कलेर,अरवल । बिहार बोर्ड की इंटरमीडिएट की परीक्षा शुरू हो गई है जिला पदाधिकारी वर्षा सिंह के दिशा निर्देश पर चार परीक्षा केदो को आदर्श परीक्षा केंद्र बनाया गया है। जहां केवल लड़कियां ही परीक्षा दे रही है जिले की इकलौता मॉडर्न सेंटर फतेहपुर संडा महाविद्यालय को बनाया गया है जहां 1942 छात्राएं परीक्षा दे रही है। इस परीक्षा केंद्र को दुल्हन की तरह सजा दिया गया है।
केंद्र के मुख्य प्रवेश द्वार पर आकर्षक तोरण द्वार बनाए गए हैं इनकी सजावट किसी शादी समारोह से कम नहीं लग रहा है। मुख्य प्रवेश द्वार से परीक्षार्थियों को परीक्षा कक्ष तक पहुंचने को लेकर रेड ग्रीन कलर का कारपेट बिछाया गया है। साथ ही रोलेक्स बैलून झालर की आदर्श आकर्षक सजावट की गई है।केंद्र पर महिला पुलिस बल की तैनाती किया गया है ताकि परीक्षा के दौरान छात्राएं सहजता महसूस करें। केंद्र का साथ सजा एवं सुंदरता छात्रों को सहज एवं सकारात्मक भाव से परीक्षा देने के लिए प्रेरित कर रहा है।
मॉडर्न सेंटर पर उन सभी सुविधाओं को विकसित किया गया है ताकि उन्हें परीक्षा के दौरान किसी प्रकार के कठिनाइयों का सामना नहीं करना पड़े।
मौके पर उपस्थित डीपीओ नीरज कुमार, दीपक कुमार सिंह, मजिस्ट्रेट उत्पाद अधीक्षक सीमा चौरसिया तथा केंद्र अधीक्षक राजीव रंजन उर्फ अनय सिंह ने परीक्षा में सम्मिलित होने वाले छात्रों को गुलाब का फूल देकर लक्ष्य हासिल करने के लिए प्रेरित कर रहे हैं। आमतौर पर देखा जाता है की परीक्षा में शामिल होने वाले छात्र एवं छात्राएं मनोवैज्ञानिक तौर पर संकुचित रहते हैं। इस अवस्था में मॉडर्न केंद्र उनके लिए बहुत ही बेहतर साबित हो रहा है।