अरवल। अमर शहीद जगदेव प्रसाद की 102 वीं जयंती समारोह के अवसर पर, शुक्रवार को किंजर, पाली मोड़ स्थित बाबा भीमराव अंबेडकर सह अमर शहीद जगदेव प्रसाद स्मारक स्थल पर, अमर शहीद जगदेव प्रसाद के प्रतिमा पर पुष्पांजलि अर्पित करने के लिए उनके अनुयायियों का तांता लगा रहा। सबसे पहले प्रतिमा निर्माण समिति के अध्यक्ष सुरेश राम, सचिव राममोहन सिंह सहित दर्जन भर सदस्यों एवं सामाजिक कार्यकर्ताओं ने माल्यार्पण किया।
वही राजद विधायक बागी कुमार वर्मा ने कुर्था जगदेव मेला जाने के क्रम में किंजर स्मृति पार्क पहुंच कर मालायार्पण कर पुष्पांजलि अर्पित की। इस मौके पर विधायक ने सबसे पहले संविधान निर्माता बाबा साहब डॉक्टर भीमराव अंबेडकर के प्रतिमा पर भी मालायार्पण किया और बाबा साहब के प्रति श्रद्धा के दो शब्द के रूप में कहा कि बाबा भीमराव अंबेडकर देश के महापुरुषों में एक हैं आज उनके द्वारा रचित संविधान से हमारा देश चल रहा है इनका स्थान सर्वश्रेष्ठ है। इस अवसर पर राजद विधायक को रजत कार्यकर्ताओं ने जिले के सीमा प्रारंभ पर ही दर्जनों कार्यकर्ता के साथ जिंदाबाद के नारे बुलंद करते हुए फूल मालाओं से भव्य स्वागत किया। स्वागतकर्ता के रूप में राजद के युवा नेता वीरेंद्र मंडल, अश्विनी यादव, संजय यादव, चंद्रमा कुमार यादव, किंजर मुखिया प्रतिनिधि कमलेश कुमार, आदि शामिल थे।