अरवल। रविवार को अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी राजीव रंजन के द्वारा अपने कार्यालय कक्ष में मासिक अपराध गोष्ठी की गई। मासिक अपराध गोष्ठी में एसडीपीओ ने बारी-बारी से थानों के लंबित कांडों, यूडी से संबंधित लंबित कांडों, पूर्व से तथा विगत माह तक के सभी प्रकार के लंबित व प्रतिवेदित कांडों की समीक्षा करने के पश्चात उसके त्वरित निष्पादन करने का निर्देश दिया।
मासिक अपराध गोष्ठी में सभी थाना प्रभारी को अपने-अपने थाना क्षेत्र में आयोजित होने वाले सरस्वती पूजा पर विशेष रुप से ध्यान रखने का निर्देश दिया। पुलिस अधिकारियों को अपने संबंधित क्षेत्र में अवैध बालू तथा शराब की अवैध बिक्री पर अंकुश लगाने को लेकर विशेष निगरानी रखने का निर्देश दिया। साथ ही अंतर्राज्यीय अपराधियों पर विशेष निगरानी रखने का सख्त निर्देश दिया।
गोष्ठी में फिरारियों की सूची तैयार कर सत्यापन करने, वारंटियों की गिरफ्तारी करने, नियमित रूप से दिवा, संध्या और रात्रि गश्ती करने तथा आए दिन हो रही मोटरसाइकिल चोरी की घटना पर रोक लगाने का निर्देश दिया। वहीं आगामी लोकसभा चुनाव को लेकर सतर्कता बरतने का निर्देश दिया उन्होंने कहा कि जिले के लगने वाले बॉर्डर क्षेत्र के थानेदार वाहनों की नियमित जांच करें। किसी भी तरह की लापरवाही बर्दाश्त नहीं की जाएगी।
उन्होंने कहा कि शराब के नशे में वाहन चलाने वालों के खिलाफ कड़ी कारवाई की जाएगी। थाना क्षेत्र में विधि व्यवस्था बनाए रखने पर विशेष ध्यान रखने का निर्देश दिया। जेल से मुक्त हुए अपराधियों पर विशेष निगरानी रखने का निर्देश निर्देश दिया। पुलिस सूचना तंत्र को मजबूत बनाए। पुलिस पब्लिक के बीच रिश्ते को मजबूती से कायम करें।पुलिस पदाधिकारियों को अपने संबंधित क्षेत्र के असामाजिक तत्वों के नाम, पता, फरारी व क्रिमिनल एक्टीविटीज की जानकारियां उपलब्ध कराने का निर्देश दिया। साथ ही कहा कि विभिन्न थानों व ओपी में लंबित मामलों का जल्द से जल्द निष्पादन की प्रक्रिया चलाई जाए।
लोकसभा चुनाव को लेकर क्षेत्र में शांति व्यवस्था कायम रखना जरुरी है। इसके लिए थानों व ओपी के प्रभारी आवश्यक कार्रवाई करें। लम्बे समय से फरारी चल रहे अपराधियों को चिन्हित कर उसे पकड़ जेल भेजा जाए। लोकसभा चुनाव को शांतिपूर्ण संपन्न करनी हमारी जिम्मेवारी है। इसके लिए सभी अपने जिम्मेवारी को बखूबी निभाएं। इस मौके पर प्रभारी थाना अध्यक्ष सचिन कुमार सुरेंद्र कुमार अनवर अली उमेश राम राहुल अभिषेक सरस्वती कुमारी सुमित कुमार विवेक कुमार सिंटू कुमार के अलावे सभी पदाधिकारी मौजूद थे।