अरवल। जिले के कलेर प्रखंड अंतर्गत बख्तर प्राथमिक विद्यालय के प्रभारी प्रधानाध्यापिका अन्नपूर्णा कुमारी एवं उनके पुत्र हरिओम उर्फ मानस के द्वारा छात्रों को पिटाई , जाति सूचक शब्दों का उच्चारण एवं छुआछूत व्यवहार किये जाने की घटना को प्रकाश में आने के उपरांत ज़िला लोक जनशक्ति पार्टी रामविलास के जिलाध्यक्ष सत्येन्द्र रंजन ने कड़ी प्रतिक्रिया करते हुए कहा कि बख्तर प्राथमिक विद्यालय के प्रभारी प्रधानाध्यापिका के द्वारा किये जाने की घटना निंदनीय एवं दुर्भाग्यपूर्ण है।
इसकी जितनी भी निंदा किया जाय वह कम होगा । उन्होंने ज़िलापदाधिकारी वर्षा सिंह एवं पुलिस अधीक्षक राजेन्द्र कुमार भील से मांग करते हुए कहा कि इस घटना की उच्च स्तरीय समिति से जांच कराकर दोषी प्रभारी प्रधानाध्यपिका अन्नपूर्णा कुमारी एवं उनके पुत्र हरिओम पर कठोर कानूनी कारवाई करते हुये अविलम्ब बर्खास्त किया जाये l