कूर्था ,अरवल | स्थानीय प्रखंड क्षेत्र के मंगरा मेला के समीप विगत दिन मोटरसाइकिल दुर्घटना में एक युवक की मौत हो गई थी जिसकी खबर सुनकर जद यू के सदस्य बिहार प्रदेश राजनीतिक सलाहकार समिति मिथिलेश कुमार यादव पहुंचकर मृतक के परिजनों से मिलकर सांत्वना दिया ।
इस मौके पर उन्होंने कहा कि इब्राहिमपुर पंचायत के कमरिया टोला बिजरुख गांव निबासी पूर्व मुखिया प्रतिनिधि भान यादव के 22 वर्षीय पुत्र सचिन कुमार की विगत दिन मोटरसाइकिल दुर्घटना में मौत हो गई थी मृतक युवा बहुत ही सुशील व्यवहार का लड़का था तेज तजार युबक की मौत होने से परिवार वाले काफिर दुखी है भगवान इस दुख के घड़ी में सहने की की क्षमता प्रदान करें उन्होंने कहा कि सड़क दुर्घटना में मौत होने पर मृतक के परिजनों को मिलने वाले लाभ को दिलाने का हर संभव प्रयास करूंगा।