Bakwas News

पुलिस ने 12 लीटर शराब की जप्त 500लिटर जावा महुआ नष्ट़

अरवल। होली पर्व को लेकर बड़े पैमाने पर भारी मात्रा में पुनपुन नदी के तलहट्टी में देशी महुआ मीठा से निर्मित शराब चुलाने एवं बिक्री करने की गुप्त सूचना नए एसपी राजेन्द्र कुमार भील को मिली. सूचना के आलोक में ALTF टीम गठित कर कुसरे गांव स्थित पुनपुन नदी के तलहट्टी में भारी संख्या में पुलिस बल ने छापेमारी किया. शराब के विरूद्व चलाए गए छापेमारी अभियान में पुलिस ने एक शराब भट्टी ध्वस्त किया।   वही छापेमारी में 12 लीटर देशी शराब जप्त किया गया. वही 500 लीटर जावा महुआ को विनष्ट किया गया. पुलिस को आने की भनक लगते ही शराब करोबार में लिप्त लोग भाग निकले. पुलिस के छापेमारी से शराब धंधा में लिप्त शराब माफियाओं में हड़कंप मची है।

सदर अस्पताल में बाल चिकित्सा गहण देखभाल इकाई का शुभारंभ सांसद एवं डीएम ने किया

अरवल सदर अस्पताल में बाल चिकित्सा गहन देखभाल ईकाई (PICU) का शुभारम्भ जहानाबाद सांसद चन्देश्वर प्रसाद चन्द्रवंशी, डीएम वर्षा सिंह एवं सिविल सर्जन डा० राय कमलेश्वर नाथ सहाय की गरिमामयी उपस्थिति में किया गया।कुल 20 बेड का बाल चिकित्सा गहन देखभाल ईकाई (PICU) का निर्माण बिहार मेडिकल सर्विसेज इंफ्रास्ट्रक्चयर कॉरपोरेशन लिमिटेड द्वारा किया जायेगा। जिसमें शिशु से लेकर 14 वर्ष तक के बच्चों का इलाज किया जायेगा।   इस अवसर पर विशेष कार्य पदाधिकारी राघवेन्द्र प्रताप सिंह ,जिला गोपनीय शाखा, डा० विद्याभूषण प्रसाद, ए०सी०एम०ओ०, डॉ० अरविन्द कुमार, एन०सी०डी०ओ० एवं अन्य पदाधिकारी उपस्थित थे।

विशिष्ट दत्तकग्रहण संस्थान का जिला पदाधिकारी ने किया उद्घाटन

अरवल।  जिला पदाधिकारी, अरवल वर्षा सिंह द्वारा विशिष्ट दत्तकग्रहण संस्थान, अरवल का उद्घाटन किया गया। इस दौरान जिला पदाधिकारी द्वारा विशिष्ट दत्तकग्रहण संस्थान, अरवल के संचालन हेतु चयनित अभ्यर्थियों को नियोजन पत्र भी प्रदान किया गया। समाज कल्याण विभाग, विहार, सरकार के नियंत्राधीन एवं जिला बाल संरक्षण इकाई, अरवल के द्वारा सैनिक भवन, प्रथम तल्ला, सैदपुर धावा, गोदानी सिंह कॉलेज रोड, अरवल में विशिष्ट दत्तकग्रहण संस्थान का संचालन प्रारंभ किया गया है, जिसे जिला पदाधिकारी द्वारा एक अच्छा सामाजिक पहल बताया गया।   इस मौके पर सहायक निदेशक, जिला बाल संरक्षण इकाई, अरवल द्वारा यह जानकारी दी गई कि इस संस्थान में 0-6 आयु वर्ग के अनाथ, परित्यक्त एवं विषम परिस्थितियों में पाये गये बच्चों का आवासन एव उचित देखभाल किया जायेगा एवं निर्धारित प्रक्रिया के पूर्ण होने के उपरांत उन्हें उनके अभिभावकों अथवा दत्तग्रहण विनियमन, 2022 में निहित प्रावधानों के आलोक में सुयोग्य दत्तकग्राही माता-पिता को गोद दिया जायेगा। जिला पदाधिकारी द्वारा नव नियोजित कर्मियों को ईमानदारी, निष्ठापूर्वक एवं निःस्वार्थ भाव से कार्य करने हेतु निदेशित किया गया।   कार्यक्रम में उपस्थित जिला बाल संरक्षण इकाई के सहायक निदेशक, बाल संरक्षण पदाधिकारी, अधीक्षक एवं अन्य कर्मियों को जिला पदाधिकारी द्वारा यह निदेश दिया गया कि दत्तकग्रहण प्रक्रिया की जानकारी आमजन को देने के निमित इसका व्यापक प्रचार-प्रसार किया जाय एवं वैसे दंपत्ति जो कि बच्चा गोद लेने को इच्छुक हो का पंजीकरण निर्धारित पोर्टल पर करवाने में अपेक्षित सहयोग प्रदान करें।   इस अवसर पर जिला पंचायती राज पदाधिकारी, जिला सूचना एवं जनसंपर्क पदाधिकारी, वरीय कोषागार पदाधिकारी, सहायक कोषागार पदाधिकारी, जिला मतस्य पदाधिकारी, बाल संरक्षण पदाधिकारी, अधीक्षक, विधि-सह-परिवीक्षा अधिकारी, जिला बाल संरक्षण इकाई के अन्य कर्मियों के साथ-साथ मिडिया कर्मी एवं अन्य उपस्थित थे।

अन्तर्राष्ट्रीय महिला दिवस पर अल्पावास गृह प्रमुख के द्वारा जिला पदाधिकारी को अंग वस्त्र देकर किया गया सम्मानित

अरवल। सखी वन स्टॉप सेन्टर द्वारा अन्तर्राष्ट्रीय महिला दिवस कार्यक्रम आयोजन किया गया। इस अवसर पर सखी वन स्टॉप सेन्टर द्वारा जिला पदाधिकारी वर्षा सिंह को विशेष रूप से सम्मानित किया गया। उक्त कार्यक्रम में परिहार सेवा संस्थान की प्रमुख प्रज्ञा भारती के द्वारा जिला पदाधिकारी को अंग वस्त्र देकर सम्मानित किया गया। साथ ही महिला दिवस की शुभकामनाएँ भी दी गई। कार्यक्रम के दौरान जिला पदाधिकारी द्वारा सर्वप्रथम जिले की महिलाओं को अन्तर्राष्ट्रीय महिला दिवस की बधाईयाँ व शुभकामनाएँ दी गई। इस दौरान उन्होंने वहाँ उपस्थित सभी महिलाओं को अपने आप को मजबूत बनाने एवं आगे बढ़ने के लिए प्रोत्साहित किया। साथ ही सभी को संबोधित करते हुए अपने सर्वांगीन विकास के लिए उत्साह वर्धन भी किया।   उनके द्वारा बताया गया कि महिलाओं को विकसित एवं स्वाबलंबित बनाने के लिए जिला पदाधिकारी सदैव तत्पर रहेंगी। महिलाएँ किसी भी मामलें में पुरूषों से कम नहीं होती है। अपने आप को कभी भी कमतर ना समझें। आजकल देश के प्रत्येक कार्यों एवं विभागों में महिलाएँ पुरूषों से आगे निकल रही हैं। इसलिए अपने आप पर भरोस रखते हुए प्रत्येक कार्यों में अपनी भागीदारी व विकास को सुनिश्चित करें। मौके पर वन स्टॉप सेन्टर, अल्पावास गृह अरवल के सभी पदाधिकारी व कर्मी उपस्थित रहे।

ट्रक और कंटेनर के बीच हुई भीषण टक्कर, ट्रक चालक की मौत

अरवल जिले के नगर थाना क्षेत्र के राष्ट्रीय राजमार्ग 139 के समीप देर रात्रि कंटेनर और ट्रक के बीच हुई भीषण टक्कर ट्रक चालक की मौत । जानकारी के मुताबिक ट्रक चालक पटना की ओर जा रहा था और कंटेनर औरंगाबाद की ओर जा रही थी इसी बीच दोनों गाड़ियों की बीच भीषण टक्कर हो गई। स्थानीय लोगों ने दोनों चालकों को सदर अस्पताल में इलाज के लिए भर्ती कराया। इलाज के दौरान सदर अस्पताल में चालक की मौत हो गई। मृतक की पहचान नालंदा जिले के विकास कुमार के रुप की गई है वही घायल कंटेनर चालक दिलीप कुमार कि पहचान बलिया का रहने वाला बताया जाता है| गंभीर स्थिति को देखते हुए कंटेनर चालक को पीएमसीएच रेफर कर दिया गया है।   इसके अलावा कंटेनर के खलासी को गंभीर चोट लगी है। जिसका इलाज सदर अस्पताल में ही कि जा रहीं हैं|हालांकि टक्कर इतना जबरदस्त था कि थोड़ा देर के लिए अफरा- तफरी का माहौल कायम हो गया | राष्ट्रीय राजमार्ग 139 पर थोड़ा देर के लिए जाम लग गई| स्थानीय पुलिस प्रशासन की मदद से दोनों गाड़ी को साइड में हटाकर आवागमन सुचारू रूप से चालु करवाया गया |

वेयरहाउस का जिला पदाधिकारी ने किया निरीक्षण

अरवल । भारतीय निर्वाचन आयोग, नई दिल्ली के दिशा निर्देश में प्रतिमाह इवीएम वीवीपैट का मासिक निरीक्षण किया जाता है। इसी क्रम में आज जिला पदाधिकारी -सह- जिला निर्वाचन पदाधिकारी अरवल श्रीमती वर्षा सिंह द्वारा इवीएम वीवीपैट वेयर हाउस का मासिक आतरिक निरीक्षण किया गया। जिसमें पुलिस अधीक्षक, जिला उप निर्वाचन पदाधिकारी, अनुमंडल पदाधिकारी के साथ-साथ सभी मान्यता प्राप्त दल के राजनीतिक प्रतिनिधि उपस्थित थे। सभी के समक्ष इवीएम, वीवीपैट वेयर हाउस का निरीक्षण कार्य संपन्न किया गया एवं वेयर हाउस की सारी प्रक्रियाएँ पूर्ण की गई। वेयर हाउस का सीसीटीवी, सुरक्षा बल, फायर एक्सटिंग्यूशर आदि विभिन्न प्रकार के सुविधाओं को सही पाया गया। निरीक्षण के दौरान सभी राजनीतिक दल के प्रतिनिधि संतुष्ट पाये गये।

लोक अदालत में एक करोड़ पच्चास लाख का किया गया सेटलमेन्ट

अरवल । बालसा के निर्देशानुसार जिला विधिक सेवा प्राधिकार जहानाबाद के तत्वाधान में व्यवहार न्यायालय अरवल के परिसर में राष्ट्रीय लोक अदालत का आयोजन किया गया जिसमे कुल 536 मुकदमों का निष्पादन आपसी समझौते के आधार पर किया गया। राष्ट्रीय लोक अदालत मे 67 आपराधिक सुलहनीय वादों का निष्पादन आपसी सुलह के आधार पर किया गया। वही बैंक ऋण से संबंधित 462 मामलो का निष्पादन किया गया जिसमे कुल एक करोड पचास लाख एकतालीस हजार आठ सौ तेईस रूपये का सेटलमेंट हुआ, जिसके बदले में नीनानबे लाख एकतालिस हजार तीन सौ ऊन्नीस रूपये की रिकभरी की गयी।बीएस एन एल केसात मुकदमे मे7355 रू की रिकभरी की गई। लोक अदालत मे मुकदमे का त्वरित निष्पादन के लिए चार पीठ का गठन किया गया था। प्रथम पीठ मे मुख्य न्यायिक दण्डाधिकारी विशाल कुमार पीठासीन न्यायिक पदाधिकारी एवं रामजन्म सिंह पैनल अधिवक्ता,द्वितीय पीठ मे सबजज प्रथम बिभूति भूषण पीठासीन न्यायिक पदाधिकारी एवं नन्द किशोर शर्मा पैनल अधिवक्ता एवं तृतीय पीठ में मनोज कुमार अनुमण्डलीय न्यायिक दण्डाधिकारी,पीठासीन न्यायिक पदाधिकारी एवं दीनानाथ रजक पैनल अधिवक्ता,चतुर्थ पीठ मे मुन्सीफ ईश्वर चन्द्र अकेला पीठासीन न्यायिक पदाधिकारी एवं विनोद कुमार पैनल अधिवक्ता के रूप मे मुकदमों का निष्पादन किये।   इस अवसर पर न्यायालय कर्मी अभिमन्यू कुमार ,गौतम कुमार सहित अन्य कर्मी एवं पी एल भी मुकदमो को त्वरित निष्पादन मे सहयोग किए।

100 लीटर विदेशी शराब के साथ कारोबारी गिरफ्तार

अरवल। होली और लोकसभा चनाव को लेकर शराब के खिलाफ चलाया जा रहे विशेष अभियान के तहत उत्पाद विभाग की पुलिस ने भारी मात्रा में विदेशी शराब बरामद किया है। इस संबंध में उत्पाद दरोगा मो० इरशाद अंसारी ने जानकारी देते हुए बताया कि गुप्त सूचना प्राप्त हई थी कि करपी थाना क्षेत्र के गद्दोपुर गांव में किराना दुकान की आड़ में  विदेशी शराब का धंधा किया जा रहा है।   सूचना के उपरांत उत्पाद विभाग विशेष टीम गठित कर गांव में छापेमारी किया। इस दौरान गद्दोपुर गांव निवासी जुगल शर्मा के घर की तलाशी ली गई। तलाशी के क्रम में घर के दलान से भूसे में छिपाए कर रखें गए अलग-अलग ब्रांड के 100 लीटर विदेशी शराब की बरामद की गई है। गिरफ्तार शराब कारोबारी पर बिहार मद निषेध और उत्पाद संशोधित अधिनियम के तहत मामला दर्ज करते हुए उसे जहानाबाद जेल भेज दिया गया। पूछताछ के क्रम में जानकारी मिली कि हरियाणा तथा झारखंड से शराब मंगा कर अपने इलाके में दुकान की आड़ में बेचा करता था। पुलिस विशेष टीम गठित कर कई महीनो से विदेशी शराब का धंधा करने वाले जुगल शर्मा को गिरफ्तार किया हैं|

बेवजह छात्रों की पिटाई पर ग्रामीणों ने जमकर किया हंगामा

कलेर,अरवल | आधुनिकता की इस दौर में भी छुआ-छूत की स्थिति कायम है। ताजा मामला कलेर प्रखंड के बख्तर प्राथमिक विद्यालय से निकल कर आक रही है। जहां छुआछूत के बाद ग्रामीणों का आक्रोष भड़का। शनिवार को छुट्टी के दौरान ग्रामीणों ने जमकर हंगामा किया। विद्यालय के प्रधानाचार्य और एक शिक्षिका को बंधक बना लिया । घटना की जानकारी मिलते ही मौके पर पहुंची मेंहनदिया थाने की पुलिस ने ग्रामीणों को समझा बूझकर मामले को शांत कराया और विद्यालय के प्रधानाचार्य और शिक्षिका को विद्यालय का ताला खुलवाकर ग्रामीणों के चंगुल से बाहर निकाल।प्रधानाचार्य द्वारा पिटाई किए गए छात्रों को अस्पताल में भर्ती करने के लिए मौके पर एंबुलेंस को बुलाया गया। थानाध्यक्ष राहुल अभिषेक के द्वारा सभी बच्चों को एंबुलेंस के जरिए कलेर प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र में इलाज के लिए भर्ती कराया गया। परिजनों ने आरोप लगाया कि विद्यालय के प्रधानाचार्य के द्वारा छुआछूत और भेदभाव किया जाता है।   2 दिन पूर्व जिला प्रशासन की जांच टीम विद्यालय की जांच करने पहुंची थी। बच्चों ने विद्यालय में घठिया भोजन और अंडा ना देने की शिकायत की थी। जिसके बाद विद्यालय के प्रधानाचार्य अन्नपूर्णा कुमारी के द्वारा बच्चों के साथ मारपीट की गई। इधर विद्यालय के प्रधानाचार्य अन्नपूर्णा कुमारी ने बताया कि बच्चों को डांट फटकार लगा रही थी तभी रसोईया के द्वारा बच्चों के मारपीट किए जाने का परिजनों से शिकायत की। इसके बाद बच्चों के परिजन विद्यालय पहुंचे और स्कूल में बंधक बनाकर मारपीट करने लगे। वही इस मामले को लेकर जिला शिक्षा पदाधिकारी बिंदु कुमारी ने बताया कि मामला संज्ञान में आया है और जांच टीम गठित कर दी गई है। जांच के बाद ही आगे की कार्रवाई की जाएगी।

सद्भावना सरोवर तालाब जीर्णाेद्वारा निर्माण कार्य का किया गया शिलान्यास

अरवल। नगर परिषद क्षेत्र अंतर्गत रोजापर वार्ड नंबर 11 में जिला पदाधिकारी वर्षा सिंह की अध्यक्षता में सद्भावना सरोवर तालाब का जीर्णोद्वार कार्य का शिलान्यास किया गया। सद्भावना सरोवर तालाब का निर्माण कार्य जल्द ही पूरा कर लिया जाएगा।   सद्भावना तालाब का जीर्णोद्वार हो जाने पर वार्ड नंबर 11 की जनता को छठ पूजा करने मोथा या जनकपुर धाम जाना पड़ता था। वार्ड नंबर 11 की जनता को छठ पूजा करने दूर नहीं जाना पड़ेगा । 14 लाख 90हजार की लगत से  बन रहे सद्भावना सरोवर तालाब की उद्घाटन जिला पदाधिकारी अरवल वर्षा सिंह, नगर परिषद अध्यक्ष श्रीमती साधना कुमारी, उपाध्यक्ष जमीला खातून, कार्यपालक पदाधिकारी नगर परिषद अरवल श्री दिनेश पूरी , नगर परिषद अध्यक्ष रमाकांत शर्मा एवं नगर परिषद उपाध्यक्ष शाह फराज के अन्यलोग भी उपस्थित थे।