Bakwas News

जिलाधिकारी ने दलबल के साथ पालनघर का किया निरीक्षण

अरवल जिला पदाधिकारी श्री मती वर्षा सिंह के द्वारा समाहरणालय परिसर अन्तर्गत वन स्टॉप सेन्टर, भवन के भू-तल पर तैयार हो रहे पालनाघर का निरीक्षण किया गया। निरीक्षण के क्रम में उनके द्वारा कई आवश्यक निर्देश दिये गये। साथ हीं यह भी बताया गया कि जल्द हीं विभागीय निदेशानुसार पालनाघर का शुभारंभ किया जायेगा, जिसमें समाहरणालय, परिसर अन्तर्गत कार्यरत महिला पदाधिकारी / कर्मी अपने 06 वर्ष तक के बच्चों को कार्य अवधि में पालनाघर में रख सकते है।   जिला पदाधिकारी द्वारा यह भी निदेशित किया या कि जल्द से जल्द समाहरणालय परिसर अर्न्तगत कार्यरत पदाधिकारी / कर्मियों के बच्चों की सूची तैयार कर ली जाय |निरीक्षण के क्रम में उप विकास आयुक्त, अरवल, कार्यपालक पदाधिकारी नगर परिषद्, अरवल, जिला प्रोग्राम पदाधिकारी, अरवल, एवं अन्य पदाधिकारी उपस्थित थे।

बख्तर विद्यालय के प्रभारी प्रधानाध्यापिका पर कठोर कानूनी कारवाई की जाय: सत्येन्द्र रंजन

अरवल। जिले के कलेर प्रखंड अंतर्गत बख्तर प्राथमिक विद्यालय के प्रभारी प्रधानाध्यापिका अन्नपूर्णा कुमारी एवं उनके पुत्र हरिओम उर्फ मानस के द्वारा छात्रों को पिटाई , जाति सूचक शब्दों का उच्चारण एवं छुआछूत व्यवहार किये जाने की घटना को प्रकाश में आने के उपरांत ज़िला लोक जनशक्ति पार्टी रामविलास के जिलाध्यक्ष सत्येन्द्र रंजन ने कड़ी प्रतिक्रिया करते हुए कहा कि बख्तर प्राथमिक विद्यालय के प्रभारी प्रधानाध्यापिका के द्वारा किये जाने की घटना निंदनीय एवं दुर्भाग्यपूर्ण है।   इसकी जितनी भी निंदा किया जाय वह कम होगा । उन्होंने ज़िलापदाधिकारी वर्षा सिंह एवं पुलिस अधीक्षक राजेन्द्र कुमार भील से मांग करते हुए कहा कि इस घटना की उच्च स्तरीय समिति से जांच कराकर दोषी प्रभारी प्रधानाध्यपिका अन्नपूर्णा कुमारी एवं उनके पुत्र हरिओम पर कठोर कानूनी कारवाई करते हुये अविलम्ब बर्खास्त किया जाये l

जिला पदधिकारी के द्वारा चापाकल मरम्मती दस्तादल को हरी झंडी दिखा कर किया रवाना

अरवल । जिला पदाधिकारी वर्षा सिह के द्वारा अरवल जिले के सभी पाँच प्रखंडों में सार्वजनिक स्थानों पर बंद पड़े चापाकलों की मरम्मती करने से संबंधित मरम्मत वाहन (सह कारीगर) को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया गया। यह वाहन प्रचार के साथ-साथ वाहन में मौजुद कारीगरों द्वारा बंद पड़े चापाकलों की मरम्मती का कार्य भी करेगा। बंद पड़े चापाकलों की मरम्मती हेतु सूचना अरवल जिला के पी०एच०ई०डी० कंट्रॉल रूम के फोन नं० 06337229306 पर एवं सहायक अभियंता, लोक स्वा० अवर प्रमंडल, अरवल एवं कलेर के मोबाईल न०- 970937585 एवं करपी के मोबाईल न० 9651974605 पर दिया जा सकता है।   इसके साथ ही कनीय अभियंताओं, लोक स्वास्थ्य प्रशाखा से संपर्क हेतुः प्रखंड अरवल के मोबाईल न० 8210468852, कलेर एवं कुर्था के मोबाईल न० 8789424164, 8340029705 क्रमशः, करपी मोबाईल न० 9234974764 एवं वंशी मोबाईल न० -8340629705 पर चापाकल मरम्मती हेतु सूचना दिया जा सकता है।इस मौके पर कार्यपालक अभियंता, लोक स्वास्थ्य प्रमंडल, विशेष कार्य पदाधिकारी, सहायक अभियंता लोक स्वास्थ्य प्रमंडल, अरवल, कलेर एवं करपी के साथ सभी कनीय अभियंता उपस्थित रहे।

जिला पदाधिकारी के द्वारा चयनित विकास मित्रों को नियुक्ति पत्र दिया गया

अरवल। जिला पदाधिकारी वर्षा सिह की अध्यक्षता में अरवल प्रखंड के सोनवर्षा पंचायत, करपी प्रखंड के पुरैनिया शेखा पंचायत एवं कुर्था प्रखंड के अहमदपुर हरना पंचायत के रिक्त विकास मित्रों के पदों के विरूद्ध चयनित विकास मित्रों को नियुक्ति पत्र वितरित किया गया।   इस दौरान जिला कल्याण पदाधिकारी, विशेष कार्य पदाधिकारी, अनुमंडल पदाधिकारी, जिला जन सम्पर्क पदाधिकारी, अनुमंडल कल्याण पदाधिकारी उपस्थित रहे।

पुलिस ने छापेमारी कर एक शराब तस्कर को किया गिरफ्तार

अरवल । उत्पाद विभाग की पुलिस ने जिला मुख्यालय के 9 नंबर पुल के समीप से रिकेश कुमार को देसी शराब के साथ गिरफ्तार किया है। प्रभारी थाना अध्यक्ष ने बताया कि रिकेश कुमार मोटरसाइकिल पर 30 लीटर देसी शराब लेकर अपने डांगरा आहर गांव की ओर जा रहा था, तभी उसे जांच के दौरान पकड़ा गया है। उसके पास से एक बाइक भी बरामद हुई है। दूसरी ओर रूपसागर बीघा गांव के समीप से 30 लीटर देसी शराब बरामद हुई है।   हालांकि उत्पाद विभाग की पुलिस को देखते ही शराब तस्कर भाग गया। उत्पाद विभाग के अधिकारियों ने बताया कि होली के त्योहार को लेकर शराब की तस्करी पर विशेष नजर रखी जा रही है। जांच पड़ताल का दायरा भी बढ़ाया गया है। जिसके कारण लगातार सफलता मिल रही है।

हटाए गए प्राथमिक विद्यालय बख्तर के प्रधानाध्यापिका

कलेर प्रखंड क्षेत्र के प्राथमिक विद्यालय बख्तर का जिला साधन सेवी मध्याह्न भोजन मिथिलेश शर्मा के द्वारा निरीक्षण किया गया। कुछ दिन पहले यहां मध्याह्न भोजन को लेकर विवाद उत्पन्न हो गया था। जिसके कारण प्रधानाध्यापिका अन्नपूर्णा देवी और उनके बेटे हरिओम उर्फ मनसके  द्वारा विद्यालय में पढ़ने वाले छात्रों को बेरहमी तरह पिटा गया था। इसके चलते विद्यालय में विवाद काफी बढ़ गया था। दलित छात्रों से साथ जाति सुचक का उच्चारण एवं छुआ-छूत व्यवहार किया जाता था।   आज मिथिलेश शर्मा के द्वारा जांच किया गया और जांच प्रतिवेदन जिला शिक्षा पदाधिकारी को दिया गया। जिला शिक्षा पदाधिकारी ने त्वरित कार्रवाई करते हुए प्रधानाध्यापिका अन्नपूर्णा देवी को पद से हटाते हुए शिक्षिका माधुरी कुमारी को 24 घंटे के अन्दर विद्यालय का सम्पूर्ण प्रभार दिए जाने का आदेश जारी किया।

फतेहपुर संडा महाविद्यालय में दो प्रिंसिपल के तकरार में अधर में फंसा छात्रों का भविष्य

अरवल । फतेहपुर संडा महाविद्यालय में दो प्रिंसिपल और बच्चों के भविष्य के साथ खिलवाड़ का मामला सामने आया है। मामला अरवल जिले के सदर थाना क्षेत्र अंतर्गत फतेहपुर संडा महाविद्यालय का है। जहां विद्यालय में तैनात दो प्रिंसिपल अपने-अपने लोगों के जरिए छात्रों को स्नातक पार्ट वन की परीक्षा का फॉर्म भरवाया था। एक प्रिंसिपल शिशु प्रियदर्शिनी गुट के 1217 बच्चों को स्नातक परीक्षा का एडमिट कार्ड मिल गया। वहीं दूसरे प्रिंसिपल महेंद्र प्रसाद सिंह के गुट के 150 से अधिक बच्चों को एडमिट कार्ड नहीं मिला। जिसके बाद गुस्साए छात्रों ने पटना औरंगाबाद राष्ट्रीय राजमार्ग 139 पर जाम लगाकर जमकर हंगामा किया।   मौके पर सदर थाने की पुलिस पहुंची और छात्रों को समझने की कोशिश की लेकिन छात्रों ने पुलिस प्रशासन के खिलाफ जमकर नरबाजी की और सड़क से हटने का नाम नहीं लिया। छात्रों ने जिला शिक्षा पदाधिकारी से एडमिट कार्ड की मांग को लेकर काफी देर तक अड़े रहे। इधर छात्रों का कहना है कि 12 मार्च से उनकी परीक्षा शुरू हो गई है। लेकिन एडमिट कार्ड उन्हें नहीं मिला है। इस मामले की जानकारी लेने जिला शिक्षा पदाधिकारी बिंदु कुमारी विद्यालय पहुंची तो यह जानकर हैरान हो गई की एक ही विद्यालय में दो प्रिंसिपल हैं। दो प्रिंसिपल होने की वजह से बच्चों का एडमिट कार्ड नहीं आ पाया है।

महिला दिवस एवं पोषण पखवाड़ा का शुभारंभ डीएम द्वारा किया गया

अरवल। जिला पदाधिकारी वर्षा सिंह के द्वारा अंतर्राष्ट्रीय महिला दिवस एवं पोषण पखवाड़ा 2024 का शुभारंभ अरवल इंदौर स्टेडियम में किया गया |जिला पदाधिकारी वर्षा सिंह एवं एडीएम डॉ अनूपमा कुमारी एवं उप विकास आयुक्त रविंद्र कुमार एवं सिविल सर्जन डॉक्टर कमलेश्वर नाथ सहाय एवं जिला परिवहन पदाधिकारी राघवेंद्र प्रताप सिंह एवं अन्य पदाधिकारी के द्वारा दीप प्रज्वलित करके उद्घाटन किया गया ।   कार्यक्रम में नुक्कड़ नाटक के माध्यम से पोषण संदेश एवं बेटी बचाओ एवं बेटी पढ़ाओ के संबंधित प्रस्तुति की गई |परियोजनाओं के द्वारा लगाए गए पोषण स्टॉल (मिलेट रेसिपी) प्रतियोगिता रंगोली कार्यक्रम का जिला पदाधिकारी वर्षा सिंह के द्वारा निरीक्षण किया गया|कार्यक्रम में उपस्थित दिनेश पुरी दिलीप कुमार देव ज्योति जावेद सलीम संतोष कुमार एवं अन्य लोग उपस्थित थे।

फुटबॉल मैच में स्थानीय प्रतिनिधियों की अनुपस्थिति बना चर्चा का विषय, शामिल नहीं होना आयोजन समिति पर प्रश्न चिन्ह खड़ा करता है

अरवल। करपी प्रखंड क्षेत्र के शहर तेलपा स्थित भागवत उच्च विद्यालय के स्टेडियम में आयोजित महिला फुटबॉल मैच जिसमें उत्तर प्रदेश एवं झारखंड कि महिला टीम के बीच मुख्य रूप से मुकाबला हुआ ! फुटबॉल मैच शहर तेलपा की धरती पर आयोजन किया गया था इस कार्यक्रम में स्थानीय प्रतिनिधियों की कोई उपस्थिति नहीं रही ! पंचायत के मुखिया शोला देवी मुखिया प्रतिनिधि सुरंजन यादव पूर्व मुखिया नंदकिशोर प्रसाद सामाजिक कार्यकर्ता एवं राजद के पुराने सहयोगी कृष्ण यादव सहित तमाम वैसे सामाजिक लोग जो कहीं ना कहीं राजनीति के सबसे निचली पायदान पर रहकर राजनीतिक पार्टी एंव आम जनमानस की सेवा करते रहे हैं इन तमाम लोगों को इस कार्यक्रम से अलग रखा जाना पूरे क्षेत्र में एक चर्चा का विषय बना है ।   शहर तेलपा बाजार में चौक चौराहा पर इस बात की चर्चा चल रही थी कि आखिर इस फुटबॉल मैच को राजनीति से कैसे जोड़ दिया गया !जहां खेल सामाजिक सौहार्द को बढ़ाने का माध्यम है वही इस सामाजिक सौहार्द के बीच सामाजिक लोगों की भागीदारी न होना कहीं न कहीं इस कार्यक्रम के आयोजन समिति पर प्रश्न चिन्ह खड़ा करता है !इसलिए बाजार के दर्जनों कार्यकर्ताओं ने नाम न छापने की शर्त पर कहा कि इस तरह से खेल के अंदर गुटबाजी किया जाना बहुत दुखद विषय है जो सामाजिक व्यवस्था को कमजोर करता है।

अपराध निवारण गोष्ठी को लेकर एसपी ने सभी पुलिस पदाधिकारियों के साथ किया बैठक

अरवल। एसपी राजेन्द्र कुमार भील के द्धारा अपने कार्यलय में सभी पुलिस पदाधिकारियों के साथ अपराध निवारण गोष्ठी आयोजित किया गया| एसपी ने उपस्थित सभी थानाध्यक्ष , पुलिस पदाधिकारियों को निर्देश देते हुए कहा कि थाना पर आने वाले पीड़ितों से अच्छा व्यवहार करें ,तथा उनकी परेशानियों को गंभीरता से लेकर उसके तत्क्षण निवारण का प्रयास करें। उनहोंने कहा कि अपराधियों पर शिकंजा कसने हेतु रात्रि गश्ती को तेज किया जाए।   चोरी, लुट, डकैती, वाहन चोरी सहित लंबित कांडों के निष्पादन में तेजी लाया जाए | इस मौके पर डीसपी कृति कमल, परासी थानाध्यक्ष पवन कुमार, मेहन्दिया थानाध्यक्ष राहुल अभिषेक, करपी थानाध्यक्ष उमेश राम सभी थानाध्यक्ष के अलावे इंसपेक्टर मौजूद थे।