Bakwas News

अंतरिम बजट से आम लोगों में निराशा किसान भी मायूस- कुमार वैभव शर्मा

अरवल । अखिल भारतीय छात्र संघ के जिला अध्यक्ष कुमार वैभव शर्मा अधिवक्ता व सचिव राकेश राही संयुक्त रूप से प्रेस बयान जारी कर कहा है की देश के अंतरिम बजट ने आम छात्र नौजवानो को निराश किया। इस बजट मे रोजगार और शिक्षा को अनदेखा किया गया है तथा शिक्षा के व्यवसायिक करण करने का तेज प्रयास है। इससे गरीब बंचित छात्र को उच्च शिक्षा पाने मे पहले से भी ज्यादा मुश्किल होगी।

 

इस बजट मे रोजगार के लिये कुछ ब्यवस्थित प्रयास नही किया गया है। किसान के लिये भी इस बजट मे कुछ नही है। कृषि को लाभकारी बनाने तथा किसानो को लाभ पहुंचाने का कोई इरादा नही दिख रहा है।

 

मंहगाई कम करनेपर इस बजट मे कोई पहल नही किया गया है। तमाम सैक्टर मे विनिवेश की बात कही गई है। जिससे निजीकरण और तेजी से होगा। माननीया मंत्री ने तीन सं यूनिट बिजली फ्री करने की जो बात कही वह एक छलावा है। इसमे सोलर पैनल लगाकर अतिरिक्त बिजली पैदा करने पर यह बिजली मुफ्त होगी।

 

किसानो के उपकरण और अन्य कृषीय यंत्र पर कोई चर्चा नही है। किसानो को कृषि मूल्य और उत्पादन मे होने वाली ख़र्च पर कोई चर्चा नही है। यह बजट देश के और अंतरराष्ट्रीय बङे बङे कंपनियों के हित मे लाया गया है। यह आम जन को निराश करने वाला बजट है।

Rajnish Ranjan
Author: Rajnish Ranjan

Leave a Comment