Bakwas News

शेरघाटी एसडीएम ने आमस में अवैध क्लीनिक में मारी छापा

आमस (गया) धर्मेन्द्र कुमार सिंह

गया जिले के शेरघाटी एसडीएम सारा अशरफ ने शनिवार की रात आमस के करमाईन मोड़ के पास संचालित रौशन सेवा सदन नामक अवैध क्लीनिक में छापेमारी की। एसडीएम के पहुंचते ही क्लीनिक संचालक व कर्मी भागने लगे। लेकिन साथ में रहे सुरक्षा वालों ने संचालक विजय कुमार रौशन को पकड़ आमस पुलिस को बुलाकर सुपुर्द कर दिया। इसके बाद एसडीएम ने आमस अस्पताल के चिकिसा अधिकारी को इसकी जानकारी दी और क्लीनिक को तत्काल सील करने का आदेश दिया।

 

इधर पुलिस बल के साथ पहुंचे चिकित्सा अधिकारी डॉ रविकांत कुमार व अस्पताल कर्मियों ने पूरे क्लीनिक की सघनता से जांच की। जहां मरीजों के ऑपरेशन करने की पूरी सुविधाएं मिली। जिससे प्रतीत होता है कि संचालक बिना डिग्री के क्लीनिक में आए दिन मरीजों को ऑपरेशन किया करता था। साथ ही बिना लाइसेंस के क्लीनिक के अंदर दवा दुकान भी मिला। जिसमें हजारों रुपए की दबाइयां उपलब्ध थीं। बताया जाता है कि कुछ वर्ष पूर्व यहां साधारण रूप से इलाज शुरू करनेवाला यह संचालक चांद वर्षों में लाखों का मालिक बन चुका है।

एफआईआर नहीं होने के कारण संचालक नहीं हो सका गिरफ्तार

फआईआर की खानापूरी नहीं होने के कारण एसडीएम के आदेश के बाद भी अवैध रूप से क्लीनिक चलानेवाले संचालक को गिरफ्तार नहीं किया जा सका। वहीं क्लीनिक को सील किए जाने के बजाय सिर्फ तालाबंदी की गई। हालांकि क्लीनिक में ताला बंद कर अस्पताल कर्मी चाभी अपने साथ लेकर चले गए। साथ में रहे प्रभारी थानेदार धन्नू कुमार सिंह ने बताया कि बिना एफआईआर के किसी को गिरफ्तार नहीं किया जा सकता है। इधर एक स्वास्थ्यकर्मी ने बताया कि सोमवार को संचालक के विरुद्ध प्राथमिकी दर्ज की जाएगी और क्लीनिक सिल किया जाएगा। 

मचा हड़कंप

एसडीएम द्वारा क्लीनिक में की गई छापेमारी के बाद प्रखंड क्षेत्र में संचालक अवैध क्लीनिक, नर्सिंग होम, अस्पताल के संचालकों में हड़कंप मच गई है। बता दें कि कार्रवाई की शिथिलता की वजह प्रखंड में दर्जनों एसे अवैध क्लीनिक चलाए जा रहे हैं। जिनमें भोलेभाले लोगों से इलाज के नाम पर हजारों रुपए ठग लिए जा रहे हैं। संचालक मरीजों को अपने यहां लाने के एवज में कई दलाल छोड़े होते हैं। एसडीएम ने सोमवार को संज्ञान लेने की बात कही है।

Leave a Comment