभव शर्मा

अरवल । अखिल भारतीय छात्र संघ के जिला अध्यक्ष कुमार वैभव शर्मा अधिवक्ता व सचिव राकेश राही संयुक्त रूप से प्रेस बयान जारी कर कहा है की देश के अंतरिम बजट ने आम छात्र नौजवानो को निराश किया। इस बजट मे रोजगार और शिक्षा को अनदेखा किया गया है तथा शिक्षा के व्यवसायिक करण करने का तेज प्रयास है। इससे गरीब बंचित छात्र को उच्च शिक्षा पाने मे पहले से भी ज्यादा मुश्किल होगी।   इस बजट मे रोजगार के लिये कुछ ब्यवस्थित प्रयास नही किया गया है। किसान के लिये भी इस बजट मे कुछ नही है। कृषि को लाभकारी बनाने तथा किसानो को लाभ पहुंचाने का कोई इरादा नही दिख रहा है।   मंहगाई कम करनेपर इस बजट मे कोई पहल नही किया गया है। तमाम सैक्टर मे विनिवेश की बात कही गई है। जिससे निजीकरण और तेजी से होगा। माननीया मंत्री ने तीन सं यूनिट बिजली फ्री करने की जो बात कही वह एक छलावा है। इसमे सोलर पैनल लगाकर अतिरिक्त बिजली पैदा करने पर यह बिजली मुफ्त होगी।   किसानो के उपकरण और अन्य कृषीय यंत्र पर कोई चर्चा नही है। किसानो को कृषि मूल्य और उत्पादन मे होने वाली ख़र्च पर कोई चर्चा नही है। यह बजट देश के और अंतरराष्ट्रीय बङे बङे कंपनियों के हित मे लाया गया है। यह आम जन को निराश करने वाला बजट है।

बीआरसी में प्रधानाध्यापक और नोडल शिक्षकों का प्रशिक्षण आयोजित

करपी,अरवल। प्रखंड मुख्यालय स्थित बीआरसी में प्रधानाध्यापको तथा नोडल शिक्षकों का प्रशिक्षण आयोजित किया गया। प्रशिक्षण में उपस्थित शिक्षकों को फाइलेरिया उन्मूलन अभियान के संबंध में विस्तृत जानकारी दी गई। स्वास्थ्य प्रबंधक कौशल किशोर ने बताया कि फाइलेरिया उन्मूलन कार्यक्रम 10 फरवरी से लेकर 26 फरवरी तक चलाई जाएगी।लेकिन विद्यालयों एवं आंगनबाड़ी केंद्रों पर 10 फरवरी से 13 फरवरी तक तीन प्रकार की दवाइयां खिलाई जाएगी। शिक्षकों पर इस अभियान को सफल बनाने की महत्वपूर्ण जिम्मेवारी है। 2 वर्ष से ऊपर के बच्चों को यह दावा खिलानी है ।गर्भवती एवं 7 दिन की धात्री महिलाओं को दवा नहीं खिलाई जाएगी। तीन प्रकार की दवा फाइलेरिया उन्मूलन के लिए खिलाया जाना जरूरी है। लंबाई एवं उम्र के हिसाब से दवा की मात्रा को कैसे दिया जाए।   इस संबंध में शिक्षकों को विस्तार से जानकारी देते हुए अनुरोध किया गया कि इस अभियान को शत प्रतिशत सफल बनाने में अपनी महत्वपूर्ण भूमिका का निर्वहन करें। फाइलेरिया के कीटाणु स्वस्थ्य मनुष्यों में भी पाए जाते हैं। इसलिए सभी लोगों को यह दवा खाना जरूरी है जिससे कि फाइलेरिया जैसी परेशानी पैदा करने वाली बीमारी से लोग सुरक्षित रहें ।फाइलेरिया बीमारी हो जाने के बाद काफी परेशानी उठानी पड़ती है। इस मौके पर यूनिसेफ के करूण मिश्रा ,पिरामल के सरोज कुमार तथा कृष्ण कुमार समेत अन्य लोग उपस्थित थे।