अरवल । भूकम्प से संबंधित दो दिवसीय कार्यक्रम के दूसरे दिन 9वीं बटालियन एनडीआरएफ की टीम के विनय कुमार, असिस्टेंट कमान्डेट के नेतृत्व में “भूकम्प सुरक्षा से संबंधित प्रशिक्षण-सह-मॉक अभ्यास” जिला के विभिन्न स्टेकहोल्डर एवं स्कूली बच्चो के साथ सम्पन्न किया गया।
मॉक अभ्यास एवं टीम वर्क में विभिन्न विभागों के अधिकारी उपस्थित होकर आपदा के दौरान प्रत्युत्तर में किये जाने वाले कार्यों एवं दायित्वों को अभ्यास के दौरान समझा। मॉक अभ्यास एवं टीम वर्क का आयोजन उच्च माध्यमिक विद्यालय, वलिदाद कलेर में किया गया जिसमें एनडीआरएफ के 25 जवानों ने पुलिस बल, होमगार्ड, फायर ब्रिगेड, स्वास्थ्य कर्मी, इजिनियरिंग विभागों के साथ टीम वर्क में भागीदारी दिखाई।
जिला की तरफ से भवन प्रमंडल के कनिय अभियंता, ग्रामीण कार्य विभाग के सहायक अभियंता, कनिय अभियंता, पी०एच०ई०डी० के कनिय अभियता, लघु सिचाई के कनिय अभियंता, स्वास्थय विभाग, अग्निशमन पदाधिकारी, इंजिनियरिंग कॉलेज के अस्सिटेंट प्रोफेसर, वलीदाद पंचायत के मुखिया के साथ-साथ होमगार्ड के जवान, पुलिस बल, गवर्रनमेंट आई०टी०आई० के शिक्षकगण आदि उपस्थित रहे।
कार्यक्रम के दौरान आपदा में फसे लोगों को निकालने के तरीके, स्टवेल करने के तरीके, सी०पी०आर० के तरीके, चिकित्सीय सुविधा, फायर फाईटींग आदि पर मॉक अभ्यास कर उपस्थित लोगों का उन्मुखिकरण किया गया।