अरवल। गुप्त सूचना के आधार पर डीएसपी राजीव रंजन के नेतृत्व में अरवल सहार पुल के समीप से गंजा से भरा ट्रक को बरामद किया है इस पर सवार ड्राइवर और खलासी को भी पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है सूचना के आधार पर तत्काल पुलिस अधीक्षक विद्यासागर के निर्देश पर अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी राजीव रंजन के नेतृत्व में एक टीम का गठन किया गया। जैसे ही सहार पुल के समीप ट्रक को रोककर जांच की गई जिसमें 19 पैकेट गांजा बरामद किया गया है इस गांजे की कीमत लगभग 1.25 करोड़ बताया जा रहा है ट्रक पटना की ओर से भोजपुर जिले में प्रवेश करने से पूर्व महुआबाग टीओपी पुलिस की मदद से गिरफ्त में ले लिया इस मामले में दोनों ही गिरफ्तार लोगों से कड़ी पूछताछ के बाद बिहार के कई जिलों में गांजा की तस्करी किए जाने का मामला सामने आया है।
बारामद ट्रक को नगर थाने की कैंपस में लाकर गांजे का मजिस्ट्रेट के नेतृत्व में वजन कराया गया प्रत्येक पैकेट में लगभग 30 किलो गांजा भरा हुआ था ट्रक को निबंधन संख्या के आधार पर परिवहन विभाग से भी जांच कर रही है पुलिस के द्वारा पूछताछ के क्रम में ट्रक के चालक कोईलवर थाना क्षेत्र के सोनहता का निवासी हरीभजन यादव खलासी साधपुर साहेबपुरकमाल का बताया है तथा नशे की सरगना को भी डीएसपी के नेतृत्व में उसकी तलाश की जा रही है उन्होंने पूछताछ के क्रम में बताया कि पटना के रास्ते उसे भोजपुर के में नशे की बड़ी खेप को शहर थाना क्षेत्र के खैरा बाजार में पहुंचना था इस सम्बंध में अरवल थाने एंडिपीएस एक्ट दर्ज केस दर्ज किया गया है। इसके पास से 19पैकेट गांजा, दो स्मार्टफोन बरामद की गई है। गिरफ्तार दोनों अभियुक्त को जेल भेज दिया गया। जप्त गांजे को विधि विज्ञान प्रयोगशाला में जांच के लिए भेजा जाएगा।