Bakwas News

इंटरमीडिएट परीक्षा के दौरान प्रथम पाली में 164 और द्वितीय पाली में 88 अनुपस्थित, 4 फर्जी

अरवल । इंटरमीडिएट वार्षिक (सैद्धांतिक) परीक्षा का सफल संचालन किया गया। जिले में कुल 16 परीक्षा केंद्र बनाए गए है। इंटरमीडिएट वार्षिक परीक्षा एक फरवरी 24 से प्रारंभ होकर 12 फरवरी 24 को समाप्त होगी। प्रथम पाली 9:30 पूर्वाहन से 12:45 अपराह्न तक एवं द्वितीय पाली 2 बजे अपराहन से 5:15 बजे अपराहन तक निर्धारित है।

 

प्रथम पाली में जी ए उच्च विद्यालय अरवल से कुल विद्यार्थियों की संख्या 424 के विरूद्ध 410 उपस्थित 14 अनुपस्थित, असेम्बली ऑफ गॉड विद्यालय अरवल से कुल विद्यार्थियों की संख्या 364 के विरुद्ध 358 उपस्थित 06 अनुपस्थित, बालिका उच्च विद्यालय अरवल से कुल विद्यार्थियों की संख्या 524 के विरूद्ध 517 उपस्थित 07 अनुपस्थित, एसएसएसजीएस कॉलेज अरवल से कुल विद्यार्थियों की संख्या 423 के विरूद्ध 423 उपस्थित, पायस मिशन विद्यालय से कुल विद्यार्थियों की संख्या 474 के विरुद्ध 467 उपस्थित 07 अनुपस्थित, फतेहपुर संडा कॉलेज अरवल से कुल विद्यार्थियों की संख्या 801 के विरूद्ध 796 उपस्थित 05 अनुपस्थित, उमैराबाद उच्च विद्यालय से कुल विद्यार्थियों की संख्या 642 के विरुद्ध 628 उपस्थित 14 अनुपस्थित, उच्च विद्यालय इटवा से कुल विद्यार्थियों की संख्या 698 के विरुद्ध 683 उपस्थित 15 अनुपस्थित, उच्च विद्यालय दरियापुर से कुल विद्यार्थियों की संख्या 397 के विरुद्ध 390 उपस्थित 07 अनुपस्थित, उच्च विद्यालय करपी से कूल विद्यार्थियों की संख्या 665 के विरुद्ध 648 उपस्थित 17 अनुपस्थित, उच्च विद्यालय शहर तेलपा से कुल विद्यार्थियों की संख्या 551 के विरूद्ध 541 उपस्थित 10 अनुपस्थित, उच्च विद्यालय मिर्जापुर से कुल विद्यार्थियों को संख्या 431 के विरुद्ध 427 उपस्थित 04 अनुपस्थित, उच्च विद्यालय किंजर से कुल विद्यार्थियों की संख्या 881 के विरूद्ध 867 उपस्थित 14 अनुपस्थित, एसजेएस कॉलेज कुर्या से कुल विद्यार्थियों की संख्या 1020 के विरूद्ध 999 उपस्थित 21 अनुपस्थित, उच्च विद्यालय कुर्था से कुल विद्यार्थियों की संख्या 598 के विरुद्ध 589 उपस्थित 09 अनुपस्थित, आरसीएस कॉलेज कुर्था से कुल विद्यार्थियों की संख्या 622 के विरुद्ध 608 उपस्थित 14 अनुपस्थित रहे।

Rajnish Ranjan
Author: Rajnish Ranjan

Leave a Comment