अरवल। जिले के करपी प्रखंड अंतर्गत वाजिदपुर स्वास्थ्य केंद्र में सामुदायिक केंद्र करपी के प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी के सहयोग से गबन किए जाने का मामला सामने आया है। इस मामले में बहादुरपुर अतिरिक्त प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र में प्रतिनियुक्ति एएनएम चंचला कुमारी के बयान पर नगर थाने में प्राथमिक की दर्ज कराई गई है।
दर्ज प्राथमिकी के अनुसार कहा गया है कि प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी द्वारा लिखित आदेश दी गई कि अपना संपूर्ण प्रभार एएनएम पिंकी कुमारी को देने का आदेश प्राप्त हुआ है। आदेश के बाद राष्ट्रीय ग्रामीण स्वास्थ्य मिशन के तहत अप बाजितपुर अस्पताल के बैंक आफ इंडिया अरवल में खाता पर 90 हजार गलत तरीके से ट्रांसफर करने निकासी कर ली गई है। जिसमें एएनएम किरण कुमारी प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र बख्तरी एवं सीता कुमारी का तस्वीर बैंक अकाउंट में गलत तरीके से हस्ताक्षर और करपी के सामुदायिक केंद्र के प्रभारी द्वारा अभी प्रमाणित कर खाते का संधारण किया गया है। दिलचस्प बात तो यह है कि खाता का संधारण में वार्ड के अध्यक्ष सीता कुमारी जो वर्तमान में कभी पंचायत प्रतिनिधि के रूप में विजई भी नहीं हुई और उनके नाम से खाता का संधारण कर दी गई। यह मामला तब उजागर हुआ जब प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र बहादुरपुर से एएनएम को निर्मित किया गया की गई और खाता का संधारण करने के लिए बैंक आफ इंडिया शाखा पहुंची। इस मामले में एएनएम किरण कुमारी प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र बख्तारी सीता कुमारी वार्ड सदस्य पर प्राथमिक दर्ज कर ली गई है। थानाध्यक्ष ने बताया कि चंचला कुमारी के दिए गए आवेदन के बयान पर सरकार की राशि के गबन किए जाने का मामला दर्ज कर लिया गया है और आरोपी पर कार्रवाई भी की जा रही है। जिले के कई ऐसे प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र है जहां इस प्रकार की निकासी फर्जी तरीके से कर ली गई है।