Bakwas News

परिवादियों की शिकायत को शीघ्र निष्पादन करें संबंधित पदाधिकारी- जिला पदाधिकारी

अरवल । जिला पदाधिकारी, अरवल वर्षा सिंह द्वारा जनता दरबार का आयोजन किया गया। जनता दरबार में लगभग 33 परिवादियों के फरियाद को सुना गया। परिवादियों द्वारा भूमि विवाद, बँटवारा, आवास योजना, राशन कार्ड, वृद्धावस्था पेंशन, निबंधन्, जमाबंदी रसीद, लोहिया स्वच्छ, अतिक्रमण, दुर्घटना, वन विभाग, नाली गली, व्यापार मंडल, परवरिश योजना, विद्युत विभाग, शिक्षा विभाग एवं अन्य विभागों से संबंधित मामले थे।

 

फरियादियों के आवेदन के शीघ्र निष्पादन हेतु जिला पदाधिकारी द्वारा संबंधित पदाधिकारियों को आवश्यक निदेश दिये गये। कुर्था थाना स्थित ग्राम सबलक सराय निवासी चन्दन कुमार द्वारा बताया गया कि मैं हाथ से विकलांग एवं भूमिहिन हूँ। मैंने राशन कार्ड के लिए आवेदन किया था, पर अबतक राशन कार्ड नहीं बना है। मुझे राशन कार्ड की सख्त जरूरत है। मेरा राशन कार्ड बनवाने की कृपा की जाय।

 

इस संबंध में जिला पदाधिकारी द्वारा प्रखण्ड आपूर्ति पदाधिकारी कुर्था को नियमानुसार निष्पादन हेतु निदेश दिया गया।मेहन्दिया थाना स्थित ग्राम कलंदरा निवासी रामइश्वर पंड़ित द्वारा बताया गया कि जिला लोक शिकायत निवारण पदाधिकारी के आदेश के उपरांत भी अंचलाधिकारी कलेर के द्वारा आम रास्ता से अतिक्रमण नहीं हटाया गया है। अतिक्रमण हटवाने की कृपा की जाय।

 

इस संबंध में जिला पदाधिकारी द्वारा जिला लोक शिकायत निवारण पदाधिकारी अरबल एवं अंचलाधिकारी कलेर को नियमानुसार निष्पादन हेतु निदेश दिया गया। करपी थाना स्थित ग्राम नेवना सरमस्तपुर निवासी कमलेश कुमार द्वारा बताया गया कि मेरे घर से सटे लगभग 05 फीट आगे 11 हजार हाइटेंशन बिजली का तार गुजरा है जो काफी जर्जर है।

 

लगभग दो से अधिक बार मेरे परिवार के सदस्य को झटका लग चुका है, जिससे काफी डर बना हुआ रहता है। हाइटेंशन तार हटवाने की कृपा की जाय। इस संबंध में जिला पदाधिकारी द्वारा कार्यपालक अभियंता विद्युत विभाग अरवल को जाँच कर एवं स्पष्ट प्रतिवेदन उपलब्ध कराने हेतु निदेश दिया गया इसी प्रकार अन्य मामलों को निष्पादन के लिए संबंधित पदाधिकारी को आवश्यक दिशा निर्देश दिया गया

Rajnish Ranjan
Author: Rajnish Ranjan

Leave a Comment