Bakwas News

विदाई सह सामान समारोह का आयोजन

करपी,अरवल। सोनभद्र बंशी सूर्यपुर प्रखंड क्षेत्र के सर्वोदय उच्च विद्यालय माली रामगढ़ में प्रधानाध्यापक बृजभूषण सिंह के अवकाश ग्रहण करने एवं राकेश कुमार गुप्ता के द्वारा विद्यालय का प्रधानाध्यापक पद का प्रभार ग्रहण करने के उपलक्ष में विदाई सह सम्मान समारोह का आयोजन किया गया ।अवकाश प्राप्त प्रधानाचार्य ने इस मौके पर उपस्थित लोगों को संबोधित करते हुए कहा कि मैं अपनी क्षमता के अनुसार इस विद्यालय एवं इस क्षेत्र के बच्चों तथा अभिभावकों के सपनों को साकार करने में कोई कोर कसर बाकी नहीं रखी।   इस क्षेत्र के लोगों ने जो भी प्रेम सम्मान और स्नेह दिया उसे मैं आजीवन याद रखूंगा। नव पदस्थापित प्रधानाध्यापक राकेश कुमार गुप्ता ने कहा कि विद्यालय को नई ऊंचाइयों तक ले जाने में मैं अपनी पूरी क्षमता का इस्तेमाल करूंगा। बच्चे भगवान की प्रतिमूर्ति होते हैं। इन्हें सही भविष्य देना शिक्षकों का दायित्व बनता है। मैं अपने इस दायित्व का निर्वहन पूरी क्षमता से करूंगा साथ ही साथ विद्यालय में पदस्थापित सभी शिक्षकों को साथ लेकर चलने का पूरा प्रयास करूंगा ।इस मौके पर कई शिक्षकों एवं गण्यमान्य लोगों ने अपनी बातें रखी।

शोकसभा का किया गया आयोजन

करपी,अरवल । प्रखंड मुख्यालय स्थित बाजार प्रांगण में स्वर्गीय राजनंदन ठाकुर के निधन पर शोक सभा का आयोजन किया गया ।श्राद्ध कर्म के अवसर पर आयोजित शोक सभा में उपस्थित लोगों को संबोधित करते हुए देवी स्थान न्यास मंडल के प्रबंध समिति सदस्य करूण मिश्रा ने कहा कि स्वर्गीय राजनंदन ठाकुर देवी मंदिर के जीर्णोद्धार के लिए कई दशक से मंदिर समिति में जुड़े हुए थे।   इन्होंने मंदिर जीर्णोद्धार के लिए घर-घर जाकर भिक्षाटन किया तथा 2013 में इस मंदिर की प्राण प्रतिष्ठा की गई ।प्राण प्रतिष्ठा के बाद लगातार मंदिर के विकास में लगे रहे। इन्हें लोग महंत जी के नाम का उपाधि दे रखे थे। उनके निधन से मंदिर प्रबंधन समिति को अपूरणीय क्षति हुई है। शोक सभा में सुधीर शर्मा, अरविंद शर्मा ,बृजेंद्र मिश्रा, मनोज कुमार, राजेश कुमार, रंजन कुमार, डॉक्टर शुनेश्वर प्रसाद तथा शंकर गुप्ता समेत कई लोगों ने अपनी बातें रखें।

परिवादियों की शिकायत को शीघ्र निष्पादन करें संबंधित पदाधिकारी- जिला पदाधिकारी

अरवल । जिला पदाधिकारी, अरवल वर्षा सिंह द्वारा जनता दरबार का आयोजन किया गया। जनता दरबार में लगभग 33 परिवादियों के फरियाद को सुना गया। परिवादियों द्वारा भूमि विवाद, बँटवारा, आवास योजना, राशन कार्ड, वृद्धावस्था पेंशन, निबंधन्, जमाबंदी रसीद, लोहिया स्वच्छ, अतिक्रमण, दुर्घटना, वन विभाग, नाली गली, व्यापार मंडल, परवरिश योजना, विद्युत विभाग, शिक्षा विभाग एवं अन्य विभागों से संबंधित मामले थे।   फरियादियों के आवेदन के शीघ्र निष्पादन हेतु जिला पदाधिकारी द्वारा संबंधित पदाधिकारियों को आवश्यक निदेश दिये गये। कुर्था थाना स्थित ग्राम सबलक सराय निवासी चन्दन कुमार द्वारा बताया गया कि मैं हाथ से विकलांग एवं भूमिहिन हूँ। मैंने राशन कार्ड के लिए आवेदन किया था, पर अबतक राशन कार्ड नहीं बना है। मुझे राशन कार्ड की सख्त जरूरत है। मेरा राशन कार्ड बनवाने की कृपा की जाय।   इस संबंध में जिला पदाधिकारी द्वारा प्रखण्ड आपूर्ति पदाधिकारी कुर्था को नियमानुसार निष्पादन हेतु निदेश दिया गया।मेहन्दिया थाना स्थित ग्राम कलंदरा निवासी रामइश्वर पंड़ित द्वारा बताया गया कि जिला लोक शिकायत निवारण पदाधिकारी के आदेश के उपरांत भी अंचलाधिकारी कलेर के द्वारा आम रास्ता से अतिक्रमण नहीं हटाया गया है। अतिक्रमण हटवाने की कृपा की जाय।   इस संबंध में जिला पदाधिकारी द्वारा जिला लोक शिकायत निवारण पदाधिकारी अरबल एवं अंचलाधिकारी कलेर को नियमानुसार निष्पादन हेतु निदेश दिया गया। करपी थाना स्थित ग्राम नेवना सरमस्तपुर निवासी कमलेश कुमार द्वारा बताया गया कि मेरे घर से सटे लगभग 05 फीट आगे 11 हजार हाइटेंशन बिजली का तार गुजरा है जो काफी जर्जर है।   लगभग दो से अधिक बार मेरे परिवार के सदस्य को झटका लग चुका है, जिससे काफी डर बना हुआ रहता है। हाइटेंशन तार हटवाने की कृपा की जाय। इस संबंध में जिला पदाधिकारी द्वारा कार्यपालक अभियंता विद्युत विभाग अरवल को जाँच कर एवं स्पष्ट प्रतिवेदन उपलब्ध कराने हेतु निदेश दिया गया इसी प्रकार अन्य मामलों को निष्पादन के लिए संबंधित पदाधिकारी को आवश्यक दिशा निर्देश दिया गया

आपके द्वारा प्राप्त अनाज हम लोगों के थाली में भोजन के रूप में परोसी जाती है- जिला पदाधिकारी

अरवल । संयुक्त कृषि भवन, अरवल के प्रांगण में दो दिवसीय जिला स्तरीय कृषि यात्रिकरण-सह-किसान मेला का आयोजन किया गया, जिसका विधिवत् शुभारम्भ जिला पदाधिकारी, अरवल वर्षा सिंह के द्वारा रिबन काटकर एवं दीप प्रज्जवलित कर किया गया। उनके द्वारा किसानों को अन्नदाता की संज्ञा दी गई। उन्होंने कहा कि उनके द्वारा उपजाए हुए अनाज से ही हमलोगों की थाली में भोजन प्राप्त हो पाता है।   उन्होंने मिट्टी जाँच एवं मृदा स्वास्थ्य कार्ड की अहमियत के बारे में विशेष बल दिया गया। यह भी बताया गया कि कृषि हीं जीवन का आधार है और यही विकास एवं पोषण का सही सुत्रधार है। उर्वरक की उपलब्धता प्रचुर मात्रा में करने हेतु जिला कृषि पदाधिकारी, अरवल को कहा गया। साथ ही किसानों से अनुरोध किया गया कि गुणवत्तापूर्ण बीज, पारदर्शी तरीके से वितरण मे कोई सुझाव हो तो अवश्य दें। क्षेत्रीय कर्मियों को निदेश दिया गया कि किसानों को हर सम्भव मदद करें। क्षेत्र भ्रमण के दौरान किसानों को पर्यावरण संरक्षण एवं स्वच्छता पर विशेष जानकारी देने की बातें कही गई।   उन्होंने कृषि यांत्रिकरण मेला के उद्देश्य को बताते हुए कहा कि यह एक प्रचार-प्रसार का अहम साधन है, इससे कृषि की नवीनत्तम वैज्ञानिक तकनीकों के साथ-साथ नये कृषि यंत्रों के बारे में किसानों को जानकारी प्राप्त होती है। साथ ही किसानों से कृषि यंत्र, बीज, उर्वरक एवं अन्य उत्पाद क्रय में अधिक से अधिक डिजिटल लेन-देन का उपयोग करने हेतु सुझाव दिया गया। अंत में जिला पदाधिकारी द्वारा प्रतिबद्धता दोहाराई गई कि किसान अन्नदाता भगवान हैं, सरकार उनके समग्र विकास हेतु प्रतिबद्ध है एवं आवश्यक मदद कर रही है।   इस दौरान जिला पदाधिकारी के द्वारा मेला में किसान-आशुतोष कुमार एवं असेन्द्र कुमार को एक-एक कस्टम हायरिंग सेन्टर तथा किसान- संजय सिंह को ट्रैक्टर की डेमो चामी देकर योजना से लाभान्वित किया गया। मेले में कस्टम हायरिंग सेन्टर के कृषि यंत्रों के साथ-साथ कल्टीमेटर, रोटाभेटर, पावर स्प्रेयर, एच०डी०पी०ई० पाईप, राइस मिल, आटा मिल, ब्रस कटर, घातु कोठिला, मिनीकीट यंत्र आदि के कुल-26.74 लाख रूपये के कृषि यंत्रों की बिक्री हुई।   मौके पर अरवल जिला के जिला पशुपालन पदाधिकारी, सहायक निदेशक, रसायन, उप निदेशक, भूमि संरक्षण, सहायक निदेशक, कृषि अभियंत्रण, सहायक निदेशक, प्रक्षेत्र, कृषि विज्ञान केन्द्र, लोदीपुर के कृषि अभियंत्रण वैज्ञानिक के अलावा सभी प्रखण्डों के प्रखण्ड कृषि पदाधिकारी, प्रखण्ड तकनीकी प्रबन्धक, प्रखण्ड उद्यान पदाधिकारी, कृषि समन्वयक, सहायक तकनीकी प्रबन्धक, किसान सलाहकार के साथ-साथ किसानों में सुबेदार सिंह, कृष्णकांत गुप्ता, सुनील कुमार, जनेश्वर सिंह, अब्दूल अंसारी, सरोज सिंह, लालमुनी देवी, अकलमनी देवी, रंजु कुमारी, गुड़िया कुमारी, कृष्णा सिंह, अभिषेक कुमार आदि उपस्थित थे।

भूकंप से संबंधित कार्यशाला में मॉक अभ्यास कर उपस्थित लोगों का किया गया उन्मुखीकरण

अरवल । भूकम्प से संबंधित दो दिवसीय कार्यक्रम के दूसरे दिन 9वीं बटालियन एनडीआरएफ की टीम के विनय कुमार, असिस्टेंट कमान्डेट के नेतृत्व में “भूकम्प सुरक्षा से संबंधित प्रशिक्षण-सह-मॉक अभ्यास” जिला के विभिन्न स्टेकहोल्डर एवं स्कूली बच्चो के साथ सम्पन्न किया गया।   मॉक अभ्यास एवं टीम वर्क में विभिन्न विभागों के अधिकारी उपस्थित होकर आपदा के दौरान प्रत्युत्तर में किये जाने वाले कार्यों एवं दायित्वों को अभ्यास के दौरान समझा। मॉक अभ्यास एवं टीम वर्क का आयोजन उच्च माध्यमिक विद्यालय, वलिदाद कलेर में किया गया जिसमें एनडीआरएफ के 25 जवानों ने पुलिस बल, होमगार्ड, फायर ब्रिगेड, स्वास्थ्य कर्मी, इजिनियरिंग विभागों के साथ टीम वर्क में भागीदारी दिखाई।   जिला की तरफ से भवन प्रमंडल के कनिय अभियंता, ग्रामीण कार्य विभाग के सहायक अभियंता, कनिय अभियंता, पी०एच०ई०डी० के कनिय अभियता, लघु सिचाई के कनिय अभियंता, स्वास्थय विभाग, अग्निशमन पदाधिकारी, इंजिनियरिंग कॉलेज के अस्सिटेंट प्रोफेसर, वलीदाद पंचायत के मुखिया के साथ-साथ होमगार्ड के जवान, पुलिस बल, गवर्रनमेंट आई०टी०आई० के शिक्षकगण आदि उपस्थित रहे।   कार्यक्रम के दौरान आपदा में फसे लोगों को निकालने के तरीके, स्टवेल करने के तरीके, सी०पी०आर० के तरीके, चिकित्सीय सुविधा, फायर फाईटींग आदि पर मॉक अभ्यास कर उपस्थित लोगों का उन्मुखिकरण किया गया।

110 जातियों के हक और अधिकार के लिए हमेशा लड़ते रहूंगा, इसके लिए कुर्बानी देने के लिए भी तैयार हूं – रामबली सिंह चंद्रवंशी

अरवल । राजद के एमएलसी रामबली सिंह चंद्रवंशी ने कहा है कि दल के प्रति कोई बात नहीं करनी है परंतु 2015 में अति पिछड़ों के सर्वमान्य नेता जननायक कर्पूरी ठाकुर ने अति पिछड़ों को मुख्य धारा में लाने का कई प्रयास किया उसमें से एक आरक्षण भी था 1978 में 94 जातियों को आरक्षण दिया गया बाद के कालखंड में जब लालू प्रसाद यादव मुख्यमंत्री रहे तो 21 जातियों को शामिल किया गया नीतीश कुमार 15 जातियों को शामिल किया हद तो तब हो गई।   जब 2015 में अपेक्षाकृत संपन्न जातियां तेली तंबोली दांगी को अति पिछड़ों में शामिल कर दिया गया और मूल अति पिछड़ा के अधिकार को हकमारी कर दिया गया जैसे बकरी के बाड़ में शेर को डाल दिया गया इस हालात को लेकर पटना उच्च न्यायालय का दरवाजा खटखटाया वहां से न्याय नहीं मिला तो सुप्रीम कोर्ट ले गए जो अभी लंबित है इस आंदोलन को तेज करने के लिए 2 अक्टूबर 23 को करपुरीग्राम इटौंधिया से पदयात्रा किया और समापन मिलर स्कूल में किया गया इसी को लेकर राजद के नेताओं को नागवार गुजरा ,और दल विरोधी कार्य करने का मुझ पर आरोप लगाया गया।   मैं तो 110 जातियों की उथान अधिकार और विकास के लिए कार्य कर रहा हूं जबकि दल इसको दूसरे रूप में लिया दल को चाहिए था कि मैंने जो समस्या उठाया उसके समाधान की दिशा में पहल करता लेकिन उल्टे समस्या उठाने वाले को कत्ल करने पर आमदा है और सभापति महोदय को सदस्यता खत्म करने के लिए लिख कर दिया गया है।   सभी लोग जानते हैं कि दल की सदस्यता और सदन की सदस्यता समाप्त करने के लिए अलग-अलग प्रावधान है मैंने नहीं पार्टी का कोई ह्विप का उलघन किया और न सदस्यता छोड़ी और ना पार्टी विरोधी कार्य किया तो किस आधार पर मेरी सदस्यता समाप्त करने के लिए लिखा गया मैं किसी भी हद तक जाने को तैयार हूं लेकिन 110 जातियों की आवाज को हमेशा उठाते रहूंगा।

अरवल जिले में दुल्हन की तरह सजी है मॉडर्न परीक्षा केंद्र

कलेर,अरवल । बिहार बोर्ड की इंटरमीडिएट की परीक्षा शुरू हो गई है जिला पदाधिकारी वर्षा सिंह के दिशा निर्देश पर चार परीक्षा केदो को आदर्श परीक्षा केंद्र बनाया गया है। जहां केवल लड़कियां ही परीक्षा दे रही है जिले की इकलौता मॉडर्न सेंटर फतेहपुर संडा महाविद्यालय को बनाया गया है जहां 1942 छात्राएं परीक्षा दे रही है। इस परीक्षा केंद्र को दुल्हन की तरह सजा दिया गया है।   केंद्र के मुख्य प्रवेश द्वार पर आकर्षक तोरण द्वार बनाए गए हैं इनकी सजावट किसी शादी समारोह से कम नहीं लग रहा है। मुख्य प्रवेश द्वार से परीक्षार्थियों को परीक्षा कक्ष तक पहुंचने को लेकर रेड ग्रीन कलर का कारपेट बिछाया गया है। साथ ही रोलेक्स बैलून झालर की आदर्श आकर्षक सजावट की गई है।केंद्र पर महिला पुलिस बल की तैनाती किया गया है ताकि परीक्षा के दौरान छात्राएं सहजता महसूस करें। केंद्र का साथ सजा एवं सुंदरता छात्रों को सहज एवं सकारात्मक भाव से परीक्षा देने के लिए प्रेरित कर रहा है।   मॉडर्न सेंटर पर उन सभी सुविधाओं को विकसित किया गया है ताकि उन्हें परीक्षा के दौरान किसी प्रकार के कठिनाइयों का सामना नहीं करना पड़े।   मौके पर उपस्थित डीपीओ नीरज कुमार, दीपक कुमार सिंह, मजिस्ट्रेट उत्पाद अधीक्षक सीमा चौरसिया तथा केंद्र अधीक्षक राजीव रंजन उर्फ अनय सिंह ने परीक्षा में सम्मिलित होने वाले छात्रों को गुलाब का फूल देकर लक्ष्य हासिल करने के लिए प्रेरित कर रहे हैं। आमतौर पर देखा जाता है की परीक्षा में शामिल होने वाले छात्र एवं छात्राएं मनोवैज्ञानिक तौर पर संकुचित रहते हैं। इस अवस्था में मॉडर्न केंद्र उनके लिए बहुत ही बेहतर साबित हो रहा है।

गांव चलो अभियान के तहत भाजपा ने किया कार्यशाला

कलेर,अरवल । प्रखंड क्षेत्र के संस्कृत विद्यालय मेहंदिया में शुक्रवार को गांव चलो अभियान के तहत भाजपा मंडल स्तरीय कार्यशाला हुई जिसकी अध्यक्षता मंडल अध्यक्ष गौरव कुमार ने किया। इस दौरान उपस्थित लोगों को अभियान की संपूर्ण जानकारी दी गई।अभियान का मुख्य उद्देश्य केंद्र सरकार की योजनाओं की जानकारी एवं मोदी सरकार की उपलब्धियां को गांव-गांव तक पहुंचाना है। इस बैठक में गांव चलो अभियान के संयोजक एवं प्रवासी का गठन किया गया।   इसके तहत बूथ समिति की बैठक, नव नियुक्त मतदाताओं से संपर्क, नमो एवं सरल ऐप डाउनलोड करवाना, भाजपा के वरिष्ठ कार्यकर्ताओं से भेंट, विद्यालय में अध्यापकों एवं छात्रों से संपर्क, अनुसूचित जनजाति मोहल्ले में लाभार्थियों से संपर्क कर लोगों को केंद्र सरकार के योजनाओं के बारे में जानकारी दिया जाएगा। कार्यशाला में उपस्थित लोगों को संबोधित करते हुए अरवल विधानसभा के पूर्व प्रत्याशी दीपक शर्मा ने कहा कि यह एक अभियान है। मंडल से लेकर बूथ स्तर के कार्यकर्ताओं को इससे जोड़ना है।भाजपा की प्राथमिकता शुरू से ही गांव का विकास है जिसको लेकर इस अभियान के तहत गांव को आगे रखा गया है।   उन्होंने कहा कि केंद्र सरकार ने लोगों के कल्याण के लिए कई योजनाएं चला रही है लेकिन गांव तक इन योजनाओं की जानकारी सभी लोगों तक नहीं पहुंच रही है। इस अभियान के तहत कार्यकर्ता गांव-गांव पहुंचेंगे और लोगों को विकास कार्यक्रमों की जानकारी उपलब्ध कराएंगे। साथ ही साथ मोदी सरकार के उपलब्धियां को भी लोगों को बताएंगे।   कार्यशाला में जिला उपाध्यक्ष आनंद चंद्रवंशी, किसान मोर्चा के जिला अध्यक्ष संतोष सिंह, आलोक शर्मा, वेंकटेश द्विवेदी, रोशन यादव, आलोक शर्मा, संतोष कुमार, अमन सिंह, राजीव लोचन, नंदलाल यादव, मिथलेश साहू, अमरकांत कुमार,वकील पासवान आदि उपस्थित थे।

विधायक ने किंजर में शहीद जगदेव प्रसाद की प्रतिमा पर किया माल्यार्पण

अरवल। अमर शहीद जगदेव प्रसाद की 102 वीं जयंती समारोह के अवसर पर, शुक्रवार को किंजर, पाली मोड़ स्थित बाबा भीमराव अंबेडकर सह अमर शहीद जगदेव प्रसाद स्मारक स्थल पर, अमर शहीद जगदेव प्रसाद के प्रतिमा पर पुष्पांजलि अर्पित करने के लिए उनके अनुयायियों का तांता लगा रहा। सबसे पहले प्रतिमा निर्माण समिति के अध्यक्ष सुरेश राम, सचिव राममोहन सिंह सहित दर्जन भर सदस्यों एवं सामाजिक कार्यकर्ताओं ने माल्यार्पण किया।   वही राजद विधायक बागी कुमार वर्मा ने कुर्था जगदेव मेला जाने के क्रम में किंजर स्मृति पार्क पहुंच कर मालायार्पण कर पुष्पांजलि अर्पित की। इस मौके पर विधायक ने सबसे पहले संविधान निर्माता बाबा साहब डॉक्टर भीमराव अंबेडकर के प्रतिमा पर भी मालायार्पण किया और बाबा साहब के प्रति श्रद्धा के दो शब्द के रूप में कहा कि बाबा भीमराव अंबेडकर देश के महापुरुषों में एक हैं आज उनके द्वारा रचित संविधान से हमारा देश चल रहा है इनका स्थान सर्वश्रेष्ठ है। इस अवसर पर राजद विधायक को रजत कार्यकर्ताओं ने जिले के सीमा प्रारंभ पर ही दर्जनों कार्यकर्ता के साथ जिंदाबाद के नारे बुलंद करते हुए फूल मालाओं से भव्य स्वागत किया। स्वागतकर्ता के रूप में राजद के युवा नेता वीरेंद्र मंडल, अश्विनी यादव, संजय यादव, चंद्रमा कुमार यादव, किंजर मुखिया प्रतिनिधि कमलेश कुमार, आदि शामिल थे।

सेवानिवृत्ति शिक्षकों और कर्मियों को दी गई विदाई

अरवल। करपी प्रखंड क्षेत्र के विभिन्न विद्यालयों एवं स्वास्थ्य केंद्र के कर्मियों के सेवानिवृत्ति करने पर विदाई समारोह का आयोजन किया गया। प्रखंड क्षेत्र के दक्षिणवारी मठिया मध्य विद्यालय में प्रधानाध्यापिका मीना कुमारी के अवकाश ग्रहण करने पर विदाई समारोह का आयोजन किया गया। अध्यक्षता शिक्षक संतोष कुमार ने किया।   इस मौके पर उपस्थित शिक्षिका अमरावती, वंदना, सत्येंद्र मोची, गीता तथा बिलवंती देवी समेत अन्य शिक्षको ने संबोधित करते हुए इनके द्वारा किए गए कार्यकाल की भूरि भूरि प्रशंसा की। लोदीपुर मध्य विद्यालय में पदस्थापित नियोजित शिक्षक अर्जुन कुमार भी सेवानिवृत हो गए।   इस मौके पर विदाई समारोह का आयोजन किया गया। अध्यक्षता मॉडर्न पब्लिक स्कूल के निदेशक आरभी सिंह ने किया। इस मौके पर शिक्षक साकेत कमल, छक्कन बीघा प्राथमिक विद्यालय के प्रधानाध्यापक मनीष कुमार निराला समेत कई लोगों ने संबोधित करते हुए कहा कि अपने कर्मठ छवि के कारण यह काफी लोकप्रिय रहे। इन्होंने प्रखंड संसाधन केंद्र में संकुल समन्वयक के पद पर भी कार्य किया।   अवकाश ग्रहण करने के बाद उपस्थित लोगों को संबोधित करते हुए उन्होंने कहा कि शिक्षा विभाग से जुड़ने के बाद सभी लोगों का स्नेह मिला है। कार्यकाल में सभी लोगों से मिलने वाले स्नेह की प्रशंसा करते हुए इन्होंने सभी लोगों को धन्यवाद ज्ञापन किया। मध्य विद्यालय सेलारपुर के प्रधानाध्यापक सदय कुमार भी सेवानिवृत हो गए। इस मौके पर भव्य समारोह का आयोजन कर विदाई दी गई ।समारोह की अध्यक्षता शिक्षक सुशील कुमार ने किया जबकि संचालन विनोद कुमार के द्वारा किया गया। उपस्थित लोगों ने उनके कार्यकाल की भूरि भूरि प्रशंसा की।   उधर करपी सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में पदस्थापित नेत्र सहायक यदुनंदन प्रसाद की सेवा निवृत्ति पर आयोजित समारोह को संबोधित करते हुए स्वास्थ्य प्रबंधक अखिलेश वर्मा ने कहा कि इन्होंने निस्वार्थ भाव से सेवा की। जब तक सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में पदस्थापित रहे नेत्र चिकित्सक नहीं रहने के बावजूद लोगों को उचित उपचार दिया ।इनके मधुर स्वभाव के कारण सभी लोग उनकी प्रशंसा करते थे। इस मौके पर एएनएम उषा सिंह समेत कई लोगों ने अपनी बातें रखी।