अरवल। नगर परिषद क्षेत्र अंतर्गत रोजापर वार्ड नंबर 11 में जिला पदाधिकारी वर्षा सिंह की अध्यक्षता में सद्भावना सरोवर तालाब का जीर्णोद्वार कार्य का शिलान्यास किया गया। सद्भावना सरोवर तालाब का निर्माण कार्य जल्द ही पूरा कर लिया जाएगा।
सद्भावना तालाब का जीर्णोद्वार हो जाने पर वार्ड नंबर 11 की जनता को छठ पूजा करने मोथा या जनकपुर धाम जाना पड़ता था। वार्ड नंबर 11 की जनता को छठ पूजा करने दूर नहीं जाना पड़ेगा । 14 लाख 90हजार की लगत से बन रहे सद्भावना सरोवर तालाब की उद्घाटन जिला पदाधिकारी अरवल वर्षा सिंह, नगर परिषद अध्यक्ष श्रीमती साधना कुमारी, उपाध्यक्ष जमीला खातून, कार्यपालक पदाधिकारी नगर परिषद अरवल श्री दिनेश पूरी , नगर परिषद अध्यक्ष रमाकांत शर्मा एवं नगर परिषद उपाध्यक्ष शाह फराज के अन्यलोग भी उपस्थित थे।